शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

बाड़मेर।कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर।कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर। प्रार्थी रुपचन्द पुत्र हरचन्दराम खारवाल निवासी सुमेर गौशाला के पीछे, लक्ष्मीपुरा बाड़मेर ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि दिनांक 22.9.2015 को मेरा पुत्र राकेश अपने दोनों दोस्त मांगीलाल व राजु तीनों मोटर साईकिल से रवाना होकर साभरा माता मन्दिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि बागुण्डी सरहद में सामने से आरहे वाहन नम्बर आरजे. 04 जीबी 1859 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससें मोटर साईकिल पर सवार राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तथा मांगीलाल व राजु घायल हो गये।

ज्ञापन में प्रार्थी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना पचपदरा में पेश करने पर सी0आर0 183/2015 दर्ज की जाकर अनुसंधान गंगाराम दूधवा चैकी को सुपुर्द की गई। वाहन मालिक द्वारा आनाकानी की जा रही है। कि दुर्घटना उसके वाहन से नहीं हुई है तथा वाहन मालिक अनुसंधान अधिकारी पर अनुचित दबाव देकर मामले को रफा-दफा करवाने पर आमादा है। जबकि उक्त दुर्घटना के दो एडवोकेट चश्मदीद गवाह है तथा अनुसंधान अधिकारी द्वारा उक्त गवाहान की साक्ष्य भी ली जा चुकी है जिन्होंने अपनी साक्ष्य में उक्त घटना की ताईद की है।

प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक  से थानाधिकारी पचपदरा व उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी को मामले में उचित कानूनी कार्यवाही कर दोषी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का निवेदन किया है।

खोखसर की गीता और कमला राज्य स्तरीय एथलेटिक में चार सौ एंव छः सौ मीटर के फाइनल में पहुंची



खोखसर की गीता और कमला राज्य स्तरीय एथलेटिक में चार सौ एंव छः सौ मीटर के फाइनल में पहुंची



जगदीश सैन पनावड़ा
बायतु । उपखण्ड की गिड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणो की ढाणी खोखसर पूर्व की बालिकाएं एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर की जीत के बाद 60 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजलदेसर चुरू में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं ।

इन दिनों चुरू जिले की राजलदेसर में चल रही 60 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । दल प्रभारी मानाराम सारण ने बताया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणों कि ढाणी खोखसर पूर्व की छात्रा गीता चौधरी चार सौ मीटर और कमला चौधरी ने छः सौ मीटर दौड़ के फाइनल में पहुँचने में सफलता हासिल की हैं ।

बालोतरा।विधवा बुजुर्ग पुत्र की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिलने से है दुखी।



विधवा बुजुर्ग महिला ने सरकार से की परिवार सहित देश से बाहर सुरक्षित स्थान पर शरण दिलवाने की मांग

बालोतरा।विधवा बुजुर्ग पुत्र की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिलने से है दुखी।

बालोतरा।

बाड़मेर जिले में पुलिस के लॉ एंड आर्डर व्यवस्था पर अब जटिल सवाल खड़े होने लगे है। आखिर पुलिस व्यवस्था में ऐसी क्या दीमक लग गयी है कि आम आदमी को मज़बूरी में देश छोड़ने की अनुमति मांगनी पद रही है। मामला समदड़ी तहसील इलाके के मजल गांव का है। मजल की निवासी छगनी देवी ने मुख्य मंत्री से पुरे परिवार सहित देश से बाहर शरण दिलाने की मांग की है। छगनी देवी के पुत्र की करीब पांच माह पूर्व कुछ लोगो ने हत्या कर दी थी। पीड़िता ने समदड़ी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। छगनी देवी ने ज्ञापन में बताया कि समदड़ी पुलिस राजनेतिक दबाव के चलते आरोपीयो को बचाने का प्रयाश कर रही है। पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि खुलेआम घूम रहे आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकिया दे रहे है,जिससे उसके परिवार को जान का खतरा है।

पीड़िता ने सरकार से उसे तथा उसके परिवार को देश से बाहर शरण दिलवाने की मांग की है।

अजमेर गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी- डाॅ. मलिक



अजमेर गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी- डाॅ. मलिक
जिला कलक्टर ने की स्वच्छता अभियान एवं भामाशाह योजना की समीक्षा

अजमेर 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य बहुत अच्छी प्रगति के साथ चल रहा है। इस कार्य में लगे प्रभारी अधिकारी पूरे मनोयोग एवं गम्भीरता के साथ अजमेर जिले को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने के अभियान में जुट जाएं। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से भी इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें अपनी महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मान और सहूलियत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुटना होगा।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में स्वच्छता अभियान एवं भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में खुले में शौच से मुक्ति का अभियान बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। अजमेर जिला शौचालय निर्माण में प्रदेश में सबसे आगे है। हमें जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए और तेजी से इस कार्य में जुटना होगा।

उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सरपंचों, ग्राम सेवकों एवं अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहयोग करें। अजमेर में शौचालय निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों को केवल राजस्थान ही नहीं, दिल्ली में भी प्रशंसा मिली है। इस उपलब्धि में सभी की समान भागीदारी है।

उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि केवल शौचालय निर्माण ही नहीं, बल्कि उसके उपयोग के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए। अब भी खुले में शौच जाने वालों को ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के जरिए हतोत्साहित किया जाए। इसके लिए सीटी और ढोल बजाने जैसे उपाय काम में लिए जा सकते हैं।

जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना के तहत किए जा रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के तहत पेंशन, राशन एवं अन्य योजनाओं की सीडिंग का कार्य और तेजी से किया जाए। यह राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे स्वयं महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बनी इस योजना की माॅनिटरिंग कर रही हैं। डाॅ. मलिक ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय एवं एसीईओ श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, एडीएम सिटी श्री हरफूल सिंह यादव, एसडीएम श्री हीरालाल मीना, डीएसओ श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपना ही खून लौटा रहा खूबसूरती

अपना ही खून लौटा रहा खूबसूरती

जोधपुर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन मथुरादास माथुर अस्पताल के चर्म रोग विभाग में इन दिनों एेसे लोगों की भीड़ उमड़ रही है जो अपने खून से वापस अपनी खूबसूरती लौटाना चाहते हैं। चाहे वे बाल उगाना हो, झुर्रियां खत्म करनी हो, झाइयां हटानी हों, पेट पर स्क्रेच हटाने हों या फिर सफेद दाग का इलाज।

यह सब हो रहा है पीपीटी (प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा) की वजह से। यह तकनीक खुद मेडिकल कॉलेज की ट्रांसफ्यूजन विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू बोहरा ने चर्म रोग विभागााध्यक्ष डॉ. दीलिप कच्छवाह के साथ मिलकर इजाद की है।

क्या है पीपीटी

खून में तीन कोशिकाएं लाल रक्त कणिका, श्वेत रक्त कणिका और प्लेटलेट होते हैं। पीपीटी में मरीज के शरीर का खून लिया जाता है और इसमें प्लेटलेट्स की सांद्रता बढ़ाई जाती है। यह सांद्रता 6 से 10 गुणा तक बढ़ाई जाती है।

उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. मंजू बोहरा ने बताया वे सेंट्रीफ्यूज की सहायता से प्रति मिलीमीटर खून में प्लेटलेट्स बढ़ा देते हैं। इसके लिए खून को दो घंटे तक सेंट्रीफ्यूज में विशेष तकनीक से घुमाया जाता है।


प्लेटलेट्स रिच यह खून वापस उसी मरीज के संबंधित हिस्से में इंजेक्शन की सहायता से डाला जाता है। प्लेटलेट्स शरीर के उस अंग को नई कोशिकाएं व ऊतक बनाने के लिए उत्प्रेरित करती है।किस समस्या के कितने रोगी आए

समस्या रोगी

बाल झडऩा 100

झुर्रिया हटाना 35

सफेद दाग 15

पेट पर स्क्रेच मार्क 10

आंखों के नीचे झाइंया 15







हम सफल हुए

निजी अस्पताल में 15 से 20 हजार में इलाज होता है, लेकिन हम फ्री में इलाज कर रहे हैं। इस पूरी तकनीक में प्लेटलेट्स का सांद्रण महत्वपूर्ण है। अगर कोई प्लेटलेट्स की सांद्रता बढ़ाए बगैर खून इंजेक्ट करे तो उसका कोई प्रभाव नहीं होगा।



तकनीक को शुरू किए दो महीने हो गए हैं और अब तक 200 रोगियों का इलाज शुरू हो गया है। परिणाम अच्छा रहा है।

डॉ. दिलीप कच्छवाह, चर्म रोग विभाग, एमडीएम अस्पताल

साभार राजस्थान पत्रिका 

अलवर.भूसे के ढेर में जेवरों का डिब्बा और जांच में 100 करोड़ से ज्यादा का हिसाब



अलवर.भूसे के ढेर में जेवरों का डिब्बा और जांच में 100 करोड़ से ज्यादा का हिसाब


तेल व घी कारोबार से जुड़े उद्योगपति के अलवर स्थित घर से शुक्रवार को सरसों के भूसे के ढेर में जेवरातों से भरा एक बॉक्स व लॉकर की चाबी मिली है। जिसे देख आयकर विभाग के अधिकारी भी चौंक गए। जेवरातों के मूल्यों का आकलन किया जा रहा है।

कारोबारी के यहां तीन दिन से चल रही जांच में करीब 100 करोड़ रुपए के अघोषित लेनदेन के दस्तावेज मिल चुके हैं। कार्रवाई शनिवार तक पूरी होगी।

उद्योगपति के ठिकानों पर तीन दिन से चल रही जांच के बारे में आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि छह ठिकानों पर काम पूरा हो चुका है। इनमें अलवर के दो, जयपुर के दो, कोलकाता का एक व बिहार का एक ठिकाना शामिल है।

कार्रवाई के दौरान शुक्रवार देर रात तक 100 करोड़ रुपए से अधिक के अघोषित लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं। कारोबारी व उसके परिजनों से पूछताछ जारी है। जिन जगहों पर जांच पूरी हो चुकी है, उन्हें कारोबारी को सुपुर्द कर दिया गया है।

विभाग ने सभी ठिकानों से कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, हार्डडिस्क व फाइले जब्त की हैं। इनकी इंजीनियरों व विशेषज्ञों की मदद से जांच होगी।

कमरे में भर रखा था भूसा

उद्योगपति के अलवर निवास स्थित एक कमरे में भूसा भरा हुआ था। इसकी जांच में एक बॉक्स मिला है, जिसमें सोने के जेवरात मिले हैं। उसके अलावा लॉकर की चाबी मिली हैं। जेवरात की बाजार कीमत क्या है, इसका आकलन चल रहा है।

विदेशी बैंकों के मिले कार्ड

कारोबारी के जयपुर स्थित निवास से विभाग को विदेशी बैंकों के क्रेडिट कार्ड मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है उद्योगपति का विदेशों में काला धन हो सकता है। अधिकारी कार्डों की मदद से बैंकों व उनमें खुले खातों की जांच में लगे हुए हैं।

सरसों के तीन अघोषित गोदाम

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को उद्योगपति के तीन छिपे हुए गोदामों को भी खोज निकाला है। इनमें सरसों भरी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि सरसों का स्टॉक कई करोड़ रुपए का है। मुनाफाखोरी के लिहाज से यह स्टॉक रखा गया था।

तीसरे दिन भी काम बंद

उद्योगपति के सभी फैक्ट्री व कार्यालयों में तीसरे दिन शुक्रवार को भी कामकाज बंद रहा। अलवर व जयपुर स्थित फैक्ट्रियों के बाहर ट्रकों व कर्मचारियों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। लोग छापेमारी की बातचीत करते रहे। शहरभर में भी विभाग की कार्रवाई की चर्चा का विषय बनी रही।

भेजे जाएंगे नोटिस

विभाग के सूत्रों ने बताया कि दस्तावेजों व फाइलों के आधार पर जिन लोगों से बड़ी मात्रा में अघोषित लेनदेन हुआ है, उनको नोटिस भेजे जाएंगे व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।

नई दिल्ली।दिल्ली फिर हुई शर्मसार: दो बच्चियों से गैंगरेप, केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना



नई दिल्ली।दिल्ली फिर हुई शर्मसार: दो बच्चियों से गैंगरेप, केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना


देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। राजधानी में शुक्रवार रात को दो बच्चियों से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में हो रही दुष्कर्म की घनाएं चिंताजनक है। इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस दुष्कर्म की घटनाएं रोकने में नाकाम रही है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, इस मामले में देश के प्रधानमंत्री और उनके राज्यपाल क्या कर रहे हैं?

पहला मामला पश्चिम दिल्ली के नागलोई क्षेत्र का है, जहां दो लोगों ने एक ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि बच्ची रामलीला मंचन देखने गई थी।

इसी दौरान वहां पर बिजली चली गई और मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया और फिर अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में पड़ोसियों ने बच्ची को एक पार्क में बेहोश हालत मिली। बच्ची के काफी खून बह रह था और उसके गंभीर चोटें भी आई है। इस मामल मे अभी तक पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं पाई है।

वहीं दूसरा मामला आनंद विहार क्षेत्र का है जहां, तीन लोगों ने एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय बच्ची घर पर अकेली थी इसी दौरान उसके घर एक पड़ोसी युवक आया और उसको लालच देकर उसे अपने घर ले गया और वहां मौजूद दो लोगों के साथ मिलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।

अपने ही घर में ये महिला दो CALL GIRLS से करवा रही थी शर्मनाक काम

अपने ही घर में ये महिला दो CALL GIRLS से करवा रही थी शर्मनाक काम

मदनगंज-किशनगढ़ अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बडग़ांव के एक घर में संचालित देह व्यापार के डेरे पर पुलिस ने गुरुवार रात दबिश दी और मौके से डेरा चलाने वाली महिला, दो कॉल गल्र्स सहित तीन ग्राहकों को पकड़ लिया। किशनगढ़ थाना पुलिस ने सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बडग़ांव स्थित नट बस्ती के एक घर से देह गतिविधियों में लिप्त बूंदी के शंकरपुरा एवं टोंक के सोंप गांव निवासी महिला को पकड़ लिया। यहां से नागौर के थांवला निवासी रतन गुर्जर, रामकरण गुर्जर एवं राजू जाट और डेरा संचालनकत्र्ता महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ओंगोल।आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 बारातियों की मौत



ओंगोल।आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 बारातियों की मौत


आंध्र प्रदेश के ओंगोले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 13 बारातियों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए, जिसमें से पांच की हालत गंभीर है।

प्रकाशम जिले के गुडलुरु मंडल के चेरलोपल्ली गांव में यह हादसा तब हुआ जब बारातियों को लेकर जा रहे एक डीसीएम वाहन और एक निजी बस की भिडंत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 30 बाराती मालकोंडा से चेवुरु गांव जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी की बस से टक्कर हो गई जिसमें से 13 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

वहीं निजी बस में कोई भी सवारी नहीं थी। बस चालक और उसका सहयोगी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस ने नियंत्रण खो दिया और उसमें आग लग गई।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने परिवहन मंत्री एस राघवरा राव को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए है।