मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

बाड़मेर हरसानी में दुकान पर सो रहे दुकानदार पर हमला।




बाड़मेर हरसानी में दुकान पर सो रहे दुकानदार पर हमला।

बिच बचाव करने आये लोगों के साथ भी मारपीट।

गंभीररूप से घायल हुए चेतनसिंह को बाड़मेर चिकित्सालय में उपचार के बाद जोधपुर रेफ़र किया। चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी।

गिराब पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान चालू किया।

जाँच करने गये पुलिस दल पर भी हमला।

कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह शेखावत के साथ भी उक्त हमलावरों ने मारपीट की।

थानेदार मुलजिमों को बचाने के लिए कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह का मुकदमा दर्ज नही कर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें