रविवार, 11 अक्टूबर 2015

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 'दबंगों' को पकड़ने के लिए मोबाइल एप

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 'दबंगों' को पकड़ने के लिए मोबाइल एप

सड़क पर यातायात नियामों को तोड़कर अंधाधुंध गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है।

एेसे दबंगों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (NHAI)जल्द ही एक मोबाइल एप लाॅन्च करेगा।
इस माेबाइल एप की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले के खिलाफ तुरंत शिकायत की जा सकेगी। आम नागरिक के लिए यह मोबाइल एप जल्द ही उपलब्ध होगा।







एप की सहायता से सड़क पर यातायात नियमों की अवेहलना करते किसी भी वाहन का फोटो लिया जा सकेगा आैर केवल एक बटन दबाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकेगी।







एनएचएआर्इ के चेयरमैन राघव चंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा आैर उच्च हाइवे प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए इस मोबाइल एप को ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन नेटवर्क से इंटीग्रेट कर दिसंबर में लाॅन्च किया जाएगा।







उन्होंने आगे बताया कि उस वाहन के लेजर में उससे संबंधित सभी शिकायतें रजिस्टर हो जाएंगी जहां से पुलिस उसके खिलाफ आगे कार्यवाही कर सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें