शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

अजमेर गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी- डाॅ. मलिक



अजमेर गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी- डाॅ. मलिक
जिला कलक्टर ने की स्वच्छता अभियान एवं भामाशाह योजना की समीक्षा

अजमेर 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य बहुत अच्छी प्रगति के साथ चल रहा है। इस कार्य में लगे प्रभारी अधिकारी पूरे मनोयोग एवं गम्भीरता के साथ अजमेर जिले को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने के अभियान में जुट जाएं। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से भी इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें अपनी महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मान और सहूलियत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुटना होगा।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में स्वच्छता अभियान एवं भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में खुले में शौच से मुक्ति का अभियान बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। अजमेर जिला शौचालय निर्माण में प्रदेश में सबसे आगे है। हमें जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए और तेजी से इस कार्य में जुटना होगा।

उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सरपंचों, ग्राम सेवकों एवं अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहयोग करें। अजमेर में शौचालय निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों को केवल राजस्थान ही नहीं, दिल्ली में भी प्रशंसा मिली है। इस उपलब्धि में सभी की समान भागीदारी है।

उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि केवल शौचालय निर्माण ही नहीं, बल्कि उसके उपयोग के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए। अब भी खुले में शौच जाने वालों को ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के जरिए हतोत्साहित किया जाए। इसके लिए सीटी और ढोल बजाने जैसे उपाय काम में लिए जा सकते हैं।

जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना के तहत किए जा रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के तहत पेंशन, राशन एवं अन्य योजनाओं की सीडिंग का कार्य और तेजी से किया जाए। यह राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे स्वयं महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बनी इस योजना की माॅनिटरिंग कर रही हैं। डाॅ. मलिक ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय एवं एसीईओ श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, एडीएम सिटी श्री हरफूल सिंह यादव, एसडीएम श्री हीरालाल मीना, डीएसओ श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें