बाड़मेर।कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर। प्रार्थी रुपचन्द पुत्र हरचन्दराम खारवाल निवासी सुमेर गौशाला के पीछे, लक्ष्मीपुरा बाड़मेर ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि दिनांक 22.9.2015 को मेरा पुत्र राकेश अपने दोनों दोस्त मांगीलाल व राजु तीनों मोटर साईकिल से रवाना होकर साभरा माता मन्दिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि बागुण्डी सरहद में सामने से आरहे वाहन नम्बर आरजे. 04 जीबी 1859 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससें मोटर साईकिल पर सवार राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तथा मांगीलाल व राजु घायल हो गये।
ज्ञापन में प्रार्थी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना पचपदरा में पेश करने पर सी0आर0 183/2015 दर्ज की जाकर अनुसंधान गंगाराम दूधवा चैकी को सुपुर्द की गई। वाहन मालिक द्वारा आनाकानी की जा रही है। कि दुर्घटना उसके वाहन से नहीं हुई है तथा वाहन मालिक अनुसंधान अधिकारी पर अनुचित दबाव देकर मामले को रफा-दफा करवाने पर आमादा है। जबकि उक्त दुर्घटना के दो एडवोकेट चश्मदीद गवाह है तथा अनुसंधान अधिकारी द्वारा उक्त गवाहान की साक्ष्य भी ली जा चुकी है जिन्होंने अपनी साक्ष्य में उक्त घटना की ताईद की है।
प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक से थानाधिकारी पचपदरा व उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी को मामले में उचित कानूनी कार्यवाही कर दोषी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का निवेदन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें