शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति शनिवार को करेगें लोगों को लाभाविन्त
जालोर 16 अक्टूम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय रस्तोगी एवं गोपाल कृष्ण व्यास शनिवार को जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र का लोकार्पण करेगें तत्पश्चात बहुउदृेशीय सभा कक्ष में आयोजित समारोह में विभिन्न चिन्हित लोगों को लाभाविन्त करेगें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति अजय रस्तोगी तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास 17 अक्टूम्बर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे न्यायालय परिसर में नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का विधिवत लोकार्पण करेगें तत्पश्चात आयोजित समारोह में उद्बोधन देगें। उन्होनें बताया कि लोकार्पण समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहेगें।

उन्होनें बताया कि लोकार्पण समारोह के बाद माननीय न्यायाधिपति जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउदृेशीय सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में उपस्थित होगे जहां पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रा चिन्हित लोगों को लाभाविन्त करने के साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक चेतना कार्यो से अवगत करवायेगें।

----000---

मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 को सुन्धा आयेंगे
जालोर 16 अक्टूम्बर - राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 अक्टूम्बर को सुन्धा माता मन्दिर दर्शन करने आयेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर 18 अक्टूम्बर रविवार को प्रातः 11.30 बजे अम्बाजी से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे सुन्धा माताजी मन्दिर पहुंचकर दर्शन करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे सुन्धा माता मन्दिर से वाया सांचैर-बाडमेर होते हुए जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
जालोर 16 अक्टूम्बर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी में जालोर जिले से राज्य एवं जिला मैरिट में आये विद्यार्थियों का 1 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे महिला महाविद्यालय सभागार में जालोर विकास समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि वर्ष 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों ने जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उनका आयोजित समारोह में सम्मान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुडे 30 विद्यालयों में सांचैर क्षेत्रा से एपैक्स इंटरनेशनल, विवेक विद्या मन्दिर, गायत्राी विद्या मंदिर, देवकरण पब्लिक स्कूल, मरूधरा पैराडाइज करावडी, राजाराम आदर्श विद्यालय, जीवन ज्योति डावल एवं राउमावि सांकड, भीनमाल क्षेत्रा से आदर्श विद्या मंदिर छात्रा एवं छात्रा, सीएसआर मेमोरियल, रानीवाडा क्षेत्रा से सरस्वती विद्या मंदिर एवं तेजस्विनी विद्या मंदिर मालवाडा (आर), हैप्पी पब्लिक शताब्दी चिल्ड्रन एवं भारतीय ज्ञान मंदिर बडगांव, आहोर क्षेत्रा से सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून, राउमावि आहोर एवं शंखवाली, शारदा बाल निकेतन आहोर एवं पाश्र्वनाथ उम्मेद उम्मेदपुर, तथा जालोर क्षेत्रा से पिंक माॅडल एवं हैप्पी चिल्ड्रन बागरा, इन्स्पायर पब्लिक सियाणा, सनराइज बिशनगढ, कौशल विक्टोरिया, विद्या भारती, वी एस महावीर, जेपीएस एवं आदर्श विद्या मंदिर के कुल 59 विद्यार्थी एवं सीबीएसई से नवोदय जसवन्तपुरा, इम्माुनएल जालोर तथा डिवाइन पब्लिक सांचैर के कुल 29 वि़द्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

आयोजन समिति के समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी ने बताया कि इसी समारोह में आरएएस परीक्षा में इस वर्ष चयनित जालोर के अभ्यर्थियों तथा उन 33 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया जायेगा जिनके विद्यार्थियों ने राज्य एवं जिले की मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं। समारोह में जालोर के गणमान्य नागरिकों, जालोर विकास समिति के सदस्यों एवं नगर के सभी हायर सैकण्डरी स्कूलों के पांच-पांच विद्यार्थियों सहित सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों को भी आमन्त्रिात किया गया हैं ।

---000---

पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 16 अक्टूम्बर- पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति के गठन के लिए आगामी 26 अक्टूम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिसमें सदस्य के रूप में जो व्यक्ति पशुओं के प्रति प्रेम, दया, संवेदनशील, पशुओं में क्रूरता रोकने में रूचि रखते हो या किसी भी संस्था से जुडे हो वे अपने आवेदन पत्रा सादे कागज पर पूर्व विवरण व पासपोर्ट साईज फोटो व फोटा पहचान पत्रा के साथ आगामी 26 अक्टूम्बर तक संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग जालोर के कार्यालय में भिजवा सकते हैं। 26 अक्टूम्बर के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को

जालोर 16 अक्टूम्बर - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 19 अक्टूम्बर सोमवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

सुन्धा तहलटी में लगी आग की जांच के लिए कमेटी का गठन
जालोर 16 अक्टूम्बर - सुन्धा माता तलहटी पर विभिन्न दुकानों में गत 14 अक्टूम्बर को आग लगने के कारणों की प्रशासनिक जांच करवाये जाने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सुन्धा माता तलहटी पर विभिन्न दुकानों में 14 अक्टूम्बर को आग लग गई थी जिसके कारणों की प्रशासनिक जांच करवाये जाने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया हैं जिसमें रानीवाडा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, रानीवाडा पुलिस उपाधीक्षक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता व अग्निशमन अधिकारी पाली को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर जांच के लिए तिथि निर्धारित कर मौके पर जाकर गवाहों के लिखित बयानों, मौके के फोटोग्राफ्स व अन्य सुसंगत दस्तावेज सहित अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट निष्कर्ष सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

---000---

पादरली में साल एक शुरूआत अनेक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर 16 अक्टूम्बर - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा शुक्रवार को पादरली ग्राम में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र लोकवानी ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को आहोर पंचायत समिति के पादरली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक होने की समझाईश की गई वही स्कूली बालकों को हाथ धुलाई के महत्व के बारे में बताया गया । इस दौरान विधालय के प्राचार्य ताराचन्द गहलोत, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र सिंह कसाना सहित राखाराम, आवडदान एवं राजेश सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति एवं बालक बालिकाएॅ उपस्थित थी।

----000---

ग्रामीण कार्य निर्देशिका की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 16 अक्टूम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गार्रंटी योजना के तहत ग्रामीण कार्य निर्देशिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त डा. अरविन्द मिश्रा ने उपस्थिति समस्त प्रतिभागियों को ग्रामीण कार्य निर्देशिका का गंभीरता से अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना की सफलता तभी होती है जब उसका गहन अध्ययन किया जायें। उन्होनें जल स्वावलम्बन के सम्बन्ध में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समस्त तकनीकी अधिकारियों को ग्रामीण कार्य निर्देशिका के अनुसार ही कार्य सम्पादित करनें के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के उदृेश्यों एवं परियोजना के सम्बन्ध में पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण ने भी प्रावधानों की बिन्दुवार समझाईश की।

----0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें