मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

बाड़मेरसीमा पर स्थित दीपला में सुरक्षा बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित।।

 बाड़मेरसीमा पर स्थित दीपला में सुरक्षा बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित।।





जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिष्ट ने दी सेवाए।।


बाड़मेर भारत पाक सरहद पर बसे दीपला गांव में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 400 से अधिक मरीजो के स्वाथ्य की जांच की गयी वहीं 52 व्यक्तियो के खून की जांच की गई।शिविर में बल के चिकित्सको के साथ मुख्य चिकित्सा एवम् स्वाथ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट सारला चिकित्सक डॉ भंवर लाल आशा सुपर वाईजर सहित एनी स्टाफ ने अपनी सेवाए दी।।बिष्ट ने शिविर में रोगियो के स्वास्थ्य की जांच्ज की।।सीमा सुरक्षा बल द्वारा मेडिसन और जाँच की समुचित व्यवस्था की गाई थी। बल के सीओ रमेश कुमार भी उपस्थित थे। लोगो को मौसमी बीमारियो मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें