खोखसर की गीता और कमला राज्य स्तरीय एथलेटिक में चार सौ एंव छः सौ मीटर के फाइनल में पहुंची



खोखसर की गीता और कमला राज्य स्तरीय एथलेटिक में चार सौ एंव छः सौ मीटर के फाइनल में पहुंची



जगदीश सैन पनावड़ा
बायतु । उपखण्ड की गिड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणो की ढाणी खोखसर पूर्व की बालिकाएं एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर की जीत के बाद 60 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजलदेसर चुरू में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं ।

इन दिनों चुरू जिले की राजलदेसर में चल रही 60 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । दल प्रभारी मानाराम सारण ने बताया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणों कि ढाणी खोखसर पूर्व की छात्रा गीता चौधरी चार सौ मीटर और कमला चौधरी ने छः सौ मीटर दौड़ के फाइनल में पहुँचने में सफलता हासिल की हैं ।

टिप्पणियाँ