शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

सोनार दुर्ग में सफाई अभियान षनिवार को



सोनार दुर्ग में सफाई अभियान षनिवार को

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/सोनार दुर्ग को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान का आयोजन ष्षनिवार, 17 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रखा गया है। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिला मुख्यालय स्थित सभी जिला अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को निर्देष दियें है िकवे इस सफाई अभियान श्रमदान करने के लिए दुर्ग स्थित प्रथम पोल में आवष्यक रूप से उपस्थित होंगे। इस सफाई अभियान के दौरान दुर्ग के चारों तरफ की मुख्य सडक, पटठा, रैम्प पार्ट, झाडियों की कटाई तथा मोरियो की सफाई का कार्य किया जायेगा।

मोहनगढ मे रेगुलेषन संबंधित जन सुनवाई षिविर 29 अक्टूबर को

जैसलमेर, 16 अक्टूबर/नहरी क्षेत्र मे रेगुलेषन संबंधित जन सुनवाई के लिए षिविर 29 अक्टूबर, गुरूवार को इन्दिरा गाॅधी नहर परियोजना विश्राम गृह मोहनगढ में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। अधीक्षण अभियन्ता रेगुलेषन बीकानेर दिनेष अरोडा ने यह जानकारी दी।

छात्राओं ने लिया खाघ सुरक्षा का संकल्प
बाड़मेर। जिले के सीमावर्ती गांव बालेरा में श्री कल्पतरु संस्थान के बैनर तले डेजर्ट पब्लिक स्कूल बालेरा में विश्व खाघ दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने पौधारोपण कर पोधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। श्री कल्पतरु संस्थान के तहसील अध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। एवं स्कूल के विधार्थीयों को फल वितरण किये गये। इस मौके पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने पेड़-पोधों एवं खाघ सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर डेजर्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रवणसिंह, उगमसिंह, कंवरसिंह, बाबुसिंह, भवानीसिंह, शैतानसिंह, भोपालसिंह, थानसिंह, दिनेशसिंह, महेन्द्रसिंह, महेशसिंह, सुरेन्द्रसिंह सहित कई ग्रामीण एवं स्कली बच्चे मोजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें