जिले में सभी तरह के खुले बोरवेल/कुएॅं बन्द कराने के जिला कलक्टर ष्षर्मा ने दिये आदेष जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में सभी तरह के खुले बोेैरवेल एवं ओपल वेल को बन्द कराने के निर्देष जारी किए है। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में खुले बोरवेल, नलकूप के सर्वे पष्चात प्राप्त सूचना को संकलित कर ष्षहरी क्षेत्र के लिये नगरपालिका/नगरपरिषद तथा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराया जाएगा। आदेष के अनुसार जलदाय विभाग अपने खुले व नकरा नलकूप की सूचना एकत्र कर उनको बन्द कराने की कार्यवाही करेंगे तथा प्रगति निर्धारित प्रपत्र में हर माह प्रेषित करेंगे। सभी तरह के खुले बोरवेल ओपन वेल को बन्द कराने की कार्यवाही संबंधित विभाग एक माह में सुनिष्चित कर सूचित करेंगें। संबंधित विभाग इन आदेषो की पालना गंभीरता के साथ करावें। ---000---अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने रायमला ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएॅजैसलमेर, 14 अक्टूबर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रायमला के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल व जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जन समस्याएॅ सुनी एवं एक-एक प्रार्थना पत्र प्राप्त किए व संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत एडोप्टर व संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, नायक तहसीलदार रामगढ प्रेमाराम, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता, सरपंच रायमला श्रीमती सायरो के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित थे। अतिरिक्त कलक्टर षर्मा ने सरपंच एवं ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा रसद, षिक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं के बारेे मे पुछताछ की। जन सुनवाई के दौरान सरपंच श्रीमती सायरो व ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान का आवंटन कराने, ढीले विद्युत तारो को सही कराने, जीएलआर को पाईप लाइन से जोडने, रास्तों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने, बबूल की कटाई कराने के संबंध में प्रार्थना प़त्र पेष किये गए। अतिरिक्त कलक्टर ने ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से बबूल की कटाई करावे व गाॅव को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनावें। उन्होंने उपनिवेषन तहसीलदार को रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। ग्रामीणों ने बीमार पषुओं के उपचार के लिए चिकित्सा कैम्प लगाने के सम्बन्ध में आग्रह किया। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषु चिकित्सा टीम भेजकर पषुओं का उपचार करावें एवं केम्प की सूचना पहलें से ही ग्रामीणों को बता दें ताकि वे बीमार पषुओ का उपचार करा सके। जनसुनवाई के दौरान कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुएं। एडोप्टर द्धारा जनसूनवाई में पूर्व के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में 14 प्रकरणों की जानकारी दी एवं इसमे से निस्तारित 9 प्रकरणों का मजमे आम में सत्यापन भी किया गया। जनसुनवाई में विद्युत, रसद, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं राजस्व पटवारी अनुपस्थित रहने पर उनको नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये। सरपंच श्रीमती सायरो ने रात्रि चैपाल के लिए आभार जताया। ---000--- ब्लाॅकस्तरीय युवा महोत्सव का आयोेजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिलास्तरीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत जैसलमेर ब्लाॅक कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अषसागो रा.उ.मा.वि. जैसलमेर में 28 से 29 अक्टूबर 2015 तक आयोजित की जावेगी। प्रधानाचार्य नवनकिषोर गोयल ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के अन्तर्गत आने वाले सभी राजकीय और निजी विद्यालयों संस्था प्रधान अपने क्षैत्रों के कलाकारो की सूची तैयार कर 20 अक्टूबर 2015 तक इस विद्यालय को सूचि में तैयार कर भिजवाये। जिसमें नाम, पिता का नाम, जाति, आयु, और विद्या सम्बन्धी जानकारी मय मोबाइल न. प्रेषित करे। गैर विद्यालय छात्रों के लिए विद्यालय का नाम नहीं लिखे। उन्होंने बताया िकइस प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालय के छात्र एवंे आस-पास के विद्य़ालयों के छात्र एवं गैर विद्यालय छात्र 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत लोकनृत्य, लोकनायन, नाटक, कथक नृत्य, एकल गायन, चित्रकला, आषूभाषण, सितार वादन, बांसूरी, अंगलोजा, सुरनाई बीन, तबला, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि प्रतियोगिता के मुख्य विषय रहेगें।
अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅच के लिए दल का गठन जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिला पर्यावरण समिती मे लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅंच व उन पर प्रभावी नियन्त्रण के लिये जिला उद्योग अधिकारी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है। जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार इस दल के प्रभावी जिला उद्योग अधिकारी होंगे एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, कनिष्ठ रसानज्ञ, जलदाय विभाग, सहायक अभियन्ता जैसलमेर नगरपरिषद/नगरपालिका पोकरण व भू अभिलेख निरक्षक जैसलमेर/पोकरण सदस्य होंगे। आदेष के अनुसार यह दल आरओ प्लाण्ट का औचक निरीक्षण कर जल की गुणवता, साफ सफाई की जानकारी लेंगे तथा निरीक्षण के पष्चात पाई गयी कमियों के बारे में संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करेंगे एवं इसकी सूचना सात दिवस में उन्हें भी देंगे।---000---
जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें जल उपभोक्ता संगठन डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र ही करवायें - कलेक्टर जालोर 14 अक्टूम्बर - जिले में नर्मदा नहर परियोजना से रबी फसल 2015-16 में जल प्रवाह को सुचारू रूप से किए जाने के लिए जिला कलेक्टर ने जिले के सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र करवाये वही माईनरों से मिट्टी अपने स्तर से निकालवायें ताकि डिग्गी के सभी काश्तकारों को बिना किसी समस्या के पानी प्राप्त हो सकें। जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं व माईनरों से जुडे सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस वर्ष बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण नर्मदा मुख्य नहर, वितरिकाओं, माईनरों एवं सब माईनरों में भारी क्षति हुई जिनकी मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि रबी फसल 2015-16 के लिए सिंचाई कार्य के लिए नर्मदा का पानी सुचारू रूप से मिल सके जिसके लिए निर्वाचित डिग्गी अध्यक्ष, प्रादेशिक सदस्य एवं कास्तकार भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग दें। उन्होनें कहा कि नर्मदा नहर परियोजना में सम्पूर्ण सिंचित क्षेत्रा को फव्वारा पद्वति से सिंचित करने का प्रावधान है व उसे करने के लिए डिग्गीयों का विधुतीकरण आवश्यक है परन्तु डिस्कांम के अनुसार परियोजना क्षेत्रा की 2 हजार 236 डिग्गीयों में से मात्रा 1 हजार 525 अध्यक्षों द्वारा विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिनमें से मात्रा 1 हजार 174 अध्यक्षों द्वारा मांग राशि जमा करवाई गई जोकि उचित नही है इसलिए शेष सभी डिग्गी अध्यक्ष विधुतीकरण के लिए आवेदन करें। उन्होनें कहा कि राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी स्पष्ट निर्देशों के तहत इस वर्ष ना तो अवैद्य तरीके से सिंचाई की जा सकेगी ओर ना ही ऐसी डिग्गीयों को नहरों में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जायेगा इसलिए यथा समय रहते विधुतीकरण के लिए डिमांड राशि जमा करवा देवें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हों। उन्होनें डिग्गी अध्यक्षों से यह भी आग्रह किया कि नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं के अतिरिक्त सभी माईनरों व सब माईनरों से मिट्टी निकालने का कार्य सम्बन्धित डिग्गी अध्यक्षों व काश्तकारों द्वारा करवाया जाना है जिसके लिए सांचैर में गत जुलाई माह में आयोजित प्रोत्साहन व जागरूकता शिविर में उनके द्वारा सहमति दी गई थी इसलिए उसके अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। नर्मदा नहर परियोजना सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी ने भी डिग्गी अध्यक्षों से कहा कि डिग्गी समितियों द्वारा वर्ष 2008 से जल कर की उगाही नही किए जाने के कारण अध्यक्ष छोट-र्छोटी जरूरतों के लिए विभाग से मांग करते है जोकि उचित नही है इसलिए शीघ्र ही जल कर की उगाही कर विभाग में कर जमा करवायें ताकि नहर की मरम्मत, साफ-सफाई व अन्य कार्यो के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध हो सकें। ----000--- गुरूवार को विद्यार्थी दिवस पर होगी विधालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएॅजालोर 14 अक्टूम्बर - राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है तथा इस दिन जिले के सभी विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबन्ध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिले में 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस पर विद्यालयों में मेरे जीवन का उद्देश्य या सपने, शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा या देशा सेवा तथा युवा पीढी का शिक्षा के क्षेत्रा में योगदन विषय पर वाद-विवाद व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही विद्यालयों में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सम्बन्धित संस्था प्रधान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति जिसमें संस्था प्रधान व दो अन्य व्याख्याता या वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रथम तीन चयनित विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्रा प्रदान किये जायेंगे। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। ---000---जिला स्तरीय महोत्सव के माध्यम से लोक संस्कृति को उजागर करें- डूडीजालोर 14 अक्टूम्बर - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं जिला युवा बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी नवम्बर माह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विद्याओं से जुडी परम्परागत जातियों के लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रौत्साहित किया जाकर जिले की लोक संस्कृति को उजागर करें जिसमें जिले के लोक नृत्यों सहित रम्मत, ख्याल, नाटक आदि को भी शामिल करें। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पूर्व जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी आगामी 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक निर्धारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण अंचलों से प्रतिभाओं को आगे लायें तत्पश्चात जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय आयोजन करें। उन्होने कहा कि महोत्सव में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों एवं सांस्कृतिक विद्याओं में रूचि रखने वाले लोगों को जोडा जाकर इस महोत्सव को सफल बनायें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मंच है जिसें सफलतता पूर्वक आयोजित कर सांस्कृतिक विद्याओं को बढावा दें । बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं बजट आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के लिए बेहत्तर सुझाव देने के साथ ही अपना अमूल्य सहयोग दें। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेगे जिसमें जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय महोत्सव में भिजवाया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, फाॅक गायन, कथक, फाॅक नृत्य, नाटक, चित्राकला, आशु भाषण एवं वाद्य यन्त्रा आदि की प्रतियोगिताए होगी। बैठक में क्षैत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र ने कहा कि जालोर महोत्सव में अपनी प्रतिभाएॅ प्रदर्शित करने वाले युवाओं को इस महोत्सव से जोडा जाना चाहिए वही समाज कल्याण विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि ब्लांक स्तरीय राजकीय विधालयों के प्रधानाचार्यो की अधिकाधिक सहभागिता निभानी होगी। बैठक में महोत्सव के साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मार्गदर्शी बैंक के आर.एस. भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा एवं स्काउट सीओं निशु कंवर सहित रोजगार, आरसेठी, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। ----000--- विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारियों के लिए गुरूवार को बैठकजालोर 14 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर सत्राह अक्टूम्बर शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारियों की बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगी। उक्त बैठक में विधिक चेतना शिविर के निमित्त अब तक की तैयारियों की पुर्न समीक्षा की जायेगी। ---000---शिशु टीकाकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला गुरूवार को चरली मेंजालोर 14 अक्टूम्बर - यूनिसेफ के सहयोग से जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने व उसे बढावा देने के लिए आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के चरली ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जायेगी। लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि राजस्थान यूनिसेफ के सहयोग से जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्थान लोक संवाद द्वारा आहोर पंचायत समिति के चरली के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें यूनिसेफ द्वारा टीकाकरण के लिए विशेष तौर पर डिजाईन की गई कैनोपी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंगा लोक गायक दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं व टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण व स्वास्थ्य सम्बन्धी संदेशों को भी प्रसारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वर कंवर, चरली सरपंच, आरसीएचओ डाॅ. डी.सी.पुंसल, जिला स्तरीय टीकाकरण समन्वयक इन्द्रपाल सिंह, यूनिसेफ के कोर्डिनेटर योगेश कुमार, जिला आई.ई.सी. समन्वयक कमल गहलोत आदि उपस्थित रहेंगे। ---000---सामाजिक अंकेक्षण रिर्पोट भिजवाने के निर्देशजालोर 14 अक्टूम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत 2 व 8 अक्टूम्बर को सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की रिपोर्ट शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एमजी नरेगा के सभी कार्यक्रम अधिकारी व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में गत 2 व 8 अक्टूम्बर को प्रथम व द्वितीय चरण में सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित 1 से 15 प्रपत्रों में बनाकर जिला मुख्यालय पर भिजवायें ताकि उसे राज्य सरकार को अग्रेषित किया जा सकें। ---000---दवे/141015
अजमेर साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का तीसरा दिवसराजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में चल रही साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्याशाला के तीसरे दिवस का शुभारम्भ दिनांक प्रातः 9ः00 बजे 14.10.2015 को प्राचार्य अजय सिंह जेठू एवं प्रोफेसर आशीष पारीक द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डाॅ. आशीष पारीक थे जो कि वर्तमान में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में सहआचार्य है। प्रथम सत्र में प्रोफेसर आशीष पारीक ने मार्केटिंग एवं मेनेजिंग के विषय पर बताया इसी के साथ उन्होंनें बताया कि किस प्रकार से प्रभावी तथा योग्य होने के साथ-साथ एटिट्यूड भी होना आवश्यक है। उन्होंनें यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में स्वयं की महत्ता रखता है। द्वितीय सत्र में डाॅ. ज्योति फावा जी जो कि वर्तमान में जेइसीआरसी महाविद्यालय की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर है, ने सामूहित शिष्टाचार के विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधिंत किया। उन्होंनें विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से शिष्टाचार हमारे जीवन में आवश्यक है। तृतीय सत्र में डाॅ. सतीश भद्रा जो कि वर्तमान में भारतीय विद्या भवन के डिप्टी डायरेक्टर तथा उच्च शिक्षा विभाग में सलाहकार है, ने प्रोफेशनल एक्सीलेंस पर चर्चा की। उन्होंनें बताया कि जीवन में गहनता होना आवश्यक है इसके अलावा उन्होंनें विद्यार्थियों के जीवन की तरफ सकारात्मक सोच रखते हुए किस प्रकार से आगे बढ़ा जाए, के विषय पर व्याख्यान किया तथा जीवन के कई उदाहरणों से सकारात्मकता की महत्ता को समझाया। उन्होंनें बताया कि जीवन में कभी भी मन से हार नहीं माननी चाहिए क्योकि मन के हार मान लेने से हार निश्चित हो जाती है।अन्तिम सत्र में डाॅ. भद्रा ने बताया कि किसी भी कार्य को करने के लिये सर्वप्रथम कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि कभी भी अपने जीवन पर किसी और को प्रभावी नहीं होने देना चाहिए तथा अपना कार्य अपने अनुसार करना चाहिए इसी के साथ न्युटन, जेम्सवाट आदि वैज्ञानिकों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यशाला को सराहा।
बाडमेर, जिले में बुनियादी सुविधाओं की अबाध आपूर्ति की हिदायतबाडमेर, 14 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेें जिले में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं चिकित्सा समेत बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने इन विभागों से लोगों को अबाध सेवाएं पहुंचाने की हिदायती दी।इस मौके पर प्रभारी मंत्री चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजन को मूलभूत सुविधाए अनवरत मुहैया कराना है तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंद्ध क्षेत्रीय व विशेष योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टयूबवैल तथा हैण्डपम्प की खुदाई की समीक्षा की एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम में स्वीकृत पेयजल के कार्यो को पूर्ण करने को कहा। चैधरी ने कहा कि आगामी 22 अक्टूबर से राज्य की मुख्यमंत्री तीन दिन तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान वे स्वयं जिले में बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करेगी तथा विकास कार्याे का स्वयं मौके पर जाकर जायजा लेगी। इसलिए जिले में सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द रहनी चाहिए।चैधरी ने जिले में बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की नीति के अनुसार निर्धारित घण्टों में करने के निर्देश दिए तथा नीचे लटक रहे ढीले तारों को हटाने को कहा। विशेषत राजमार्गो तथा मुख्य सड़कों के ऊपर से गुजर रहें बिजली के तारों को सर्वे कराकर हटाने को कहा। उन्होंने जले हुए टासफार्मर को बदलने तथा बकाया कनेक्शनों की भी समीक्षा की साथ ही बकाया विद्युत कनेक्शन भी तुरन्त जारी करें।इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिले में संचालित ग्रामीण विकास की योजनाआंे तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि कमजोर तबके को उनका लाभ मिल सके। साथ ही राष्ट्रीय योजनाओं में स्वीकृत पेंशन व सब्सिडी का समय पर भुगतान करने को ंकहा। उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।मीणा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। मीणा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है तथा इनकी उच्च स्तर पर माॅनिटरिंग की जा रही है, उन्होने संबंधित विभागों को सकरात्मक सोच के साथ निर्धारित समयावधि में समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायते दो दिवस के भीतर संबंधित अधिकारियों को भिजवाने तथा पुराने लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर एक माह में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर हुई कार्यवाही पश्चात् एडोप्टर्स से भौतिक सत्यापन करवाकर लाभार्थी का फोटो सहित विवरण पोर्टल पर अंकित करने के निर्देश दिए।इससे पूर्व जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले में विभागवार योजनाओं की जानकारी कराई। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शपथ पत्र देने की व्यवस्था को समाप्त कर दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां लगाने की व्यवस्था तथा सभी प्रकार के परिवाद, शिकायते एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाकर प्राप्ति रसीद दिए जाने के संबंध में स्लोगन कार्यालयों में अंकित कराये गये है। बैठक में जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कैलाश चैधरी, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मोहरर्म का चांद आज
इस्लामी नया साल हिजरी 1437 मुबारकबाड़मेर। मुस्लिम इतजामिया कमेटी के सदर मौहम्मद मंजूर कुरैशी ने बताया कि मोहरर्म का चांद दिखने पर हजरत इमाम हुसैन अलेह सलाम की यादगार में दिनांक 15.10.2015 को शाम रात्रि 8.00 बजे से 10.00 बजे तक दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा रेल्वे कुआ नम्बर तीन, दरगाह सरीफ दादा अहमद शाह जिलानी, कुरेशीयान मोहल्ला नगर पालिका के पिछे, गांधी चैक जामा मस्जिद, कुरेशीयान मौहल्ला हमीरपुरा, जोगियों की दड़ी मदरसा, मदरसा फैजाने गरीब नवाज इन्द्रा कालोनी, मदरसा तिलक नगर एवं अन्य मुस्लिम मोहल्लों के अन्दर धार्मिक उलमाओं द्वारा धार्मिक प्रवचन होगा। उन्होेंने बताया कि इस मौके हजरत इमाम हुसैन अलेह सलाम की याद में शर्बत व मिठाईयां तकसीम की जायेगी।
जैसलमेर, आकल में उचित मूल्य दुकान पर राषन वितरण के लिये वैकल्पिक व्यवस्था जैसलमेर, 14 अक्टूबर/उचित मूल्य दुकानदार आकल कान सिंह द्धारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर घरेलु परिस्थितियों के कारण उचित मूल्य की दुकान संचालन में असमर्थता जाहिर कर त्याग पत्र प्रस्तुत किया है। जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर बताया कि कान सिंह का त्याग पत्र स्वीकार कर उसको जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर प्रवर्तन निरीक्षक की अभिषषा पर जय सिंह उचित मूल्य दुकानदार रणधा से अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था की है। --000--स्टेट इनिषिसेटिव फाॅर क्वालिटी एज्यूकेषन के लिए संस्था प्रधानों एवं हैड टीचर्स कीतीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिले में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय जहाॅ कक्षा 1 से 5 संचालित है वहाॅ पर कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के ष्षैक्षिक स्तर उन्नयन के उद्धेष्य से स्टेट इनिष्सिेटिव फाॅर क्वालिटी एज्यकेषन संचालित है। विद्यालय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों एव हैड टीचर्स के लिए गैर आवासीय प्रषिक्ष़्ाण ब्लाॅकवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला षिक्षा माध्यमिक ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के लिए 16 से 18 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाॅधन में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार ब्लाॅक सम के लिए 2 से 4 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक तथा सांकड़ा ब्लाॅक के लिए 27 से 29 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में संस्था प्रधानांे एवं हैड टीचर्स का प्रषिक्षण रखा गया है। जो संस्था प्रधान मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में राज्य स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त किया है अथवा 16-20 तथा 26-30 अक्टूबर तक प्रषिक्षण प्राप्त करने कूकस जयपुर के लिए आदेषित है उन संस्था प्रधानों को इस प्रषिक्षण में सम्मिलित नहीं होना है। ष्षेष संस्था प्रधान व हैड टीचर्स को आदेषित किया जाता है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक में आयोजित प्रषिक्षण में भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करे। --000--
जैसलमेर, प्राध्यापक स्कूल षिक्षा के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों परसेवानिवृतो से संविदा पर आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक आंमत्रित जैसलमेर, 14 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले के लिए आवंटित 186 प्राध्यापक-स्कूल षिक्षा के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर समेकित पारिश्रमिक पर संविदा प्रतिनियूक्ति पर सेंवाए लिये जाने के लिए सेवानिवृत प्राध्यापक या उससे उच्च पद से सेवानिवृत षिक्षको के आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2015 तक आमंत्रित किए जाते है। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकार डिण्डोर ने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत षिक्षक कार्यालय समय में अपना आवेदन पत्र मय सेवानिवृत आदेष की प्रति,पेंषन विभाग द्वारा जारी पीपीओ की प्रति,सबंधित विषय- अधिस्नातक की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र व दस्तावेजों की संवीक्षा जांच पश्चात समेकित पारिश्रमिक पर संविदा पुनर्नियुक्ति के लिए चयन कर जिले में रिक्त विषयवार प्राध्यापकों के पद पर सेंवाए ली जावेगी। आवेदन पत्र प्रारूप, विस्तृत दिषा निर्देष एवं विधालयवार / विषयवार रिक्त पदों का विवरण विभागीय वैबसाईट- ूूूण्तंरेीपोींण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त जिला कार्यालय माध्यमिक षिक्षा, प्रारम्भिक षिक्षा , ब्लाॅक मुख्यालय के नोडल विधालयों के नोटिस बोर्ड पर भी विषयवार संविदा रिक्तियों की सूचना देखी जा सकती है।
अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅच के लिए दल का गठन जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिला पर्यावरण समिती मे लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅंच व उन पर प्रभावी नियन्त्रण के लिये जिला उद्योग अधिकारी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है। जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार इस दल के प्रभावी जिला उद्योग अधिकारी होंगे एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, कनिष्ठ रसानज्ञ, जलदाय विभाग, सहायक अभियन्ता जैसलमेर नगरपरिषद/नगरपालिका पोकरण व भू अभिलेख निरक्षक जैसलमेर/पोकरण सदस्य होंगे। आदेष के अनुसार यह दल आरओ प्लाण्ट का औचक निरीक्षण कर जल की गुणवता, साफ सफाई की जानकारी लेंगे तथा निरीक्षण के पष्चात पाई गयी कमियों के बारे में संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करेंगे एवं इसकी सूचना सात दिवस में उन्हें भी देंगे।---000---