रविवार, 11 अक्टूबर 2015

तमिल एक्ट्रेस मनोरमा का निधन

तमिल एक्ट्रेस मनोरमा का निधन

तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मनोरमा का शनिवार देर रात निधन हो गया. 78 साल की मनोरमा को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं.

थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनोरमा ने फिल्म 'मालैयित्ता मंगई' से लेकर 'सिंघम टू' (तमिल) तक अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कियस. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के पांच सीएम अन्ना दुराई, एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, एनटी रामा राव और जयललिता के अलावा शिवाजी गणेशन, नागेश, तेंगाई श्रीनिवासन, कमल हासन और रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया.




इसके अलावा मनोरमा तमिल समेत पांच भाषाओं में कुल 1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी थीं. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री अवार्ड भी मिला था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें