रविवार, 11 अक्तूबर 2015

बीकानेर अमीन अवैध हथियार प्रकरण में गिरफ्तार

बीकानेर अमीन अवैध हथियार प्रकरण में गिरफ्तार

बीकानेर अवैध हथियार प्रकरण की जांच के चलते जामसर पुलिस ने अजमेर की उच्च सुरक्षा वाले केन्द्रीय कारागृह में बंद मोहम्मद अमीन को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।
शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। हथियार सप्लाई में उसकी भूमिका संदिग्ध मान कर गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने बताया कि जेल में रहते अमीन ने हथियार सप्लाई का कारोबार जारी रखा।
पूछताछ में यह तथ्य सामने आया था।जिले में 27 जून को हथियार बरामदगी का सिलसिला शुरु हुआ था।
उस दिन एटीएस व जामसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मेंबंबलू गांव से मोहन नाथ व मुन्नी नाथ को गिरफ्तार किया गया। इनसे चार पिस्टल, सात मेग्जीन व पचास कारतूस बरामद हुए।
यह मामला जामसर एसएचओ देवेन्द्रसिंह ने ही दर्ज कराया था। इनसे पूछताछ के बाद भंवरनाथ को सुरपालिया-नागौर व माणक नाथ को बीदासर में पकड़ा गया।
शुरुआती दौर में पांच पिस्टल जब्त हुए। श्रीडूंगरगढ में दो, सेरूणा व कोटगेट के साथ नागौर व हनुमानगढ जिलों में एक-एक पिस्टल बरामद हुए। अमीन के साले शाकिर को भी गिरफ्तार किया गया।
शाकिर व मुन्नी नाथ से पूछताछ के बाद अमीन की गिरफ्तारी की संभावनाएं बनी हुई थी।
अमीन रामकिशन सिहाग हत्याकांड में भी गिरफ्तार हुआ था लेकिन बादमें उसे अजमेर भेज दिया गया।
तारीख पेशी पर कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर की गार्ड उसे बीकानेर लाती है। शाकिर व मुन्नीनाथ से पूछताछ में मिल तथ्य के आधार पर अमीन को मुकदमा संख्या 136 में गिरफ्तार किया
गया है।

तमिल एक्ट्रेस मनोरमा का निधन

तमिल एक्ट्रेस मनोरमा का निधन

तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मनोरमा का शनिवार देर रात निधन हो गया. 78 साल की मनोरमा को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं.

थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनोरमा ने फिल्म 'मालैयित्ता मंगई' से लेकर 'सिंघम टू' (तमिल) तक अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कियस. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के पांच सीएम अन्ना दुराई, एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, एनटी रामा राव और जयललिता के अलावा शिवाजी गणेशन, नागेश, तेंगाई श्रीनिवासन, कमल हासन और रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया.




इसके अलावा मनोरमा तमिल समेत पांच भाषाओं में कुल 1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी थीं. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री अवार्ड भी मिला था.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 'दबंगों' को पकड़ने के लिए मोबाइल एप

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 'दबंगों' को पकड़ने के लिए मोबाइल एप

सड़क पर यातायात नियामों को तोड़कर अंधाधुंध गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है।

एेसे दबंगों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (NHAI)जल्द ही एक मोबाइल एप लाॅन्च करेगा।
इस माेबाइल एप की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले के खिलाफ तुरंत शिकायत की जा सकेगी। आम नागरिक के लिए यह मोबाइल एप जल्द ही उपलब्ध होगा।







एप की सहायता से सड़क पर यातायात नियमों की अवेहलना करते किसी भी वाहन का फोटो लिया जा सकेगा आैर केवल एक बटन दबाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकेगी।







एनएचएआर्इ के चेयरमैन राघव चंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा आैर उच्च हाइवे प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए इस मोबाइल एप को ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन नेटवर्क से इंटीग्रेट कर दिसंबर में लाॅन्च किया जाएगा।







उन्होंने आगे बताया कि उस वाहन के लेजर में उससे संबंधित सभी शिकायतें रजिस्टर हो जाएंगी जहां से पुलिस उसके खिलाफ आगे कार्यवाही कर सकेगी।

ये है देश का पहला 'हार्इ टेक' गांव जहां मिल रहा है मुफ्त इंटरनेट

ये है देश का पहला 'हार्इ टेक' गांव जहां मिल रहा है मुफ्त इंटरनेट


दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल द्वारा भारत के 500 रेलवे स्टेशनों को वार्इ-फार्इ करने की खबर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला था। इसे भारत के डिजिटल इंडिया की आेर बड़े कदम के रूप में देखा गया।

पीएम मोदी के हाल के अमरीकी दौरे में गूगल सीर्इआे सुंदर पिचार्इ ने उनसे यह वादा किया था।

लेकिन आपको यह जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि भारत का एक छोटा सा गांव पहले से ही वार्इ-फार्इ सुविधा से लैस है। यह कारनामा ग्राम पंचायत ने अपने बलबूते हासिल किया है।

केरल की इरावीपेरूर देश की पहली ग्राम पंचायत है जहां आम जन को मुफ्त वार्इ-फार्इ सुविधा मुहैया करवार्इ जा रही है।







अंग्रेजी दैनिक द हिंदू में छपी इस खबर के मुताबिक इरावीपेरूर ग्राम पंचायत के अध्यक्ष एन राजीव ने बताया कि पंचायत के एक किलोमीटर की परिधि मुफ्त वार्इ-फार्इ सुविधा से लैस है।



पंचायत ने वल्लमकुुलम स्थित ग्राम विज्ञान केंद्र, कोझिमाला स्थित पंचायत कार्यालय, नन्नूर स्थित आयुर्वेद डिस्पेंसरी, आेथेरा स्थित प्राथमिक चिकित्सालय आैर इराविपेरूर स्थित बच्चों के पार्क में वार्इ-फार्इ हाॅटस्पाॅट स्थापित किए हैं।



बताया जा रहा है कि शीघ्र ही इस के आसपास सभी ग्राम पंचायतों में मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन मिलने लगेगा। 100 एमबी डाटा यूज करने के बाद कनेक्शन अपने आप ही बंद हो जाता है जिसे दस मिनट बाद दुबारा चालू किया जा सकता है। मुफ्त इंटरनेट सुविधा को बिना पैसा दिए दिन में कितनी ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है।



कैसे करते हैं इस्तेमाल



यूजर्स को अपने फोन से त्रिकारिपुर ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर लाॅग इन करना होगा। इसके बाद उनको पासवर्ड भेजा जाएगा जिसके इस्तेमाल से वे मुफ्त इंटरनेट सर्फ कर सकेंगे।



इंडियन एक्सप्रैस में इस बाबत छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मुफ्त इंटरनेट मुहैया करवाने वाले इस प्रोजेक्ट पर कुल 4,17,000 रुपए का खर्चा आया जिसमें से ग्राम पंचायत ने 3 लाख रुपए अपने स्तर पर जुटाए।



यह पहली बार नहीं है कि इरावीपेरूर ग्राम पंचायत चर्चा में आर्इ हो। इस ग्राम पंचायत ने इस साल कर्इ प्रतिष्ठित अवार्ड जीते हैं। इस साल इसे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है।







पंचायत को बायोडायवर्सिटी कन्सर्वेशन के लिए अवार्ड, सेनिटेशन अवार्ड आैर पेन एंड पेल्लिएटिव अवार्ड भी मिल चुका है। ये है देश का पहला 'हार्इ टेक' गांव जहां मिल रहा है मुफ्त इंटरनेट



मुफ्त इंटरनेट मुहैया करवाने वाले इस प्रोजेक्ट पर कुल 4,17,000 रुपए का खर्चा आया जिसमें से ग्राम पंचायत ने 3 लाख रुपए अपने स्तर पर जुटाए।



यह ग्राम पंचायत 'आएसआे सर्टिफाइड' है आैर यहां पर हरियाली बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों को देखते हुए इसे हाॅट्रिकल्चल डिपार्टमेंट की आेर से माॅडल हार्इ टेक ग्रीन विलेज के तौर पर चुना गया है।











पाटन ( सीकर)हर जगह लुटती रही युवती की अस्मत, एक दर्जन से अधिक ने बनाया शिकार



पाटन ( सीकर)हर जगह लुटती रही युवती की अस्मत, एक दर्जन से अधिक ने बनाया शिकार
इलाके के डाबला की ढाणी नाका वाली की एक युवती ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला शनिवार शाम पाटन थाने में दर्ज करवाया है। नीमकाथाना के डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि शौच के लिए जा रही युवती को पड़ौसी सज्जन यादव ने नौकरी का झांसा देकर जबरन नशे की गोलियां खिला दी और दुष्कर्म किया।

बाद में उसे अपने साथ डाबला ले गया। जहां सज्जन के परिचित सुरेश यादव ने भी उससे दुष्कर्म किया। फिर सज्जन इसे लेकर सीकर और वहां से महाराष्ट्र के नासिक ले गया। वहां उसके साथी महेन्द्र ने भी उससे दुष्कर्म किया। महेन्द्र ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उससे शादी कर ली और हर बात मानने की धमकी दी। इसी दौरान नासिक पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इधर पाटन थाने में तीन जुलाई को युवती की गुमशुदगी दर्ज हो गई थी। तब नासिक पुलिस की सूचना पर पाटन पुलिस इसे लेकर आ गई और परिजनों को सौंप दिया।

फिर कर लिया अपहरण...

परिजनों को सौंपे जाने के बाद महेन्द्र, राजू काका, महेन्द्र का भाई मुकेश, गांवडी निवासी कालू व महेन्द्र का जीजा रामसिंह खोखर उसका अपहरण कर चला गांव ले गए वहां दुष्कर्म किया। बाद में पीडि़ता को खूडी ले गए, जहां चेतराम कुडी, शंकर कुडी, महेन्द्र के छोटे भाई सुभाष, शंकर के पुत्र रणजीत कुडी, सुनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपित उसे खूडी से वापस चला ले आए। यहां टैगोर स्कूल के संचालक सुभाष निठारवाल ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह बंद रखने की धमकी दी। किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटी पीडि़ता ने शुक्रवार को एसपी के सामने पेश होकर आपबीती बयां की। एसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रूपवास.दिल्ली से सतना जा कंटेनर में अचानक लगी आग, 51 बाइक राख



रूपवास.दिल्ली से सतना जा कंटेनर में अचानक लगी आग, 51 बाइक राख


धौलपुर मार्ग स्थित गांव नगला शीशम के निकट एक कंटेनर में आग लगने से, उसमें रखी 51 बाइक जल गई।

कंटेनर के ड्राइवर धनंजय पुत्र रामखुलावन निवासी परसावा थाना ईटखोरी छतरा झारखंड ने बताया कि वह दिल्ली से सुजुकी कम्पनी की 51 बाइक लेकर सतना मध्य प्रदेश जा रहा था।

नगला शीशम के निकट पानी पीने के लिए ट्रक से उतरा तो उसमें आग जलती दिखाई दी। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए।

कंटेनर के पिछले हिस्से से आग निकलने लगी तो वे दूर खड़े हो गए। पास ही स्थित पेट्रोल पम्प पर स्थित अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई।

जानकारी मिलने पर घाटौली चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मार्ग के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों दूर रुकवा दिया। काफी देर के बाद भी दमकल नहीं पहुंची।

अजमेर।बाबा फरीद की मजार पाकिस्तान में...मोहर्रम पर चिल्ला दरगाह में खुलता चिल्ला



अजमेर।बाबा फरीद की मजार पाकिस्तान में...मोहर्रम पर चिल्ला दरगाह में खुलता चिल्ला


मिनी उर्स यानी मोहर्रम को लेकर ख्वाजा साहब की दरगाह में तैयारियां जोरों पर है। मोहर्रम में दरगाह स्थित बाबा फरीद का चिल्ला भी खोला जाता है। चिल्ले की जियारत के लिए देश-विदेश से हजारों जायरीन यहां पहुंचते हैं। इस कारण जायरीन की लम्बी कतार लगती है। इसके अलावा भी मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आशिकाने हुसैन की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है।

साल में एक बार खुलता है चिल्ला

बाबा फरीद का चिल्ला साल में एक बार मोहर्रम की 4 तारीख को 72 घंटे के लिए खोला जाता है। इस बार यह चिल्ला 17 या 18 अक्टूबर को खोला जाएगा। पहले यह चिल्ला मोहर्रम की 5 तारीख को खोला जाता था, लेकिन बाद में चिल्ले की जियारत के लिए आने वाले जायरीन की संख्या बढ़ती गई। इसे देखते हुए अब यह चिल्ला एक दिन पहले खोल दिया जाता है।

पाक में मनाते हैं उर्स

अंजुमन सदस्य सैयद मुनव्वर चिश्ती ने बताया कि दरगाह में जिस जगह चिल्ला बना हुआ है, वहां बाबा फरीद ने 12 साल तक इबादत की थी। कई लोगों को यह गलत जानकारी है कि जहां चिल्ला बना है, वहां गरीब नवाज का कच्चा मजार है, जिसकी जियारत के लिए लोग उमड़ते हैं जबकि एेसा नहीं है। बाबा फरीद ने जिस जगह पर बैठ कर इबादत की थी, उस जगह उनका चिल्ला है। उन्होंने बताया कि बाबा फरीद का मजार पाकिस्तान स्थित पाक पट्टन में है, जहां पर मोहर्रम की पांच तारीख को उनका उर्स मनाया जाता है। उसी दिन यहां पर चिल्ले की जियारत करने लोग आते हैं।

नंगी तलवारों से खेलेंगे हाईदौस

अंदरकोट में द सोसायटी पंचायत अंदरकोटियान ने भी मोहर्रम से संबंधित तैयारियां कर ली है। अंदरकोट में मोहर्रम की 9 व 10 तारीख को नंगी तलवारों से हाईदौस खेला जाता है। पंचायत कोटियान के सदर मंसूर खान के अनुसार हर साल जिला प्रशासन की और से रस्म के लिए सौ तलवारें पंचायत को दी जाती है। इस बार मोहर्रम कन्वीनर ज़ाहिद खान को नियुक्त किया गया है। खान के साथ पंचायत ऑडिटर एस.एम. अकबर, उस्मान खान, अमीन अब्दुल खालिक, मोहम्मद हुसैन, इशहाक मोहम्मद और सईद खान को कमेटी में शामिल किया गया है।

श्रीगंगानगर.बीयर की बोतल को हथियार बना बुजुर्ग का कत्ल

श्रीगंगानगर.बीयर की बोतल को हथियार बना बुजुर्ग का कत्ल

श्रीगंगानगर. मुंबई से दुर्गा विहार में अपने घर आए एक बुजुर्ग की शुक्रवार रात किसी समय हत्या हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने बीयर की बोतल को तोड़कर धारदार हथियार की तरह प्रयोग किया। बुजुर्ग के पेट पर गंभीर जख्म होने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के मुंबई से लौटने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

जवाहरनगर थाना प्रभारी गजेंद्र जोधा ने बताया कि दुर्गा विहार की एक नंबर गली के 43 नंबर मकान के मालिक रामशरण गुप्ता का शुक्रवार रात किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। शव बिस्तर पर बरामद हुआ। अज्ञात हमलावर ने बीयर की बोतल को बाथरूम में तोड़कर धारदार हथियार बनाया। इसके बाद इससे बुजुर्ग के पेट को दाएं से बाएं हमलाकर चीर दिया। मौके से बीयर की दो बोतलें और काच के टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। उसके बेटे सुशील कुमार और पत्नी को सूचना दे दी गई। उनके मुंबई से लौटने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के रिश्तेदार आनंद मित्तल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति पर रात के समय घर में घुसकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पहली बार आया था अकेला

आस-पास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग पहली बार अपने घर अकेला आया था। इससे पहले वह हमेशा अपनी पत्नी के साथ अथवा बच्चों के साथ आता था। उसका इकलौता बेटा मुंबई में रहता है। दो बेटियां हरियाणा में रहती हैं। उसे शनिवार सुबह अपनी बेटी के पास सिरसा जाना था। इसके लिए उसने एक प्राइवेट गाड़ी बुक की हुई थी। उसका चालक सुबह करीब सात बजे मकान के सामने गाड़ी लेकर पहुंचा। उसने मकान में आवाज लगाई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उसने दरवाजा खटखटाया। हाथ लगते ही दरवाजा खुल गया। अंदर बुजुर्ग अपने कमरे में लगे बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पड़ा था।

साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, एएसपी मनोज चौधरी, सीओ सिटी ओनाडसिंह, जवाहरनगर थाना प्रभारी के साथ ही सदर प्रभारी राहुल यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। घर में कोई सामान चोरी नहीं होने का अनुमान लगाया गया है। संभवत: वारदात लूट के इरादे से नहीं की गई। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मीरा चौक चौकी प्रभारी सवाई सिंह, एएसआई विजयकुमार सहित अन्य स्टाफ को आस पास घरों में लगे क्लोज सर्किट कैमरों की फुटेज जांच के लिए लगाया। पुलिस ने इस वारदात से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए हैं।

जैसलमेर।।घर घर से रोटी इकठ्ठा कर गायो को जीवन देते हाजी मेहरू दिन।

जैसलमेर।।घर घर से रोटी इकठ्ठा कर गायो को जीवन देते हाजी मेहरू दिन।


।चन्दन सिंह भाटी।।।।


जैसलमेर शहर की हर गली में सुबह की पहली किरण के साथ हाजी मेहरुदीन का इंतज़ार होता हैं।।जब तक हाजी के रिक्शे में लगी घण्टी की आवाज़ नही आती सब को उडीक रहती हैं।यह क्रम पिछले पन्द्र सालो से चल रहा हैं।।बात कर रहा हूँ जैसलमेर के एक नेक बुजुरग हाजी मेहरुदीन की।।जो गत पंद्रह सालो से जैसलमेर शहर की तंग गलियो में भोर की पहली किरण के साथ निकल पड़ता हे अपना रिक्शा लेकर।।इस रिक्शे में एक घण्टी लगी हैं।प्रत्येक गली में जाकर जैसे घण्टी बजेगी हर घर से लोग रोटियां लेकर निकलेंगे हाजी को सूपुरद करेंगे।।हाजी यह रोटियां प्रतिदिन गायो को जीवन देने के लिए एकत्रित करता हैं।खुदा के इस नेक बन्दे को गायो की सेवा से बड़ा शकुन मिलता हैं।मौसम और परिस्थितियां चाहे कैसी हो यह अपने कर्म को अंजाम देता हैं।।हाजी मुस्लिम होते हउइ उसका गो प्रेम अनोखा हइन।।रोटियां इकट्ठी कअर अपने हाथो से गायो को खिलाता हैं।।देश भर में बवाल मचा हैं।हाजी जैसे लोग आज भी जिन्दा हैं।जो सेवा को अपना कर्म मानते हैं।धर्म की व्याख्या हाजी इबादत से करते हैं।उनका मनना हैं हर धर्म शांति एकता और विश्वास भाई चारे का सन्देश देता हैं। मुझे गायो की सेवा से परम आनंद और शकुन मिलता हैं।।साम्प्रदायिकता की बात करने वालो कओ मेहरुदीन से सीखना चाहिए कई सद्भावना से बड़ा कोई धर्म नही।।सलाम हाजी चाचा।।आपको और आपकी नेक नियति को।।।।BNT@#$