शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

जोधपुर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलक्टर ले रहे अधिकारियों की मैराथन बैठकें



जोधपुर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलक्टर ले रहे अधिकारियों की मैराथन बैठकें
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित 24 से 27 अक्टूबर को जोधपुर दौरे की तैयारियों को लेकर कलक्टर मैराथन बैठकें ले रहे है। जिले से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री के आने से पहले निपटाने के लिए कलक्टर ने गुरुवार को बैठक ली तो शुक्रवार को शहरी क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने के लिए छह घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली।

मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा जिला प्रशासन ही संचेत हो गया है। कलक्टर अधिकारियों को मैराथन बैठकें ले रहे है तो संभागीय आयुक्त भी इन बैठकों की मॉनिटरिंग भी कर रहे है।

इसके चलते पिछले दो दिनों शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्यालय से ज्यादा कलेक्ट्रेट में समय व्यतीत कर रहे है।

सफाई पर दिया जाए ध्यान

कलेक्ट्रेट के डीआडीओ हॉल में हुई शहरी अधिकारियों ने बैठक में कलक्टर ने एक बार फिर उन अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी। साथ ही उन्होंने फिर से अधिकारियों को पूरे शहर की सफाई से संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण करने की हिदायत दी है।

कलक्टर ने आकस्मिक दौरे की आशंका ने कलेक्टर से लेकर सभी विभागों के प्रमुखों की नींद उड़ा दी है। प्रशासन चाहता है कि किसी तरह का पेडिंग प्रकरण और समस्याओं को लेकर लोग सीएम के पास नहीं पहुंचेंए वरना कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

स्वर्गीय मगराज जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर मगराज जैन पुरस्कार-2015 का शुभांरम्भ होगा

बाड़मेर मगराज जैन पुरस्कार-2015

श्योर संस्था के संस्थापक एवं बाड़मेर के जानेमाने समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पद्मश्री सम्मान से सम्मानित स्वर्गीय मगराज जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर मगराज जैन पुरस्कार-2015 का शुभांरम्भ होगा।स्वर्गीय जैेन की प्रथम पुण्यतिथि 04,नवम्बर, 2015 पर विशाल समारोह का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, दांता में होगा जिसमें सामाजिक सेवा कार्यो के बाड़मेर जिले एवं मारवाड़ क्षेत्र के छः क्षेत्रो में क्रमशः कृषि के क्षेत्र में प्रगतिशील किसान , पशुपालन के क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक, हस्तशिल्प के क्षेत्र में पारम्परिक कला को बढ़ावा देने वाले दस्तकार , शिक्षक जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए , निःशक्तजन जो निःशक्त सशक्तिकरण एवं लोक-कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य स्तरीय मगराज जैन पुरस्कार-2015 से नवाजा जायेगा ।

श्योर संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल ंिसंघल ने बताया कि स्व.मगराज जैन द्वारा पश्चिमी राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्र में गरीब एवं पिछड़े तबके के समुदाय के लिये स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार, कृषि ,पशुपालन हस्तशिल्प लोक कलाकारों एवं शिक्षक सामाजिक सरोकारों के कार्यो में विशेष योगदान रहा है। श्री जैन का 04,नवम्बर, 2015 को देहावसान होने से बाड़मेर जिला ही नहीं अपितू समूचे पश्चिम राजस्थान को अपूर्णीय क्षति महूसस की जा रही है। स्व.मगराज जैन के उल्लेखनीय योगदान को चिर स्थाई बनाने रखने के लिये उनकी स्मृति मंे एक अवार्ड की धोषणा एवं शुरूआत उनकी प्रथम पुण्य तिथि से की जा रही हेै।

डाॅ.लता कच्छवाह ने बताया कि मारवाड़ के बाड़मेर जिले में कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प,लोककला, शिक्षक सामाजिक सरोकार एवं निःशक्तजन उत्थान के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियांे को मगराज जैन पुरस्कार-2015 का शुभारम्भ करते हुए इन छः क्षेत्र में 21-21 हजार रूपये नकद एवं प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मान किया जायेगा। कच्छवाह ने बताया कि स्व.मगराज जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर 04,नवम्बर, 2015 को कृषि विज्ञान केन्द्र (श्योर) दांता में विशाल समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के प्रमुख जन प्रतिनिधि ,प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, किसान,पशुपालक, दस्तकार ,लोककलाकर एवं निःशक्तजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें। पुरस्कार से संबधित प्रविष्टियां 25 अक्टूबर 2015 तक स्वीकार्य की जायेगी । उक्त प्रविष्टयां व्यक्तिशः या डाक से श्योर संस्था ,बाड़मेर में भिजवाई जा सकती है।

जैसलमेर,मरूस्थलीय जिले में 49 महानरेगा कार्यो के लिए 2 करोड 64 लाख रूपये की वितीय एवं प्रषासनिक जारी



जैसलमेर,मरूस्थलीय जिले में 49 महानरेगा कार्यो के लिए 2 करोड 64 लाख रूपये की वितीय एवं प्रषासनिक जारी


जैसलमेर, 16 अक्टूबर/ जैसलमेर जिलें मे 49 महानरेगा कार्यो के लिए 2 करोड़ 64 लाख रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हेै। जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खींवा मे 6, कीता में 2, रूपसी में 10, काणोद में 8, मोहनगढ में 13, देवा में 5, अवाय में 1, तथा बोवा में 2, एवं काठोडी में 2 कार्यो को करवाये जाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने इन महत्वपूर्ण कार्यो को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए संबंधित सभी विकास अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम एक कार्य स्वीकृत हो, इन महानरेगा कार्यो के तहत नाडी खुदाई कार्य, गे्रवल रोड, धोरा निर्माण और इण्टरलोकिंग टाईल्स बिछाने इत्यादि के कार्य सम्मिलित किये गये हैें तथा उनकी तकनीकी स्वीकृतिया निर्धारित प्रपत्र मे यथाषीध्र समस्त आवष्यक दस्तावेजो के साथ जिला परिषद कार्यालय जैसलमेर में आवष्यक रूप से प्रस्तुत करना सुनिष्चित करावेें। जिला कलक्टर ने संबंधित विकास अधिकारीगण को सख्त निर्देष दिये है कि वे इन कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निर्धारित समय सीमा में सुसम्पन्न करावें।

---000---

ई-मित्र केन्द्रों को भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया



जैसलमेर 16 अक्टुबर,/सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर द्वारा ई-मित्र केन्द्रों द्वारा भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया जिसके अन्तर्गत श्री हरिशंकर अग्रवाल, ए.सी.पी. (उपनिदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर ने पंचायत समिति जैसलमेर के अन्तर्गत ई-मित्र केन्द्र संचालको को बायामेट्रिक्स के माध्यम से भामाशाह कार्ड के वितरण का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बताया कि भामाशाह नामांकन के अन्तर्गत आधार फिंगर प्रिट द्वारा भामाशाह कार्ड का वितरण किया जावे।

शिविर में दी जैसलमेर सैण्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक लिमिटैड जैसलमेर प्रधान कार्यालय के अभिषेक व्यास द्वारा बैंक बी.सी. बनाकर के.ओ. कोड जारी किये गये जिससे बी.सी. अपने स्तर पर बैंक अकाउंट खुलवाना, रकम आहरण करना, रकम जमा करना तथा लोन इत्यादि बैंक सेवाएं आमजन को सुचारू रूप से प्रदान की जा सकती है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, के जैसलमेर ब्लाॅक के प्रोग्रामर (सहायक निदेशक) श्री मनोज कुमार बिश्नोई द्वारा ई-मित्र केन्द्र संचालकों को भामाशाह कार्ड को शीघ्र वितरण करने सम्बंधी सुझाव दिये गये साथ ही बताया कि षनिवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सम पंचायत समिति के अन्तर्गत ई-मित्र केन्द्र एवं ई-मित्र एल.एस.पी. को भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जावेगा जिससे पंचायत समिति सम के ई-मित्र केन्द्र भामाशाह कार्ड का वितरण कर सके।



---000---

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति शनिवार को करेगें लोगों को लाभाविन्त
जालोर 16 अक्टूम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय रस्तोगी एवं गोपाल कृष्ण व्यास शनिवार को जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र का लोकार्पण करेगें तत्पश्चात बहुउदृेशीय सभा कक्ष में आयोजित समारोह में विभिन्न चिन्हित लोगों को लाभाविन्त करेगें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति अजय रस्तोगी तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास 17 अक्टूम्बर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे न्यायालय परिसर में नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का विधिवत लोकार्पण करेगें तत्पश्चात आयोजित समारोह में उद्बोधन देगें। उन्होनें बताया कि लोकार्पण समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहेगें।

उन्होनें बताया कि लोकार्पण समारोह के बाद माननीय न्यायाधिपति जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउदृेशीय सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में उपस्थित होगे जहां पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रा चिन्हित लोगों को लाभाविन्त करने के साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक चेतना कार्यो से अवगत करवायेगें।

----000---

मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 को सुन्धा आयेंगे
जालोर 16 अक्टूम्बर - राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 अक्टूम्बर को सुन्धा माता मन्दिर दर्शन करने आयेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 अक्टूम्बर रविवार को प्रातः 11.30 बजे अम्बाजी से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे सुन्धा माताजी मन्दिर पहुंचकर दर्शन करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे सुन्धा माता मन्दिर से वाया सांचैर-बाडमेर होते हुए जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
जालोर 16 अक्टूम्बर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी में जालोर जिले से राज्य एवं जिला मैरिट में आये विद्यार्थियों का 1 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे महिला महाविद्यालय सभागार में जालोर विकास समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि वर्ष 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों ने जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उनका आयोजित समारोह में सम्मान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुडे 30 विद्यालयों में सांचैर क्षेत्रा से एपैक्स इंटरनेशनल, विवेक विद्या मन्दिर, गायत्राी विद्या मंदिर, देवकरण पब्लिक स्कूल, मरूधरा पैराडाइज करावडी, राजाराम आदर्श विद्यालय, जीवन ज्योति डावल एवं राउमावि सांकड, भीनमाल क्षेत्रा से आदर्श विद्या मंदिर छात्रा एवं छात्रा, सीएसआर मेमोरियल, रानीवाडा क्षेत्रा से सरस्वती विद्या मंदिर एवं तेजस्विनी विद्या मंदिर मालवाडा (आर), हैप्पी पब्लिक शताब्दी चिल्ड्रन एवं भारतीय ज्ञान मंदिर बडगांव, आहोर क्षेत्रा से सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून, राउमावि आहोर एवं शंखवाली, शारदा बाल निकेतन आहोर एवं पाश्र्वनाथ उम्मेद उम्मेदपुर, तथा जालोर क्षेत्रा से पिंक माॅडल एवं हैप्पी चिल्ड्रन बागरा, इन्स्पायर पब्लिक सियाणा, सनराइज बिशनगढ, कौशल विक्टोरिया, विद्या भारती, वी एस महावीर, जेपीएस एवं आदर्श विद्या मंदिर के कुल 59 विद्यार्थी एवं सीबीएसई से नवोदय जसवन्तपुरा, इम्माुनएल जालोर तथा डिवाइन पब्लिक सांचैर के कुल 29 वि़द्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

आयोजन समिति के समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी ने बताया कि इसी समारोह में आरएएस परीक्षा में इस वर्ष चयनित जालोर के अभ्यर्थियों तथा उन 33 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया जायेगा जिनके विद्यार्थियों ने राज्य एवं जिले की मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं। समारोह में जालोर के गणमान्य नागरिकों, जालोर विकास समिति के सदस्यों एवं नगर के सभी हायर सैकण्डरी स्कूलों के पांच-पांच विद्यार्थियों सहित सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों को भी आमन्त्रिात किया गया हैं ।

---000---

पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 16 अक्टूम्बर- पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आगामी 26 अक्टूम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिसमें सदस्य के रूप में जो व्यक्ति पशुओं के प्रति प्रेम, दया, संवेदनशील, पशुओं में क्रूरता रोकने में रूचि रखते हो या किसी भी संस्था से जुडे हो वे अपने आवेदन पत्रा सादे कागज पर पूर्व विवरण व पासपोर्ट साईज फोटो व फोटा पहचान पत्रा के साथ आगामी 26 अक्टूम्बर तक संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग जालोर के कार्यालय में भिजवा सकते हैं। 26 अक्टूम्बर के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को

जालोर 16 अक्टूम्बर - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 19 अक्टूम्बर सोमवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

सुन्धा तहलटी में लगी आग की जांच के लिए कमेटी का गठन
जालोर 16 अक्टूम्बर - सुन्धा माता तलहटी पर विभिन्न दुकानों में गत 14 अक्टूम्बर को आग लगने के कारणों की प्रशासनिक जांच करवाये जाने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सुन्धा माता तलहटी पर विभिन्न दुकानों में 14 अक्टूम्बर को आग लग गई थी जिसके कारणों की प्रशासनिक जांच करवाये जाने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया हैं जिसमें रानीवाडा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, रानीवाडा पुलिस उपाधीक्षक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता व अग्निशमन अधिकारी पाली को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर जांच के लिए तिथि निर्धारित कर मौके पर जाकर गवाहों के लिखित बयानों, मौके के फोटोग्राफ्स व अन्य सुसंगत दस्तावेज सहित अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट निष्कर्ष सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

---000---

पादरली में साल एक शुरूआत अनेक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर 16 अक्टूम्बर - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा शुक्रवार को पादरली ग्राम में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र लोकवानी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को आहोर पंचायत समिति के पादरली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक होने की समझाईश की गई वही स्कूली बालकों को हाथ धुलाई के महत्व के बारे में बताया गया । इस दौरान विधालय के प्राचार्य ताराचन्द गहलोत, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र सिंह कसाना सहित राखाराम, आवडदान एवं राजेश सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति एवं बालक बालिकाएॅ उपस्थित थी।

----000---

ग्रामीण कार्य निर्देशिका की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 16 अक्टूम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गार्रंटी योजना के तहत ग्रामीण कार्य निर्देशिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त डा. अरविन्द मिश्रा ने उपस्थिति समस्त प्रतिभागियों को ग्रामीण कार्य निर्देशिका का गंभीरता से अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना की सफलता तभी होती है जब उसका गहन अध्ययन किया जायें। उन्होनें जल स्वावलम्बन के सम्बन्ध में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समस्त तकनीकी अधिकारियों को ग्रामीण कार्य निर्देशिका के अनुसार ही कार्य सम्पादित करनें के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के उदृेश्यों एवं परियोजना के सम्बन्ध में पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण ने भी प्रावधानों की बिन्दुवार समझाईश की।

----0

सोनार दुर्ग में सफाई अभियान षनिवार को



सोनार दुर्ग में सफाई अभियान षनिवार को

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/सोनार दुर्ग को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान का आयोजन ष्षनिवार, 17 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रखा गया है। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिला मुख्यालय स्थित सभी जिला अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को निर्देष दियें है िकवे इस सफाई अभियान श्रमदान करने के लिए दुर्ग स्थित प्रथम पोल में आवष्यक रूप से उपस्थित होंगे। इस सफाई अभियान के दौरान दुर्ग के चारों तरफ की मुख्य सडक, पटठा, रैम्प पार्ट, झाडियों की कटाई तथा मोरियो की सफाई का कार्य किया जायेगा।

मोहनगढ मे रेगुलेषन संबंधित जन सुनवाई षिविर 29 अक्टूबर को

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/नहरी क्षेत्र मे रेगुलेषन संबंधित जन सुनवाई के लिए षिविर 29 अक्टूबर, गुरूवार को इन्दिरा गाॅधी नहर परियोजना विश्राम गृह मोहनगढ में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। अधीक्षण अभियन्ता रेगुलेषन बीकानेर दिनेष अरोडा ने यह जानकारी दी।

छात्राओं ने लिया खाघ सुरक्षा का संकल्प
बाड़मेर। जिले के सीमावर्ती गांव बालेरा में श्री कल्पतरु संस्थान के बैनर तले डेजर्ट पब्लिक स्कूल बालेरा में विश्व खाघ दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने पौधारोपण कर पोधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। श्री कल्पतरु संस्थान के तहसील अध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। एवं स्कूल के विधार्थीयों को फल वितरण किये गये। इस मौके पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने पेड़-पोधों एवं खाघ सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर डेजर्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रवणसिंह, उगमसिंह, कंवरसिंह, बाबुसिंह, भवानीसिंह, शैतानसिंह, भोपालसिंह, थानसिंह, दिनेशसिंह, महेन्द्रसिंह, महेशसिंह, सुरेन्द्रसिंह सहित कई ग्रामीण एवं स्कली बच्चे मोजूद रहें।

जैसलमेर,जिला अधिकारी 22 से 26 अक्टूबर तक मुख्यालय नहीं छोडेंगे



जैसलमेर,जिला अधिकारी 22 से 26 अक्टूबर तक मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जिला कलक्टर षर्मा ने किये आदेष जारी

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/मुख्यमंत्री महोदया की जोधपुर संभाग की प्रस्तावित यात्रा 22 से 26 अक्टूबर को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने एक आदेष जारी कर सभी विभागीय जिला अधिकारियों को इस अवधि के दौरान मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देष दिये एवं साथ ही यह भी निर्देष दियें कि वे अपने अधीनस्थ स्टाप को भी अवकाष स्वीकृत नहीं करेंगे।                              
---000---

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में आगामी बैठक तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें - जिला कलक्टर

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में आगामी बैठक तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें - जिला कलक्टर

सभी विधालयों में पोषाहार की उपलब्धता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष

विधालयों में रसोई धरो का सर्वे कराकर वास्तविक रिर्पोट पेष करें



जैसलमेर, 16 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मिड-डे-मील व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एक माह के स्टाॅक रहते समय पर मांग पत्र रसद विभाग को प्रस्तुत कर दें ताकि पोषाहार परिवहन करने वाली संस्थाओं से समय पर प्रत्येक विधालय में पोषाहार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी विधालयों में पोषाहार पकाने के लिए अनिवार्य रूप से गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं गंभीरता के साथ संस्थाप्रधानों को पाबंद करके करवाना सुनिष्चित कर दें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं की तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अब तक जिन विधालयों में रसोई गैस कनेक्षन ले लिये है उसकी रिर्पोट भी पेष करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक (मिड-डे-मील) में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन जागृति एवं शौचालय निर्माण के लिए चेतना रैलियों का आयोजन करावें। उन्होंने विधालयों में भी स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक विधालयों का निरीक्षण कर मिड-डे-मील व्यवस्था एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जांच करावें। उन्होंने पोषाहार की गुणवता पर भी विषेष ध्यान रखने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देषित कराने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थाप्रधानों को पाबंद करें कि विधालय में मिड डे मिल के निरीक्षण के लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करावें ताकि निरीक्षण करने वाला अधिकारी उसमें विस्तार से अपनी टिप्पणी दर्ज करें। उन्होने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में जो बारदाना पड़ा है उसकी नीलामी की कार्यवाही करे। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को भ्रमण के दौरान स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए।

उन्होंने बैठक में तीनों ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विधालयों मे बर्तन खरीद लिए गए है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करे। उन्होंने कहा कि विधालयों की निरीक्षण रिपोर्ट ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी संकलित करके शीघ्र ही जिला परिषद में जमा करावें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को प्रतिमाह की 8 तारीख को एमपीआर भेजने के निर्देष दिए।



जैसलमेर,सभी श्रमिको के खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलकर उसको लिंक करावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर,सभी श्रमिको के खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलकर उसको लिंक करावें - जिला कलक्टर

मनरेगा में श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

सभी राजस्व गाॅव में कार्यस्वीकृत करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि महानरेगा में सभी ग्राम पंचायतों में एक कार्य अवश्य ही स्वीकृत हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने नरेगा कार्यों पर श्रमिकों की संख्या कम पर नाराजगी जताई एवं तीनो विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवको व रोजगार सहायक के माध्यम से गांव के गरीब लोग जो वास्तव में कार्य के जरूरतमंद भी है उनको चिन्हित करावें एवं उन्हें कार्यों पर नियोजित कर रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि मनरेगा कार्यों पर श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी की विलम्ब से श्रमिको का भुगतान होने के लिए विकास अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित महानरेगा की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा में कार्यरत जिन श्रमिको के खाते राष्ट्रीयकृत बैंको में नही खुले है उनके बैंको में खाते खोलकर उसको आधार सिडिंग से लिंक कर दें ताकि उनके खातों में समय पर मजदूरी की राषि जमा हो सकें।

जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में जो भी बकाया दायित्व है उसका समय सीमा में भुगतान करने की कार्यवाही करंे। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि योजना के प्रारम्भ से बहुत कार्य अपूर्ण चल रहे है उन्हें राज्य सरकार के दिषा-निर्देषों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करावें एवं उसकी एमआईएस फीडिंग करने की कार्यवाही करें। उन्होने अनफीड मस्टररोल को समय पर फीड कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये कि वे अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के बाद ही नये कार्य प्रारंभ करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे महानरेगा योजनान्तर्गत अपनी अधिकतम सहभागिता दर्ज करावें एवं अपनी वार्षिक कार्य योजना में 15 प्रतिषत कार्य योजना महानरेगा को ड्वटेल करते हुए बनावें। उन्होंने निर्देष दिये कि वे अभियान चलाकर अधुरे कार्य को पूरे करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने निर्देष दिये कि वे मस्टररोलों को कार्यस्थल से समय पर मंगवाकर उसका एमआईएस करवाकर एफटीओ जारी करावें। उन्होनें तीनों विकास अधिकारियों को वेज लिस्ट में कम्प्यूटराईजड कराने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए है उनके फोटो खींचकर आॅनलाईन करके अपडेट करने की कार्यवाही करे। उन्होंने अधूरें कार्यों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने बैठक में बताया कि तीनों पंचायत समितियों में वर्तमान में 282 कार्य चल रहे है, जिन पर 5 हजार 724 श्रमिक इन कार्याे पर नियोजित है। उन्होंने निर्देष दिये कि वे रोजगार सहायकों को पाबन्द कर महानरेगा कार्याें पर श्रमिकांे की संख्या को बढवावें। बैठक में विकास अधिकारी, सम समिति लाधूराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी, जैसलमेर छोगाराम विष्नोई भी उपस्थित थे।

---000---

कानोड़ रामलीला में तीसरे दिन भगवान राम ने सीताजी संग लिए सात फैरे



कानोड़ रामलीला में तीसरे दिन भगवान राम ने सीताजी संग लिए सात फैरे

जगदीश सैन पनावड़ा

बायतु । उपखण्ड की गिड़ा तहसील क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में मंगलवार से शुरू हुई रामलीला का नागणेचिया रामायण मण्डल नागाणा के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं । इस मण्डल में छगन दमामी नसीब दीवाना बायतु नारायण महाराज गजेन्द्र कुमार नरपत कैलाश फिरोज आदि कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं ।

तीसरे दिन जनकपुरी से ब्राह्मण और नाई को भगवान राम के लिए सीता की लग्न पत्रिका लेकर अयोध्या के राजा दशरथ के यहाँ भेजा गया जहाँ पर अयोध्या के राजा दशरथ ने ख़ूब स्वागत सत्कार किया दान दक्षिणा देकर विदा किया ।




और अयोध्या से पहुंची भगवान राम की बारात

इधर जनकपुरी में सीता के विवाह की तैयारियां खूब जोर से हो रही थी पुरे नगर को बहुत ही आकर्षक दूधिया रोशनी से सजाया गया था । घर घर जगह जगह सहेलियां मंगल गीत गा रही थी बहुत ही ख़ुशी के वातावरण में जब भगवान राम की बारात नगर में पहुंची तो चारों और से शाहनाईया गूंजने लगी फूलों की बरसात होने लगी जनकपुरी के राजा प्रजा द्वारा बारात लेकर पहुंचे अयोध्या वासियों का खूब आदर सत्कार स्वागत किया गया ।




और रामजी बैठे चंवरी में

जनकपुरी के राजा के महलों के बिच ब्राह्मणों ने बहुत ही सुंदर चंवरी को सजाया गया जहाँ पर भगवान राम ने सीता जी के संग विवाह के सात फैरे लिए । चंवरी की रस्में ब्राह्मणों के द्वारा भगवान राम और सीताजी के गठजोड़े हथलेवा की रस्म से शुरुआत हुई फिर विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार से विवाह संपन्न हुआ । विवाह के समय होने वाले कन्यादान में कानोड़ और आसपास के निवसियों ने खूब कपडे बर्तन गहने रूपये सीताजी के कन्यादान में दिए और फैरों की रस्म में सभी सात फैरो को ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धा अनुसार संपन्न करवाया । विवाह संपन्न होने के बाद सीता जी संग रामजी विदा हुए अयोध्या नगर को इस रामलीला में रोजाना भगवान राम की जीवनी पर जीवन्त लीलाओ के संवाद होते हैं । इस राम लीला को देखने आसपास के गाँवो से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं ।