रविवार, 11 अक्तूबर 2015

बीकानेर अमीन अवैध हथियार प्रकरण में गिरफ्तार

बीकानेर अमीन अवैध हथियार प्रकरण में गिरफ्तार

बीकानेर अवैध हथियार प्रकरण की जांच के चलते जामसर पुलिस ने अजमेर की उच्च सुरक्षा वाले केन्द्रीय कारागृह में बंद मोहम्मद अमीन को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।
शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। हथियार सप्लाई में उसकी भूमिका संदिग्ध मान कर गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने बताया कि जेल में रहते अमीन ने हथियार सप्लाई का कारोबार जारी रखा।
पूछताछ में यह तथ्य सामने आया था।जिले में 27 जून को हथियार बरामदगी का सिलसिला शुरु हुआ था।
उस दिन एटीएस व जामसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मेंबंबलू गांव से मोहन नाथ व मुन्नी नाथ को गिरफ्तार किया गया। इनसे चार पिस्टल, सात मेग्जीन व पचास कारतूस बरामद हुए।
यह मामला जामसर एसएचओ देवेन्द्रसिंह ने ही दर्ज कराया था। इनसे पूछताछ के बाद भंवरनाथ को सुरपालिया-नागौर व माणक नाथ को बीदासर में पकड़ा गया।
शुरुआती दौर में पांच पिस्टल जब्त हुए। श्रीडूंगरगढ में दो, सेरूणा व कोटगेट के साथ नागौर व हनुमानगढ जिलों में एक-एक पिस्टल बरामद हुए। अमीन के साले शाकिर को भी गिरफ्तार किया गया।
शाकिर व मुन्नी नाथ से पूछताछ के बाद अमीन की गिरफ्तारी की संभावनाएं बनी हुई थी।
अमीन रामकिशन सिहाग हत्याकांड में भी गिरफ्तार हुआ था लेकिन बादमें उसे अजमेर भेज दिया गया।
तारीख पेशी पर कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर की गार्ड उसे बीकानेर लाती है। शाकिर व मुन्नीनाथ से पूछताछ में मिल तथ्य के आधार पर अमीन को मुकदमा संख्या 136 में गिरफ्तार किया
गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें