रविवार, 11 अक्टूबर 2015

पाटन ( सीकर)हर जगह लुटती रही युवती की अस्मत, एक दर्जन से अधिक ने बनाया शिकार



पाटन ( सीकर)हर जगह लुटती रही युवती की अस्मत, एक दर्जन से अधिक ने बनाया शिकार
इलाके के डाबला की ढाणी नाका वाली की एक युवती ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला शनिवार शाम पाटन थाने में दर्ज करवाया है। नीमकाथाना के डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि शौच के लिए जा रही युवती को पड़ौसी सज्जन यादव ने नौकरी का झांसा देकर जबरन नशे की गोलियां खिला दी और दुष्कर्म किया।

बाद में उसे अपने साथ डाबला ले गया। जहां सज्जन के परिचित सुरेश यादव ने भी उससे दुष्कर्म किया। फिर सज्जन इसे लेकर सीकर और वहां से महाराष्ट्र के नासिक ले गया। वहां उसके साथी महेन्द्र ने भी उससे दुष्कर्म किया। महेन्द्र ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उससे शादी कर ली और हर बात मानने की धमकी दी। इसी दौरान नासिक पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इधर पाटन थाने में तीन जुलाई को युवती की गुमशुदगी दर्ज हो गई थी। तब नासिक पुलिस की सूचना पर पाटन पुलिस इसे लेकर आ गई और परिजनों को सौंप दिया।

फिर कर लिया अपहरण...

परिजनों को सौंपे जाने के बाद महेन्द्र, राजू काका, महेन्द्र का भाई मुकेश, गांवडी निवासी कालू व महेन्द्र का जीजा रामसिंह खोखर उसका अपहरण कर चला गांव ले गए वहां दुष्कर्म किया। बाद में पीडि़ता को खूडी ले गए, जहां चेतराम कुडी, शंकर कुडी, महेन्द्र के छोटे भाई सुभाष, शंकर के पुत्र रणजीत कुडी, सुनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपित उसे खूडी से वापस चला ले आए। यहां टैगोर स्कूल के संचालक सुभाष निठारवाल ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह बंद रखने की धमकी दी। किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटी पीडि़ता ने शुक्रवार को एसपी के सामने पेश होकर आपबीती बयां की। एसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें