जोधपुर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी फरार
जोधपुर के डांगियावास में रहने वाला एक मुल्जिम सोमवार रात दो बजे के आस पास चित्तौडग़ढ़ थानाधिकारी के कार्यालय से हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया। इसकी तलाश के लिए जोधपुर रेंज में देर रात नाकाबंदी की गई, लेकिन मंगलवार दोपहर तक उसका सुराग नहीं लगा।
डांगियावास पुलिस ने उसके घर पर भी दबिश दी। चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था और उससे संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के धायलों की ढाणी में रहने वाले शंकरलाल पुत्र गोकलराम विश्नोई को चित्तौडग़ढ़़ के रासनी थाना पुलिस ने पिछले दिनों मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
वह जेल में भी था। यहां से उसे मादक पदार्थ तस्करी के एक अन्य प्रकरण में चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में लिया था।
सोमवार रात चित्तौडग़ढ़ पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची थी। पुलिस थाने में हवालात नहीं होने पर थानाधिकारी गोपालसागर ने उसे अपने कार्यालय में ही एक टेबल पर हथकड़ी लगाकर सुला दिया। रात दो बजे के आस पास उसकी फरारी की जानकारी पुलिस को हुई। इस पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।
पुलिस ने बताया कि वह थानाधिकारी कार्यालय की टेबल से हथकड़ी को तोड़कर फरार हुआ है। इधर आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही जोधपुर रेंज की पुलिस को सूचित किया गया। डांगियावास में उसकी रहवासीय ढाणी पर भी पुलिस ने मंगलवार अल सुबह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस के आलाधिकारी चित्तौडग़ढ़ थाने में मौजूद थे और मुआयना कर रहे थे। फरार आरोपी शंकरलाल का पता नहीं लग पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें