शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

बालोतरा।विधवा बुजुर्ग पुत्र की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिलने से है दुखी।



विधवा बुजुर्ग महिला ने सरकार से की परिवार सहित देश से बाहर सुरक्षित स्थान पर शरण दिलवाने की मांग

बालोतरा।विधवा बुजुर्ग पुत्र की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिलने से है दुखी।

बालोतरा।

बाड़मेर जिले में पुलिस के लॉ एंड आर्डर व्यवस्था पर अब जटिल सवाल खड़े होने लगे है। आखिर पुलिस व्यवस्था में ऐसी क्या दीमक लग गयी है कि आम आदमी को मज़बूरी में देश छोड़ने की अनुमति मांगनी पद रही है। मामला समदड़ी तहसील इलाके के मजल गांव का है। मजल की निवासी छगनी देवी ने मुख्य मंत्री से पुरे परिवार सहित देश से बाहर शरण दिलाने की मांग की है। छगनी देवी के पुत्र की करीब पांच माह पूर्व कुछ लोगो ने हत्या कर दी थी। पीड़िता ने समदड़ी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। छगनी देवी ने ज्ञापन में बताया कि समदड़ी पुलिस राजनेतिक दबाव के चलते आरोपीयो को बचाने का प्रयाश कर रही है। पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि खुलेआम घूम रहे आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकिया दे रहे है,जिससे उसके परिवार को जान का खतरा है।

पीड़िता ने सरकार से उसे तथा उसके परिवार को देश से बाहर शरण दिलवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें