जैसलमेर,मरूस्थलीय जिले में 49 महानरेगा कार्यो के लिए 2 करोड 64 लाख रूपये की वितीय एवं प्रषासनिक जारी
जैसलमेर, 16 अक्टूबर/ जैसलमेर जिलें मे 49 महानरेगा कार्यो के लिए 2 करोड़ 64 लाख रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हेै। जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खींवा मे 6, कीता में 2, रूपसी में 10, काणोद में 8, मोहनगढ में 13, देवा में 5, अवाय में 1, तथा बोवा में 2, एवं काठोडी में 2 कार्यो को करवाये जाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने इन महत्वपूर्ण कार्यो को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए संबंधित सभी विकास अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम एक कार्य स्वीकृत हो, इन महानरेगा कार्यो के तहत नाडी खुदाई कार्य, गे्रवल रोड, धोरा निर्माण और इण्टरलोकिंग टाईल्स बिछाने इत्यादि के कार्य सम्मिलित किये गये हैें तथा उनकी तकनीकी स्वीकृतिया निर्धारित प्रपत्र मे यथाषीध्र समस्त आवष्यक दस्तावेजो के साथ जिला परिषद कार्यालय जैसलमेर में आवष्यक रूप से प्रस्तुत करना सुनिष्चित करावेें। जिला कलक्टर ने संबंधित विकास अधिकारीगण को सख्त निर्देष दिये है कि वे इन कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निर्धारित समय सीमा में सुसम्पन्न करावें।
---000---
ई-मित्र केन्द्रों को भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया
जैसलमेर 16 अक्टुबर,/सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर द्वारा ई-मित्र केन्द्रों द्वारा भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया जिसके अन्तर्गत श्री हरिशंकर अग्रवाल, ए.सी.पी. (उपनिदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर ने पंचायत समिति जैसलमेर के अन्तर्गत ई-मित्र केन्द्र संचालको को बायामेट्रिक्स के माध्यम से भामाशाह कार्ड के वितरण का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बताया कि भामाशाह नामांकन के अन्तर्गत आधार फिंगर प्रिट द्वारा भामाशाह कार्ड का वितरण किया जावे।
शिविर में दी जैसलमेर सैण्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक लिमिटैड जैसलमेर प्रधान कार्यालय के अभिषेक व्यास द्वारा बैंक बी.सी. बनाकर के.ओ. कोड जारी किये गये जिससे बी.सी. अपने स्तर पर बैंक अकाउंट खुलवाना, रकम आहरण करना, रकम जमा करना तथा लोन इत्यादि बैंक सेवाएं आमजन को सुचारू रूप से प्रदान की जा सकती है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, के जैसलमेर ब्लाॅक के प्रोग्रामर (सहायक निदेशक) श्री मनोज कुमार बिश्नोई द्वारा ई-मित्र केन्द्र संचालकों को भामाशाह कार्ड को शीघ्र वितरण करने सम्बंधी सुझाव दिये गये साथ ही बताया कि षनिवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सम पंचायत समिति के अन्तर्गत ई-मित्र केन्द्र एवं ई-मित्र एल.एस.पी. को भामाशाह कार्ड वितरण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जावेगा जिससे पंचायत समिति सम के ई-मित्र केन्द्र भामाशाह कार्ड का वितरण कर सके।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें