जैसलमेर,सभी श्रमिको के खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलकर उसको लिंक करावें - जिला कलक्टर
मनरेगा में श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
सभी राजस्व गाॅव में कार्यस्वीकृत करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 16 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि महानरेगा में सभी ग्राम पंचायतों में एक कार्य अवश्य ही स्वीकृत हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने नरेगा कार्यों पर श्रमिकों की संख्या कम पर नाराजगी जताई एवं तीनो विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवको व रोजगार सहायक के माध्यम से गांव के गरीब लोग जो वास्तव में कार्य के जरूरतमंद भी है उनको चिन्हित करावें एवं उन्हें कार्यों पर नियोजित कर रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि मनरेगा कार्यों पर श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी की विलम्ब से श्रमिको का भुगतान होने के लिए विकास अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित महानरेगा की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा में कार्यरत जिन श्रमिको के खाते राष्ट्रीयकृत बैंको में नही खुले है उनके बैंको में खाते खोलकर उसको आधार सिडिंग से लिंक कर दें ताकि उनके खातों में समय पर मजदूरी की राषि जमा हो सकें।
जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में जो भी बकाया दायित्व है उसका समय सीमा में भुगतान करने की कार्यवाही करंे। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि योजना के प्रारम्भ से बहुत कार्य अपूर्ण चल रहे है उन्हें राज्य सरकार के दिषा-निर्देषों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करावें एवं उसकी एमआईएस फीडिंग करने की कार्यवाही करें। उन्होने अनफीड मस्टररोल को समय पर फीड कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये कि वे अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के बाद ही नये कार्य प्रारंभ करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे महानरेगा योजनान्तर्गत अपनी अधिकतम सहभागिता दर्ज करावें एवं अपनी वार्षिक कार्य योजना में 15 प्रतिषत कार्य योजना महानरेगा को ड्वटेल करते हुए बनावें। उन्होंने निर्देष दिये कि वे अभियान चलाकर अधुरे कार्य को पूरे करावें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने निर्देष दिये कि वे मस्टररोलों को कार्यस्थल से समय पर मंगवाकर उसका एमआईएस करवाकर एफटीओ जारी करावें। उन्होनें तीनों विकास अधिकारियों को वेज लिस्ट में कम्प्यूटराईजड कराने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए है उनके फोटो खींचकर आॅनलाईन करके अपडेट करने की कार्यवाही करे। उन्होंने अधूरें कार्यों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने बैठक में बताया कि तीनों पंचायत समितियों में वर्तमान में 282 कार्य चल रहे है, जिन पर 5 हजार 724 श्रमिक इन कार्याे पर नियोजित है। उन्होंने निर्देष दिये कि वे रोजगार सहायकों को पाबन्द कर महानरेगा कार्याें पर श्रमिकांे की संख्या को बढवावें। बैठक में विकास अधिकारी, सम समिति लाधूराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी, जैसलमेर छोगाराम विष्नोई भी उपस्थित थे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें