अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के ताज़ा समाचार
सलाहाकार समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 12 अक्टूबर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में यादव ने कहा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कर उनके उत्पादों की ब्रिकी को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारयों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए अरबन हाट में स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रक्षिणार्थियों को समय-समय पर केरियर मागदर्शन करने के लिए भी आवश्यकता बतायी गई।
बैठक में स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक मीरा मित्तल ने बताया कि मिट्टी के खिलौने बनाने तथा काॅरपेट बनाने का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। जिले की 394 महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
‘लाईट्स‘ का करें नियमित अपडेशन
अजमेर 12 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने समस्त विभागों के अधिकारियों को ‘लाईट्स‘ पर नियमित अपडेशन करने के साथ ही इसका प्रमाण पत्रा देने के लिए निर्देश दिए।
एडीएम यादव ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में न्याय विभाग की वैबसाइट ‘लाईट्स‘ के नियमित अपडेशन करने तथा नविनतम जानकारियों का आॅनलाइन इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा की प्रत्येक विभाग में ‘लाईट्स‘ के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो न्याय पालिका में विचाराधीन समस्त प्रकरणों की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी वैबसाइट पर टॅाकिंग पोइन्ट बटन के विकल्पों को भरकर शून्य करें। जिसके तहत वादी-प्रतिवादी की जानकारी, वकील वादी-प्रतिवादी, न्यायालय तथा आगामी पेशी की तारीख से संबंधित सूचनाएं भरी जाएंगी। जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के न्यायिक प्रकरणों के आॅनलाइन फीड होने तथा नियमित अपडेट करने का प्रमाण पत्रा जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के लाईट्स के प्रभारी अधिकारी का स्थनान्तरण होने पर कार्यभार हस्तान्तरण के समय न्यायालय में विचारधीन प्रकरणों तथा पत्रावलियों का भी उल्लेख किया जाए और ‘लाईट्स‘ पर अपडेट करके पत्रावलियां सम्भलाने पर ही संबंधित प्रभारी अधिकारी का गत भुगतान प्रपत्रा जारी किया जाए।
मोहर्रम की मुकम्मल हो तैयारियां - डाॅ. आरूषी मलिक
अजमेर 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मोहर्रम पर प्रशासन के द्वारा की जाने वाली आवश्यक सभी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅॅ. आरूषी मलिक ने मोहर्रम को देखते हुए समस्त विभागों को आवश्यक तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दरगाह क्षेत्रा में टूटी हुई पाइप लाईन तथा खोदे गए गड्डों का आज शाम तक दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। जिले में पेयजल के नमूने की जांच की आवृत्ति बढ़ाने के लिए कहा। जांच उपरान्त नमूने की रिपोर्ट मानक अनुसार नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाए। मेला क्षेत्रा तथा सड़कों के किनारे के पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई करके अतिरिक्त क्लोरीनीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त हैंडपम्पों की मरम्मत की जाए। लोसल,मसूदा और भिनाय क्षेत्रा मे ंपेयजल वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध संबधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना अनुमति वाहनों के धुलाई केन्द्र संचालित होने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने इसके द्वारा बिखरे पानी से सड़के टूटने को चिन्ताजनक बताया और संबंधित के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करवाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डेंगू का सर्वें शुूरू करें और नगर निगम के सहयोग से शहर में फोगिंग करवायी जाए। खाद्य निरीक्षक के द्वारा अपने क्षेत्रा से खाद्य पदाथों के नमूने लेकर उनकी जांच करवायी जाए। रामगढ़ के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को समय पर खुलवाने तथा महिला चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों को दरगाह का सुरक्षा प्रमाण पत्रा बनवाने और कायड़ में अस्थायी कनेक्शन देने के लिए कहा गया। नगर निगम अजमेर के अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। राजकीय आदर्श विद्यालयों में उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय द्वारा भौतिक सुविधाओं के विस्तार करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता बी.एल.बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आध्यात्मिक यात्रा में गूजेंगी वैदिक ऋचाएंअजमेर 12 अक्टूबर। पुष्कर मले के दौरान 22 नवम्बर को आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा में वैदिक ऋचाओं की गूंज सुनाई देगी।
आध्यात्मिक यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी एच.एल.मीना के कक्ष में किया गया। जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं को दायित्व सुपूर्द किए गए। आध्यात्मिक यात्रा गायत्राी शक्ति पीठ से प्रारम्भ होकर मुख्य घाट तथा ब्रह्मा मन्दिर होते हुए मेला ग्राउंड तक आयोजित होगी। यात्रा में वैदिक ऋचाओं तथा गुरूबानी का पाठ होगा। विभिन्न आकषर्क झाकियों के साथ आध्यात्मिक यात्रा में लोक कलाकारों के द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में विदेशी पर्यटकों, स्थानीय संस्थाओं तथा आश्रमों की सक्रिय भागीदारी रेहेगी। आध्यात्मिक यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पुष्कर स्थित तहसील भवन में रखी गई है।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बचानी, पर्यटन अधिकारी रतनलाल तुनवाल, पुष्कर तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी, गुरूसिंह सभा के जोगेन्द्र सिंह दुआ तथा अरूण पारासर उपस्थित थे।