शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

जोधपुर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलक्टर ले रहे अधिकारियों की मैराथन बैठकें



जोधपुर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलक्टर ले रहे अधिकारियों की मैराथन बैठकें
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित 24 से 27 अक्टूबर को जोधपुर दौरे की तैयारियों को लेकर कलक्टर मैराथन बैठकें ले रहे है। जिले से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री के आने से पहले निपटाने के लिए कलक्टर ने गुरुवार को बैठक ली तो शुक्रवार को शहरी क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने के लिए छह घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली।

मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा जिला प्रशासन ही संचेत हो गया है। कलक्टर अधिकारियों को मैराथन बैठकें ले रहे है तो संभागीय आयुक्त भी इन बैठकों की मॉनिटरिंग भी कर रहे है।

इसके चलते पिछले दो दिनों शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्यालय से ज्यादा कलेक्ट्रेट में समय व्यतीत कर रहे है।

सफाई पर दिया जाए ध्यान

कलेक्ट्रेट के डीआडीओ हॉल में हुई शहरी अधिकारियों ने बैठक में कलक्टर ने एक बार फिर उन अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी। साथ ही उन्होंने फिर से अधिकारियों को पूरे शहर की सफाई से संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण करने की हिदायत दी है।

कलक्टर ने आकस्मिक दौरे की आशंका ने कलेक्टर से लेकर सभी विभागों के प्रमुखों की नींद उड़ा दी है। प्रशासन चाहता है कि किसी तरह का पेडिंग प्रकरण और समस्याओं को लेकर लोग सीएम के पास नहीं पहुंचेंए वरना कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें