मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

जोधपुर प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज



जोधपुर प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज


बिलाड़ा तहसील के उचियारड़ा गांव में एक किशोरी ने अपने घर में छत के कड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले वह प्रेमी संग संदिग्ध हालात में पकड़ी गई थी।

लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास, पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। बिलाड़ा पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

बिलाड़ा तहसील के उचियारड़ा की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी द्वारा सोमवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बताया गया कि उसने अपने घर के छत के कड़े में ओढऩी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त से वह रविवार की मध्य रात अपने कमरे में गांव के ही रहने वाले श्रवण उर्फ शेराराम पुत्र चंद्र प्रकाश सीरवी के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ी गई थी। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य मौजूद थे, लेकिन कमरे से आवाज सुनाई देने पर परिवार वाले जाग गए।

इस पर दोनों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया था। इस घटना के बाद अपने घरवालों की उलाहना से दुखी होकर किशोरी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।

मृतका के पिता की रिपोर्ट पर श्रवण उर्फ शेराराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म प्रयास व एसीएटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जांच बिलाड़ा वृत्ताधिकारी की ओर से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें