मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

जोधपुर पत्थर निकलने से पट्टियां गिरी, तीन श्रमिक घायल



जोधपुर पत्थर निकलने से पट्टियां गिरी, तीन श्रमिक घायल


शहर के भीतर त्रिपोलिया बाजार में गोरिंदा बावड़ी के पास पुरानी हवेली को तोड़ते समय पत्थर की पट्टियां निकलकर गिरने से अडाण से गिरे तीन श्रमिक मंगलवार को घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गोरिंदा बावड़ी के पास देवेन्द्र सिंघवी की हवेली है। जिसे तोडऩे के साथ-साथ दुकानों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। दोपहर बाद श्रमिक अडाण लगाकर पत्थर की पट्टियां नीचे उतार रहे थे। तभी हवेली की दीवार में से कुछ पत्थर हिले और बाहर आ गए।

पत्थर की पट्टियां भी भरभराकर गिरने लगी। जिससे अडाण भी अनियंत्रित होने लगा और उस पर खड़े श्रमिक अर्जुनसिंह, धर्मेश, दुर्गाराम तथा शेरू नीचे पत्थर पर जा गिरे। चारों घायल हो गए।अन्य श्रमिक तथा आस-पास के लोगों ने चारों को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेश, दुर्गाराम व शेरू को घर भेज दिया गया। वहीं, अर्जुनसिंह का इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची, जहां घायलों के बयान लिए गए। फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

बाड़मेरसीमा पर स्थित दीपला में सुरक्षा बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित।।

 बाड़मेरसीमा पर स्थित दीपला में सुरक्षा बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित।।





जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिष्ट ने दी सेवाए।।


बाड़मेर भारत पाक सरहद पर बसे दीपला गांव में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 400 से अधिक मरीजो के स्वाथ्य की जांच की गयी वहीं 52 व्यक्तियो के खून की जांच की गई।शिविर में बल के चिकित्सको के साथ मुख्य चिकित्सा एवम् स्वाथ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट सारला चिकित्सक डॉ भंवर लाल आशा सुपर वाईजर सहित एनी स्टाफ ने अपनी सेवाए दी।।बिष्ट ने शिविर में रोगियो के स्वास्थ्य की जांच्ज की।।सीमा सुरक्षा बल द्वारा मेडिसन और जाँच की समुचित व्यवस्था की गाई थी। बल के सीओ रमेश कुमार भी उपस्थित थे। लोगो को मौसमी बीमारियो मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,

सेड़वा। करंट लगने से किशोर की मौत

बाड़मेर सेड़वा। करंट लगने से किशोर की मौत 


बाड़मेर सेड़वा। करंट लगने से किशोर की मौत पानी खींचने की मोटर स्टार्ट करते व्यक्त हुआ हादसा पुलिस ने शव को रखावाया अस्पताल की मौचरी में मृतक गौपाल बिश्नोइ वाधा गाँव निवासी सेड़वा थाना क्षेत्र के वाधा गाँव की घटना

बाड़मेर खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ,तमलियार पंचायत का मामला



बाड़मेर खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ,तमलियार पंचायत का मामला



खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ।।तमलियार पंचायत का मामला।।357 नामो को लाभी से वंचित किया।ग्रामसेवक के भ्रष्ट आचरण और ईर्ष्या भाव से हुआ।गुरूवार को मामले को सेकड़ो ग्रामीण तामलियार से बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे।जिला कलेक्टर को तत्कालीन ग्राम सेवक द्वारा सुविधा षुल्क लेकर गरीबो के नाम सर्वे से हटा दिए तो रशखदारो के जोड़ने की सिफारिस की हे।।उप सरपंच सफी खान सम्मा ने बताया की ग्राम सेवक द्वारा बदनीयती से नाम काटे गए।रासुखवालो के नाम जोड़ गरीबो के हटाना गरीबो के साथ अन्याय हैं।गुरूवार को जिला कलेक्टर के सामने सेकड़ो ग्रामीण पेश होंगे।

बाड़मेर हरसानी में दुकान पर सो रहे दुकानदार पर हमला।




बाड़मेर हरसानी में दुकान पर सो रहे दुकानदार पर हमला।

बिच बचाव करने आये लोगों के साथ भी मारपीट।

गंभीररूप से घायल हुए चेतनसिंह को बाड़मेर चिकित्सालय में उपचार के बाद जोधपुर रेफ़र किया। चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी।

गिराब पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान चालू किया।

जाँच करने गये पुलिस दल पर भी हमला।

कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह शेखावत के साथ भी उक्त हमलावरों ने मारपीट की।

थानेदार मुलजिमों को बचाने के लिए कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह का मुकदमा दर्ज नही कर रहा।

उदयपुर.दुष्कर्म की सजा दस साल की कैद

उदयपुर.दुष्कर्म की सजा दस साल की कैद

उदयपुर. किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को न्यायालय ने दस वर्ष कैद की सजा सुनाई। खेरवाड़ा थाने में 4 अगस्त 2013 को पीडि़ता के भाई ने उसकी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजन को बाद में पता चला कि आरोपित हथाई ढाणी दोवड़ा डूंगरपुर निवासी कान्तिलाल अहारी उसे अपहरण कर ले गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी की मुक्त कराया। आरोप पत्र पेश होने पर लोक अभियोजक राजेंद्रसिंह राठौड़ ने 11 गवाह 19 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशिष्ट न्यायालय (यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012) के पीठासीन अधिकारी ने अपने फैसले में लिखा कि मामला गम्भीर है। आरोपी को यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा 6 में दस साल का कारावास एवं पांच हजार रुपए जुर्माना, धारा 363 व 366 में सात-सात साल का कारावास व पांच-पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

जोधपुर प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज



जोधपुर प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज


बिलाड़ा तहसील के उचियारड़ा गांव में एक किशोरी ने अपने घर में छत के कड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले वह प्रेमी संग संदिग्ध हालात में पकड़ी गई थी।

लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। बिलाड़ा पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

बिलाड़ा तहसील के उचियारड़ा की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी द्वारा सोमवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बताया गया कि उसने अपने घर के छत के कड़े में ओढऩी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त से वह रविवार की मध्य रात अपने कमरे में गांव के ही रहने वाले श्रवण उर्फ शेराराम पुत्र चंद्र प्रकाश सीरवी के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ी गई थी। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य मौजूद थे, लेकिन कमरे से आवाज सुनाई देने पर परिवार वाले जाग गए।

इस पर दोनों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया था। इस घटना के बाद अपने घरवालों की उलाहना से दुखी होकर किशोरी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।

मृतका के पिता की रिपोर्ट पर श्रवण उर्फ शेराराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म प्रयास व एसीएटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जांच बिलाड़ा वृत्ताधिकारी की ओर से की जा रही है।

'समझौता' रद्द होने पर पाकिस्तान से सड़क मार्ग से पैदल आए 72 यात्री




'समझौता' रद्द होने पर पाकिस्तान से सड़क मार्ग से पैदल आए 72 यात्री


नई दिल्ली। समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने के बाद पाकिस्तान से करीब 72 यात्री सड़क मार्ग से भारत आए। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण दोनों देशों के बीच चल रही समझौता एक्सप्रेस का रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद यह सभी यात्री सड़क मार्ग से भारत पहुंच गए।



अटारी में तैनात अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान से करीब 72 यात्री आए है। इन सभी यात्रियों ने अटारी-वाघा बॉर्डर से सड़क मार्ग के जरिये पैदल भारत में प्रवेश किया। इससे पहले यह सभी लोग पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रैस से आने वाले थे।



गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस रद्द हो गई थी। भारतीय रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी। पाकिस्तानी उच्चायोग को दिए जवाब में भारत ने ट्रेन रद्द होने का कारण किसानो का आन्दोलन ही बताया ।







30 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे



भारतीय अधिकारियों ने उन यात्रियों में से करीब 30 पाकिस्तानी नागरिकों को सड़क मार्ग से पैदल पाकिस्तान भेजा। यह वो यात्री है जिन्हें पहले रेल मार्ग से सीमा पार करनी थी। इस बीच, विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में फंसे 83 भारतीय पाकिस्तान सरकार की मदद से अटारी पहुंचे।

नई दिल्ली।PAK से आगे निकला भारत, तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत



नई दिल्ली।PAK से आगे निकला भारत, तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत


स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बने भारत के पहला लाइट वेटेड फाइटर प्लेन तेजस में इंडियन एयरफोर्स ने बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव का मकसद तेजस को पाकिस्तान के JF-17 Thunder प्लेन को तबाह करने लायक बनाना है। 43 बदलाव के साथ 100 तेजस फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। शीर्ष रक्षा अधिकारी के मुताबिक यह फाइटर प्लेन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान JF-17 को मात दे सकता है।



गौरतलब है कि तेजस भारत द्वारा विकसित हल्का फाइटर जेट प्लेन है। यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित वन सीटर, एक जेट इंजन वाला और अनेक भूमिकाओं वाला हल्का युद्धक विमान है। विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था। यह विमान पुराने पड़ रहे MiG-21 का स्थान लेगा।



तेजस में होंगे ये बदलाव

- 57 कमियों में से कुल 43 बदलाव किए जाएंगे

- तेजस को AESA (active electronically scanned array) रडार के साथ जोड़ा जाएगा।

- हवा में ईंधन भरे जाने की क्षमता।

- लंबी दूरी की BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल से लैस।

- दुश्मनों के रडार और मिसाइल को जैम करने के लिए एडवांसड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर।

- एक घंटे के भीतर ही उड़ान भरने और उतर सकने की क्षमता।













अभी का तेजस

- मैक्सिमम स्पीड: 1920 किलोमीटर/घंटा

- एक बार में रेंज: 850 किलोमीटर

- मिसाइलें: 2 क्लोज कॉम्बैट, 2 लॉन्ग रेंज मिसाइलें

- कीमत: करीब 200 करोड़ रुपए

- भार: 5,680 किग्रा गोला-बारूद के साथ

- सुपरसोनिक रफ्तार: 1.8 मेक







पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर

- चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया

- मैक्सिमम स्पीड: 1960 किलोमीटर/घंटा

- एक बार में रेंज: 3400 किलोमीटर

- मिसाइलें: 5 क्रूज मिसाइलें (PL-12 medium-range; PL-7, PL-8, PL-9, AIM-9P short-range)

- कीमत: 180 करोड़ रुपए

- बॉम्ब- जनरल और लेजर गाइडेड बॉम्ब







बदलाव के बाद तेजस

- मैक्सिमम स्पीड: 2200 किलोमीटर/घंटा

- एक बार में रेंज: 3200 किलोमीटर

- मिसाइलें: 8 एयर टु एयर, एयर टु सरफेस क्रूज मिसाइलें

- कीमत: 300 करोड़ रुपए



ये है योजना

देश के पहले लड़ाकू विमान पर 1983 में काम शुरु हुआ था। एचएएल ने 12 जेट बनाने की योजना तय की थी जिसके तहत हर साल 8 प्लेन बनाए जाने थे। इस तरह 120 तेजस विमानों को वायुसेना के लिए बनाया जाना है और इन्हें 2026 तक सेना में शामिल किए जाने की योजना है।



एडवांस्ड मार्क-2 पर जोर

तेजस की एडवांस्ड सीरीज मार्क-2 को बनाने पर पूरा ध्यान लगाया जा रहा है। मार्क-1 जो सिंगल इंजन था अब इसे डबल इंजन में परिवर्तित किया जा रहा है, जो ज्यादा शक्तिशाली होगा। डीआरडीओ व एचएएल अब पूरी तरह तेजस का उन्नत संस्करण बनाने में जुटे हैं। साल 2035 तक भारतीय वायु सेना में इनकी तैनाती की प्रक्रिया शुरु की जाएगी और उस वक्त मिग-29 व मिराज की विदाई की भी शुरुआत होगी।