रविवार, 11 अक्टूबर 2015

रूपवास.दिल्ली से सतना जा कंटेनर में अचानक लगी आग, 51 बाइक राख



रूपवास.दिल्ली से सतना जा कंटेनर में अचानक लगी आग, 51 बाइक राख


धौलपुर मार्ग स्थित गांव नगला शीशम के निकट एक कंटेनर में आग लगने से, उसमें रखी 51 बाइक जल गई।

कंटेनर के ड्राइवर धनंजय पुत्र रामखुलावन निवासी परसावा थाना ईटखोरी छतरा झारखंड ने बताया कि वह दिल्ली से सुजुकी कम्पनी की 51 बाइक लेकर सतना मध्य प्रदेश जा रहा था।

नगला शीशम के निकट पानी पीने के लिए ट्रक से उतरा तो उसमें आग जलती दिखाई दी। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए।

कंटेनर के पिछले हिस्से से आग निकलने लगी तो वे दूर खड़े हो गए। पास ही स्थित पेट्रोल पम्प पर स्थित अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई।

जानकारी मिलने पर घाटौली चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मार्ग के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों दूर रुकवा दिया। काफी देर के बाद भी दमकल नहीं पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें