मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

बाड़मेर खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ,तमलियार पंचायत का मामला



बाड़मेर खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ,तमलियार पंचायत का मामला



खाद्य सुरक्षा योजना से गरीबो के नाम काट रईसो के जोड़े ।।तमलियार पंचायत का मामला।।357 नामो को लाभी से वंचित किया।ग्रामसेवक के भ्रष्ट आचरण और ईर्ष्या भाव से हुआ।गुरूवार को मामले को सेकड़ो ग्रामीण तामलियार से बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे।जिला कलेक्टर को तत्कालीन ग्राम सेवक द्वारा सुविधा षुल्क लेकर गरीबो के नाम सर्वे से हटा दिए तो रशखदारो के जोड़ने की सिफारिस की हे।।उप सरपंच सफी खान सम्मा ने बताया की ग्राम सेवक द्वारा बदनीयती से नाम काटे गए।रासुखवालो के नाम जोड़ गरीबो के हटाना गरीबो के साथ अन्याय हैं।गुरूवार को जिला कलेक्टर के सामने सेकड़ो ग्रामीण पेश होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें