शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

अपने ही घर में ये महिला दो CALL GIRLS से करवा रही थी शर्मनाक काम

अपने ही घर में ये महिला दो CALL GIRLS से करवा रही थी शर्मनाक काम

मदनगंज-किशनगढ़ अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बडग़ांव के एक घर में संचालित देह व्यापार के डेरे पर पुलिस ने गुरुवार रात दबिश दी और मौके से डेरा चलाने वाली महिला, दो कॉल गल्र्स सहित तीन ग्राहकों को पकड़ लिया। किशनगढ़ थाना पुलिस ने सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बडग़ांव स्थित नट बस्ती के एक घर से देह गतिविधियों में लिप्त बूंदी के शंकरपुरा एवं टोंक के सोंप गांव निवासी महिला को पकड़ लिया। यहां से नागौर के थांवला निवासी रतन गुर्जर, रामकरण गुर्जर एवं राजू जाट और डेरा संचालनकत्र्ता महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें