मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

जोधपुर पत्थर निकलने से पट्टियां गिरी, तीन श्रमिक घायल



जोधपुर पत्थर निकलने से पट्टियां गिरी, तीन श्रमिक घायल


शहर के भीतर त्रिपोलिया बाजार में गोरिंदा बावड़ी के पास पुरानी हवेली को तोड़ते समय पत्थर की पट्टियां निकलकर गिरने से अडाण से गिरे तीन श्रमिक मंगलवार को घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गोरिंदा बावड़ी के पास देवेन्द्र सिंघवी की हवेली है। जिसे तोडऩे के साथ-साथ दुकानों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। दोपहर बाद श्रमिक अडाण लगाकर पत्थर की पट्टियां नीचे उतार रहे थे। तभी हवेली की दीवार में से कुछ पत्थर हिले और बाहर आ गए।

पत्थर की पट्टियां भी भरभराकर गिरने लगी। जिससे अडाण भी अनियंत्रित होने लगा और उस पर खड़े श्रमिक अर्जुनसिंह, धर्मेश, दुर्गाराम तथा शेरू नीचे पत्थर पर जा गिरे। चारों घायल हो गए।अन्य श्रमिक तथा आस-पास के लोगों ने चारों को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेश, दुर्गाराम व शेरू को घर भेज दिया गया। वहीं, अर्जुनसिंह का इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची, जहां घायलों के बयान लिए गए। फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें