गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

आरएएसी जवान ने आत्महत्या की

आरएएसी जवान ने आत्महत्या की


बीकानेर. आरएसी तृतीय में कार्यरत जवान नरपतसिंह (40) पुत्र भगवानसिंह निवासी बादनवास-सीकर ने अपने मकान के कमरे में गुरुवार तड़के आत्महत्या कर ली।

खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। बीछवाल पुलिस ने मृतक के साले आरएसी जवान भंवरसिंह की सूचना पर धारा 174 में जांच शुरु की है।

परिजनों के अनुरोध पर शव बिना पोस्टमार्टम कराए सौंप दिया गया।

एएसआई विजयेन्द्रसिंह ने बताया कि नरपतसिंह आरएसी के सामने रीको आवासीय योजना में मकान में परिवार सहित रहता था।

पत्नी व दो लड़के बुधवार रात मकान में ही थे। नरपत वर्तमान में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर था। रात दस बजे मकान पर आया था और कमरा बंद कर लिया था।

तड़के चार बजे ध्यान गया तो पुलिस को सूचना दी गई।

जोधपुर कलक्टर का काम, सब की प्रॉब्लम सॉल्व करना

जोधपुर कलक्टर का काम, सब की प्रॉब्लम सॉल्व करना


संबलन कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत ने रोटरी चौराहा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाकर कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की क्लास ली। यहां कलक्टर ने बच्चों को कई तरह प्रश्न पूछे। जिसका जवाब बच्चे बेबाकी से देते नजर आए।



यहां उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा के साथ बच्चों को इंटरनेट पर विभिन्न तरह की वेबसाइट खोजने की सलाह दी। ताकि बच्चे इससे अच्छी साइट खोलकर अपना ज्ञानार्जन कर सके।



अंग्रेजी पाठ पढ़ाया और अर्थ जाने

स्कूल में कक्षा 12वीं कला वर्ग में कलक्टर ने जाकर बच्चों को अंग्रेजी पाठ पढ़ाए। साथ ही उनसे इंग्लिश के शब्दों के अर्थ जाने। जिसका उत्तर भी बालिकाओं ने हाथोंहाथ दे दिया। इस बात से कलक्टर काफी हद तक प्रभावित हुए।

गणित की बारीकियां जानी

जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत ने दसवीं कक्षा में जाकर बच्चों को त्रिकोणमिती के प्रश्न पूछे। जिसमें बच्चे बोर्ड पर सही-सही सवाल के उत्तर देते दिखे। इसके बाद उन्होंने समांतर श्रेढ़ी के भी प्रश्न पूछे। कलक्टर को यहां बालिकाओं का आत्मविश्वास अच्छा लगा।


कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न

 कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न

जगदीश सैन पनावड़ा
बायतु/कानोड़ । गिड़ा क्षेत्र के कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न गुरुवार को मुख्य अथिति प्रियंका मेगवाल जिला प्रमुख बाड़मेर की उपस्थिति में हुआ । तीन दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतयोगिता में 42 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं जिनमे दो सौ छात्र और एक सौ छात्राएं अपने खेल का दम दिखाएंगे ।




इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख ने कहा की बच्चे अपने और अपने क्षेत्र का नाम खेल और पढ़ाई में रोशन करें इससे आने वाली पीढ़ी भी खेल और पढ़ाई की और आकर्षित होंगे । आप ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कुल भेजे बालिकाओं को पढ़ाने में रूचि ले जिससे दोनों पीढ़ी में उजियारा फैलेगा । आप सभी भमशाओ के सहयोग से समय समय पर ऐसे खेलकूद के आयोजन करने से आपस में भाईचारा बना रहेगा और बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी ।




यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल,गिड़ा प्रधान लक्षमनराम डेलू,पूर्व प्रधान बायतु सिमरथाराम बेनीवाल,सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित,मोहन सिंह भवरिया समाज सेवी,लक्ष्मण सिंह गोदारा युथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष,बालाराम चौधरी ए बी इ इ ओ बायतु, के साथ कई गणमान्य नागरिक और शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

बाड़मेर जोधाराम विश्नोई आयुक्त बने रहेंगे ऐ पी ओ आदेश स्थगित हुआ

बाड़मेर  जोधाराम विश्नोई  आयुक्त बने रहेंगे ऐ पी ओ आदेश स्थगित हुआ 

बाड़मेर राजनीती का अखाडा बने बाड़मेर नगर परिषद में दो दिन में राज्य सरकार ने तीसरा आदेश जारी कर पूर्व में शर्वण कुमार विश्नोई के आयुक्त के लिए किये आदेश निरस्त कर वर्तमान आयुक्त जोधाराम विश्नोई के ऐ पी ओ के आदेश स्थगित कर दिए ,जोधाराम विश्नोई आयुक्त बने रहेंगे 

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से समय पर निस्तारित करें- जिला कलक्टर

बैठक मे अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देष

समिति में दर्ज 72 प्रकरणो पर विस्तार से समीक्षा, 14 प्रकरण निस्तारित



जैसलमेर, 8 अक्टूबर /जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को अधिकारियों द्धारा गंभीरता से नहीं लेने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कडे निर्देष दिए कि इस उच्च स्तरीय समिति में दर्ज प्रकणों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय पर इनका निस्तारण करके परिवादी को राहत दिलावें । उन्होंने जिन अधिकारियों द्धारा प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही के लिए प्रगति प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करने को भी गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि अधिकारी दर्ज प्रकरणों में व्यक्तिगत रूचि लेकर समय पर पालना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि जो अधिकारी बैठक मेें अनुपस्थित रहें है उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पूछों ।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में ये कडे निर्देष दिए । बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह, उपखंड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विस्तार से प्रकरणो पर समीक्षा, दिये निर्देष

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में समिति में दर्ज 72 प्रकरणों के संबंध में एक -एक करके विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्धारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 14 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण किया गया एवं इनको समिति में प्रकरण दर्ज करने के कारण राहत मिली है। जिला कलक्टर ने कहा कि माह के दूसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम एवं सतर्कता समिति की बैठक निर्धारित है इसलिए कोई भी अधिकारी दूसरे गुरूवार को न तो भ्रमण पर रहेंगे एवं न ही विभाग स्तर पर कोई बैठक आयोजित करेंगे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बैठक में अपने विभाग से संबंधित दर्ज प्रकरण के मामले में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होवें।

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी जगदीष नारायण, श्रीमती रामेष्वरी देवी के पेंषन एवं अन्य भुगतान के मामले मे अधिषाषी अभियंता इगानप को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही उन्हें भुगतान करवाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए । उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोडा को श्रीमती अकलो देवी एवं रमण सिंह के मामले मे आगामी बैठक से पूर्व कार्यवाही करने के निर्देष दिए इसके साथ ही उन्होंने यंह निर्देष दिए कि जिन मामलो मे कोर्ट का स्टे हैं उसकी प्रति परिवादी को उपलब्ध करावें।

उन्होंने परिवादी सूर्यदेव शर्मा एवं डाॅ राजेष यादव के मामले में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिए कि वे इन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करावें। उन्होंने परिवादी देवीसिंह एवं उदयसिंह के मामले में अधिषाषी अभियंता आईडब्ल्यूएमपी को निर्देष दिए कि वे इन षिकायत कर्ताओं से संतुष्टि पत्र प्राप्त पेष करें ताकि इनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणों मे शीघ्र ही आवष्यक कार्यवाही करावें । उन्होंने परिवादी जुंझार सिंह के बईया पंचायत में नरेगा में धांधली की जांच के मामले में मस्टरोल में मृतक व्यक्ति का नाम लिखने के लिए विकास अधिकारी को संबंधित के खिलाफ पुलिस मे एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

ये प्रकरण हुए निस्तारित



जिला कलक्टर ने बैठक में परिवादी आदेष कुमार गुप्ता के बकाया भुगतान संबधित विभाग द्धारा कियंे जाने पर समिति स्तर से यह मामला निस्तारित कर दिया गया । इसी प्रकार महेष कुमार के मामले में दोहरे आवंटन को निरस्त करने पर यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार जीवण दान के मामले मे अधीक्षण अभियंता सुखडिया ने बताया कि ढाणियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में ले लिया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी घनष्याम के मामले में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन ने बताया कि जब सामान्य आवंटन होगा तब ही उसे आवंटन करने की कार्यवाही की जा सकती है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित किया गया। परिवादी करनेल सिंह के मामले में फोतेदगी म्युटेषन भरे जाने के कारण यह प्रकरण भी निस्तारित किया गया। परिवादी सुदरलाल के मामले में लाठी में भू- खंड की पैमाईष कर राजीनामे कराने के कारण यंह प्रकरण भी निस्तारित किया गया।


बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने समिति में दर्ज एक -एक को विस्तार से रखा।



----000-----

जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने सुने लोगों के अभाव अभियोग, प्राप्त किये प्रार्थना पत्र

राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज हुए परिवादियों के प्राप्त प्रार्थना पत्र, अधिकारी करें समय पर निराकरण


जैसलमेर, 8 अक्टूबर / आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए गुरूवार, को जिला कलक्टर विष्मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं उनके अभाव अभियोंग सुने एवं संबधित अधिकारियों को इन मामलों मे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण के साथ ही परिवादी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादी गजेन्द्र सिंह चैहान पूर्व पार्षद ने दर्जी पाडा में महिला सुलभ शौचालय जो बंद पडा है उसको चालू करने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोडा को इसे चालू करने के निर्देष दिए। परिवादी जेठू सिंह ने प्लाॅट से अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इसके लिए अधिषाषी अभियंता को जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। परिवादी गोपींिकषन भाटिया ने षिव रोड के पीछे सार्वजनिक रास्ता खुलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इसके लिए नगरीय निकाय के अधिकारी को न्यायालय के स्टे की काॅपी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई में स्वरूप सिंह भाटी ने नलकूप के विद्युत कनेक्षन दिलाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि प्राथमिकता के क्रम में नलकूप को विद्युत कनेक्षन करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रार्थी जबर ंिसह ने चंक एमजीडी के 60 आरडी से 80 आरडी तक माईनर की मिटटी निकलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर विभाग के अभियंताओं निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही नहरों से मिटटी हटवाने की कार्यवाही करावें। सवाईसिंह ने हमीरा वाया रिदवा से एनएच 15 तक सडक नवीनीकरण कराने का आग्रह किया इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को इसके जांच करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई में जैनाराम सत्याग्रही ने चचेरी माईनर के टेल तक पानी पहुंचाने एवं चक समिति का चुनाव निरस्त कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने नहर अभियंता को टेल तक पानी पहंुचाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

संपर्क पोर्टल मे दर्ज प्रकरणों को समय सीमा मे निस्तारित करें

जिला कलक्टर शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की एवं कहा कि राज्य सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी अधिकारी इसको गंभीरता से लें एवं पोर्टल मे दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन एडोपटर द्धारा पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सत्यापन नहीं किया है उसे भी गंभीरता से लिया एवं उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिन अधिकारियों के संपर्क पोर्टल में ज्यादा प्रकरण दर्ज थे एवं उसमें कार्यवाही नहीं करने पर उन्हें भी नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। बैठक में एपीसी हरिषंकर अग्रवाल ने पोर्टल में दर्ज एवं बकाया प्रकरणों के बारे मे विस्तार से अवगत कराया।

---000----

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में बैठक शुक्रवार को


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में रखी गई है। जिला युवक समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने यह जानकारी दी। ष्

---000----

परियाजना निदेषक नवीन महाजन 15 अक्टूबर को आरयूआईडीपी के कार्यों की समीक्षा बैठक लेगें
जैसलमेर 8 अक्टूबर/ परियोजना निदेषक आरयूआईडीपी राजस्थान जयपुर नवीन महाजन की अध्यक्षता में जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी के तहत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 15 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टेªट सभागार मे रखी गई है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, के साथ ही अधीक्षण अभियंता जलदाय, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी , नगरपरिषद व सहायक अभियंता नगरपरिषद को बुलाया गया है।

---000----



स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिला मुख्यालय पर स्वच्छता मैराथन दौड शनिवार को

जिला कलक्टर शर्मा ने मैराथन दौड की सभी तैयारियां समय पर करने के दिये निर्देष


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिला मुख्यालय पर स्वच्छता मैराथन दौड का आयोजन शनिवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे किया जाएगा। यह मैराथन दौड गडसीसर चैराहे से एअर फोर्स चैराहा, एसबीबीजे, हनुमान चैराहा, विजय स्तंभ होती हुई इंडोर स्टेडियम पहुचेगी। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वच्छता मैराथन दौड से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहते सभी तैयारी पूरी कर ले एवं इस दौड में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देेष दिएं कि वे अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस मैराथन दौड में शामिल होंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मैराथन दौड के आॅल ओवर प्रभारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण होंगे। उन्होंने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस दौड के लिये सभी तैयारियां समय पर सुनिष्चित कर लें एवं जिन विभागों को दौड के लिए जो कार्य एवं दायित्व सौंपे है उनका समय पर निर्वहन करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस दौड में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यर्थियों को शामिल करें साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्यं को खिलाडी, एनसीसी, एनएसएस, को शामिल करने के निर्देष दिए। उन्होंने खेल अधिकारी को मषाल की व्यवस्था करने के साथ ही बास्केटबाल अकादमी के खिलाडियो व खेल संघों के पदाधिकारियों की सहभागिता दर्ज कराने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गडसीसर चैराहे से इंडोर स्टेडियम तक दौड रूट की समुचित सफाई व्यवस्था कराने, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल करें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दौड के साथ एबुलेस मय स्टाफ दवाईयो के साथ उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।



---000----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 9 व 10 अक्टूबर को जैसलमेर दौरे पर, करेंगे जनसुनवाई


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री राजस्व उपनिवेषन, पुर्नवास व देवस्थान श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर, रामदेवरा, नाचना, व मोहनगढ व फतेहगढ आ रहे है वे यहां पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री 9 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे रामदेवरा आ रहे है। वे वहां जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रभारी मंत्री चैधरी शुक्रवार को रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे नाचना पहुचेंगे एवं वहां भी जनसुनवाई करेंगंे। वे नाचना से रवाना होकर दोपहर 3 बजे मोहनगढ, आएंगे एवं वहां भी जनसुवाई करेंगे। वे उसी दिन मोहनगढ से रवाना होकर सांय जैसलमेर सर्किट हाउस पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। वे शनिवार को जैसलमेर से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे फतेहगढ पहुंचेेंगे एवं वहां भी जनसुनवाई करेंगे। वे वहां से षिव बाडमेंर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000----

देवनारायण गुरूकुल योजनान्तर्गत कक्षा 6 में प्रवेष के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ देवनारायण गुरूकुल योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में विषेष पिछडा वर्ग के बी.पी.एल. परिवार,परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओ के विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेष हेतु राज्य के सरकारी /गैर सरकारी विद्यालयो से कक्षा 5 में उतीर्ण छात्र-छात्राओ से निम्नांकित योजना के अनुरुप आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। तथा कक्षा 5 में न्यूनतम ब ग्रेड से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा ही आवेदन के पात्र होगे। छात्र-छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना चाहीए। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट ूूूण्जंकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद/जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेंर/समस्त संस्था प्रधान से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है ।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे 

अतिक्रमण के मामलों में सख्ती से बेदखली करें- कलेक्टर

राजस्थान सम्पर्क शिविर में 35 परिवादियों ने रखी अपनी समस्याएॅ


जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्व अधिकारी जिले में अतिक्रमण के मामलों में अधिकाधिक तत्परता बरतते हुए उन्हें नियमानुसार बेदखल करवायें तथा इसमें यदि पुलिस इमदाद की आवश्यकता होतो सीधे ही अपने क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से पुलिस सहायता ली जानी सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र से राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों के अधिकारियों को वीडियो कान्फे्रस के द्वारा निर्देशित कर रहे थें। इस दौरान जालोर जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड भी उपस्थित थी। राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत आयोजित शिविर में 35 परिवादियों से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित सभी पंचायत समिति कार्यालयों में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित ब्लांक स्तरीय अधिकारियों से सीधा संवाद करवाया गया तथा परिवादियों ने भी अपनी समस्याओ के सम्बन्ध में अपनी समस्याएॅं रखी जिनमें से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक परिवादी को बकायदा उचित सम्मान से बैठाकर उनकी समस्या को सीधे सुना जाकर आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा, जसवन्तपुरा, सांचैर एवं चितलवाना में स्थित आईटीआई केन्द्रो से जोडा गया तथा जिला कलेक्टर ने तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान सांचैर व रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे बाढ व अतिवृष्टि के सर्वे से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी तत्काल जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट भिजवायें वही सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही करते हुए उन्हे हटाया जाना सुनिश्चित करें तथा नामान्तकरण के मामले बकाया नही रहे इसकी भी सुनिश्चितता करें।

उन्होनें कहा कि जालोर जिले के निकटवर्ती जिलों से अन्दर की तरफ आने वाले प्रमुख सडक मार्गो से उनके किनारें बबूल आदि की कटिंग करते हुए सफाई आदि करवायें। उन्होनें कहा कि डिटिटल राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, मिशन इन्द्रधुनष, नवीन राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तथा कार्यालयों में समय की पाबन्दी आदि की पुख्ता पालना भी करें।

शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

-सतर्कता समिति की बैठक में 2 मामलों का निस्तारण

जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में स्थानीय जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 12 मामलों की समीक्षा के उपरान्त 2 मामलों का निपटारा किया गया।

जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की मौजूदगी में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले सभी मामलों में शिकायत के सभी बिन्दुओं की विस्तृत जांच करते हुए इनकी पालना रिपोर्ट तत्काल भिजवायें वही समिति में ज्यादातर अतिक्रमण के मामले दर्ज होते है इसलिए अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरतें। बैठक में 12 मामलों की समीक्षा करने के उपरान्त 2 मामलो का निपटारा किया गया।

बैठक के प्रारभ्भ में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने भेड निष्क्रमणन एवं उॅटों के विकास व संर्वधन के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी जिस पर जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा एवं अपने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भेड पालकों को आवश्यक रूप से जागरूक करें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 8 अक्टूम्बर - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 55 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि अधिकारी सेवा निवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों में मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए प्राथमिकता से उनका निस्तारत करें तथा पेंशन विभाग के क्षैत्राीय कार्यालय से लम्बित पेंशन प्रकरणांे में चाही गई जानकारी बिना किसी विलम्ब में भिजवाना सुनिश्चित करें वही इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही बरतें। बैठक में कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी ने लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कार्मिक के 2 वर्ष पूर्व ही सेंवा पंजिका आदि की जांच कर वांछित दस्तावेज आदि पूर्ण कर लेवें ताकि बाद में अनावयश्क विलम्ब नही हों।

बैठक में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने कहा कि पेंशन विभाग के क्षेत्राीय कार्यालय द्वारा कुछ प्रकरणों में तीन-तीन बार आक्षेप किया जाना न्यायोचित्त नही है वही 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के पेंशन मामलों में राज्य स्तर से नीति निर्धारण अपेक्षित है। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के वरिष्ठ लेखाकार देवीदान साहू ने जोधपुर कार्यालय से निस्तारित प्रकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्राीय कार्यालय से जिले के बकाया प्रकरणों में तत्परता बरती जायेगी। बैठक में समीक्षा के दौरान जालोर जिले से सम्बन्धित 55 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया वही शेष प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही चल रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पी.आर. चुण्डावत, उपवन संरक्षक लक्ष्मण परमार, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष धन्नराज दवें, तहसीलदार (भू.अ.) सुश्री ममता लहुआ, तहसीलदार अर्जुनसिंह देथा, होमगार्डस के अमृत दहिया एवं कलेक्ट्रेट के लेखाकार बंसत शाहजी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थें।

----000---

बालवाडा की कनिष्ठ लिपिक निलम्बित
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी जवाहर चैधरी ने बालवाडा के अटल सेवा केन्द्र की कनिष्ठ लिपिक श्रीमती संतोष दवे द्वारा केन्द्र नही खोलने तथा स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिल कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा गुरूवार को दोपहर 12.00 बजे बालवाडा के अटल सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जहाॅ सेवा केन्द्र बन्द पाया गया तथा श्रीमती संतोष दवे कनिष्ठ लिपिक स्वैच्छिक अनुपस्थित पाई गई जिस पर श्रीमती संतोष को प्रशासनिक कारणों से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करते हुए निलम्बन काल मुख्यालय पंचायत समिति सायला रखा गया है। इस प्रकरण में जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

----000---

विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारी के लिए शुक्रवार को बैठक
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम प्रांगण के बहुउद्देशीय हाॅल में 17 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाले विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 9 अक्टूम्बर शुक्रवार को सांयकाल 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत जिला मुख्यालय पर स्टेडियम प्रांगण स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में 17 अक्टूम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 9 अक्टूम्बर को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

जीर्ण शीर्ण चिकित्सा भवनों को गिराने की स्वीकृति
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भीनमाल व सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसरों मंे बने पुराने भवन को गिराने की विधि सम्मत कार्यवाही के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्मित अस्पताल व आवासीय क्वार्टर (पुराने राजकीय अस्तपाल व चिकित्सक आवास) बहुत पुराने होने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से जिले की गठित कमेटी के निर्णयानुसार प्रस्ताव लेकर उसको गिराने के लिए प्रस्ताव भिजवायें है जिन्हें स्वीकृत किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

अलवर.एक दिन के लिए अध्यापक बन जिला कलक्टर ने पढ़ाई सातवीं कक्षा



अलवर.एक दिन के लिए अध्यापक बन जिला कलक्टर ने पढ़ाई सातवीं कक्षा


जिला कलक्टर साब, हमें इस वर्ष मैरिट में आना है, इसके लिए आप हमारी एकस्ट्रा कलासेज लगवाइए। यह अपील जिला कलक्टर मुक्तानद अग्रवाल से राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बम्बोरा की कक्षा दसवीं की छात्राएं नेहा व अंजली ने की।

जिला कलक्टर शिक्षा सम्बलन अभियान में यहां पहुंचे। जिला कलक्टर ने छात्राओं की बात को गौर से सुना और प्रधानाचार्य वंदना कुमारी को इसके लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बच्चों से पूछे कई सवाल

जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कक्षा सातवीं कक्षा को पढ़ाया। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से कई प्रश्नों के लिखित में उत्तर लिए जिनमें सिंचाई किसे कहते हैं, जल संरक्षण करने वाली विधियों के नाम बताइए?

पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने यहां के विद्यार्थियो से बातचीत की और वे संतुष्ट हुए। राजस्थान पत्रिका के अभियान नींव- शिक्षा का सवाल में आरटीआई कार्यकर्ता दीपेन्द्र आर्य ने इस विद्यालय की व्यवस्थाओ को देखा तो पाया कि यहां शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार हुए हैं।

यहां आडिटोरियम का काम चल रहा है और शौचालय पूरी तरह स्वच्छ हैं। इस निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेदीलाल मीणा भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने व्याख्याता दीपक चंदनानी और अंकित भार्गव के प्रयासों को सराहा। जिला कलक्टर बच्चों के साथ खेले और मिड डे मील का भोजन लिया। जिला कलक्टर ने कक्षा-कक्ष के समीप बंधी भैस को हटाने के भी निर्देश दिए।

गणित के सवाल पर अटकी कई छात्राएं

शिक्षा सम्बलन 2015-16 में राजस्थान माध्यमिक प्रारम्भिक शिक्षा परिषद की उपायुक्त स्नेहलता हरित राजगढ़ क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा में चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची तो उन्होंने अंग्रेजी, संस्कृत और गणित के सवाल किए। इन सवालों को अधिकतर बालिकाएं बता पाई जबकि कई बेटियां गणित में अटक गई।

उपायुक्त हरित ने बालिकाओं से माई कंट्री और स्टेट नेम पूछे तो अधिकतर बालिकाओं ने बता दिए। यहां उन्होंने कक्षा 6 की बेटियों से गणित में कई सवाल किए तो उनमें से कुछ बेटियां गणित के सवाल हल नहीं कर पाई।

उन्होंने बालिकाओं से अंग्रेजी में भी बोर्ड पर लिखवाया जिसे बहुत से बालिकाएं लिख पाई। वे यहां के शैक्षणिक स्तर से संतुष्ट थी।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में खिलाए जाने वाले भोजन का भी खाकर देखा। इस स्कूल में नींव शिक्षा का सवाल अभियान से जुड़े स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ता सुभाष बसवाल, राकेश बसवाल और टीकम सिंह पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत की।

नींव कार्यक्रम ने दी मजबूती

उपायुक्त स्नेहलता हारित ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पत्रिका के अभियान नींव से अभिभावकों, शिक्षकों और अधिकारियों की जागरुकता आई है। यह अभियान शिक्षा में परिवर्तन ला रहा है।

बिना टे्रनिंग के कैसे ग्रेड

किशनगढ़बास. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरनगर में शिक्षा सम्बलन अभियान में जब तहसीलदार रामसिंह राजावत ने विद्यार्थियों को सीसीई के अनुसार ग्रेडिंग नहीं दिए जाने की जानकारी ली तो शिक्षकों ने बताया कि सीसीई के अनुसार उन्हें ट्रेनिंग ही नहीं दी गई है। तो वे कैसे ग्रेडिंग देंवे। इसके चलते सभी शिक्षकों ने अपने हिसाब से गे्रडिंग दे दी है।

इस विद्यालय में कुल 304 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें से 297 ही उपस्थित थे। नींव अभियान से जुड़े एमिड कार्यकर्ता गुलाब शर्मा, आशा नारंग और हारुन खान ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां विद्यार्थियों का ज्ञान औसत दर्जे का है।

यहां नींव कार्यक्रम का प्रभाव दिखाई दिया, जिसके चलते विद्यालय विकास समिति की बैठक में बहुत से लोग आए।

पूरा प्रशासन रहा स्कूलों में

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर और विद्यालय में सुविधाओं का निरीक्षण करने का अभियान सम्बलन 2015-16 के पहले दिन अलवर जिले में 96 विद्यालयों में निरीक्षण हुआ।

इस अभियान में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त कलक्टर प्रथम हरभान मीणा, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय विनय कुमार नागायच, एसीएम सरोज गुप्ता, प्राथमिक शिक्षा परिषद की उपायुक्त स्नेहलता हरित, जिला परिषद के सचिव सुरेश कुमार नवल, एसीओ जिला परिषद बीएल रमण, जिला शिक्षा अधिकारियों सहित सभी तहसीलदार, विकास अधिकारियों और एसडीएम सहित शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।

भीलवाड़ा। जिंदगी ने साथ छोड़ा तो प्रेमिका को खाई में धकेला

भीलवाड़ा। जिंदगी ने साथ छोड़ा तो प्रेमिका को खाई में धकेला

भीलवाड़ा। पहले प्यार किया। साथ रहने के लिए परिवार छोड़ा। जिंदगी से विदाई हुई तो खाई में धकेल कर प्रेमी भाग गया। फिल्मी कहानी की तरह हुए घटनाक्रम से पर्दा प्रतापनगर थाना पुलिस की सजगता से बुधवार रात उठ गया। स्थानीय पुलिस ने किशोरी का शव चित्तौडग़ढ़ जिले में खोजकर प्रेमी को हिरासत में ले लिया। भैसरोडग़ढ़ थाना क्षेत्र से लापता होने पर किशोरी का शव और प्रेमी को वहां की पुलिस को सौप दिया गया। इस सम्बंध में देर रात भैसरोडग़ढ़ थाना पुलिस कार्रवाई में लगी हुई थी।

चार माह से किराए पर रह रहे थे

प्रतापनगर थानाप्रभारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि आरोली (सिंगोली) निवासी हेमंत गर्ग चार माह पूर्व भैंसरोडग़ढ़ क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को प्यार के जाल में उलझा कर भीलवाड़ा ले आया। यहां पुलिस लाइन स्थित गायत्रीनगर में किराए का मकान लेकर रहने लग गए। किशोरी की मंगलवार रात को हालत बिगड़ गई। उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत बताया। कार्रवाई के डर से उसने पुलिस को सूचना तक नहीं दी।

हड़बड़ाहट में फेंका शव

परिजनों के मना करने के बाद हेमंत हड़बड़ा गया। उसने वैन चालक को गांव ले जाने की बात कहकर चित्तौडग़ढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में मायरा घाटा के जंगल में ले गया। वहां चालक के मना करने के बावजूद शव को खाई से धकेल दिया। उसके बाद वैन चालक को रवाना करके भाग गया।

चालक ने खोला राज

चालक ने घर पहुंच कर अन्य किराएदार को इस बारे में बताया। इस पर किराए वैन चालक को साथ लेकर बुधवार को प्रतापनगर थाने पहुंचा। थानाप्रभारी चौधरी की अगुवाई में सिपाही आेमप्रकाश चौधरी, शंकरलाल, अनिरूद्ध, दीवान हरिश, प्रभुसिंह घाटे पर पहुंचे। इस दौरान भैसरोडग़ढ़ थानाप्रभारी और मृतका के परिजनों को भी वहां बुला लिया गया। उनके सामने रात में शव खाई से बरामद किया।

चार माह पूर्व कराया था मामला दर्ज

प्रतापनगर थाने की एक टीम ने हेमंत को निम्बाहेड़ा से धरदबोचा। उसे भी मौके पर लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि चार माह पूर्व किशोरी के मामा ने हेमंत के खिलाफ उसकी भांजी का अपहरण का मामला भैसरोडग़ढ़ थाने में दर्ज कराया था। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर भैंसरोडग़ढ़ में ही कार्रवाई करने की बात कहीं। इस पर प्रतापनगर थाना पुलिस शव और आरोपित को भैंसरोडग़ढ़ थाना पुलिस को सौपकर वहां से रवाना हो गई। मेडिकल जांच में सामने आया कि किशोरी गर्भवती थी।

गांव ले जाने की कहकर हुआ रवाना

संदिग्ध हालात में हुई किशोरी की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार गांव में करने की बात कहकर हेमंत किराए पर वैन लेकर चित्तौडग़ढ़ के लिए रवाना हो गया। हेमंत ने अपने परिजनों से बात की तो उसने उससे सम्बंध नहीं होने की बात कहकर मोबाइल बंद कर दिया।

बाडमेर। दलितो का विशाल धरना चौथे दिन भी रहा जारी

बाडमेर। दलितो का विशाल धरना चौथे दिन भी रहा जारी 


बाडमेर। दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले दिनांक 5 अक्टूबर 15 से दो सूत्री मांगों को लेकर चल रहे बेमियादी धरने के प्रकरणों मे त्वरित एवं गंभीर कार्यवाही कर दलित समुदाय के पीडि़तों को राहत पहुंचाने के संबंध मे धरना एवं प्रदर्षन आज चोथे दिन भी जारी रहा। बलात्कार एवं महिला सरपंच के अधिकारो का हनन एवं प्रताडना के विरोध मे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बडी संख्या मे समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अटल सेवा केन्द्र के बाहर पहंुचे जहां पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जन सुनवाई कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन को ध्यान मे रखते हुए जिला कलेक्टर ने समिति के प्रतिनिधी मण्डल को बुलाया। 

news के लिए चित्र परिणाम

प्रतिनिधि मण्डल मे दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश सचिव डूगरलाल देपन परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल उप प्रधान कुटलाराम लो. ज. पा. जिलाध्यक्ष हरखाराम मेघवाल,सरपंच इन्द्रादेवी ,आचार्य रूपा राम नामा,थानाराम, जोगेन्द्रसिंह,मलूक चैहान व पिडीता हवादेवी सहित जिला कलेक्टर मधूसुदन शर्मा,पुलिस अधीक्षक पारिश देसमुख से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सांैपा बाद मे बिन्दूवार वार्ता शुरू हुई जो सकारात्मक व प्रभाव शाली रही।

दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर सरपंच,हाथमा बलात्कार प्रकरण व बालोतरा मे पोलाराम हत्या तीनो प्रकरणों मे वार्ता हुई पुलिस अधीक्षक ने पोलाराम हत्या के नामजद मुल्जीमो की गिरफ्तारी नही होने पर दलितो के रोष को जायज माना, लेकिन कहा कि पुलिस ने करीब 16 मुल्जीम माने है उसमे से 11-12 गिरफ्तार हो चुके है शेष को जल्दी गिरफ््तार करने मे लगी हुई है और पूरा भरोसा दिलाया कि जितना जल्दी हो सकेगाछिपे मुल्जीमो को गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्थिक सहायता राशि जारी की जा चुकी है।

मेघवाल ने बताया कि हाथमा बलात्कार प्रकरण मे जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिस्थितिया ऐसी बन गई कीसी0ओ0 को जांच दी वह पहले पोलाराम प्रकरण मे लगा दिया गया बाद मे जांच अधिकारी का स्थानान्तरण हो गया नयाअधिकारी आने के बाद उसे ट््रेनिग मे जाना पडा समय जरूर ज्यादा हुआ लेकिन जानबूझकर देरी नही हुई और एक सप्ताह से पूर्व मुल्जीम को 13 अक्टूबर तक गिरफ्तार कर लेगें ।

मेघवाल ने बताया कि निर्वाचित दलित महिला तालसर सरपंच को सरपंच होने के कारण मिले विधिक एवं संवैधानिक अधिकारो से न केवल जबरन महरूम रख रहे बल्की उसके अधिकारो पर अतिक्रमण कर बैइज्जत एवं अपमानजनक हालातो मे जीने हेतु विवश कर रखा है। जिसे जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने गम्भीरता से लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरडा को निर्देषित किया इस प्रकरण मे तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें लेकिन मुझे स्पष्ठ जबाब दे। मेघवाल ने बताया कि 2945425/रूपये का चैक सरपंच के बिना जानकारी व हस्ताक्षर करवाये , ग्राम सेवक ने विकास अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर राशि उठा ली गई इसे जिला कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को निर्देश प्रदान किये कि पूरे जिले मे पता करे कि कितने ऐसे प्रकरण है जिले मे जहां सरपंच के हस्ताक्षर न करवाकर ग्राम सेवक एवं विकास अधिकारी ने हस्ताक्षर की राशि का आहरण किया है। मेघवाल ने कहा कि ए0सी0बी0 मे दर्ज प्रकरण से 334/11 जिसमे गबन के आरोपी पूर्व सरपंच एवं उसके पुत्र रोजगार सहायक सूजाराम चैधरी नामजद मुल्जीम है। रोजगार सहायक को हटाने एवं उसकी सेवा समाप्त करने के आदेश तत्कालीन प्रमुख शासन सचिव सी0एस0राजन द्वारा 28 अगस्त 2011 को जारी किये गये है लेकिन उसकी पालना आज दिनांक तक भी नही की गई। ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी जो कभी भी पंचाायत मुख्यालय पर उपस्थित नही रहता है। ग्राम सेवक चेतनराम पिछले तीन महिनो मे मात्र दो बार 15 अगस्त व दो अक्टूबर को मात्र औपचारीकता पूर्ण करने के लिए आया।

आज धरणा स्थल पर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, ने पहुचकर सरपंच व हाथमा की पिडीता के हालचाल जाने और उन्हे पूरी मदद का भरोसा दिलाया। प्रमुख ने कहा कि चूनी हुई अनुसूचित जाति की महिला सरपंच द्वारा पूर्व मे शिकायत करने पर मैने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिये कि विवादित ग्राम सेवक को हटवाया लेकिन वापिस उनको कब लगाया इस बारे मे मेरी जानकारी मे नही लाया गया। मै पुनः मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तालसर ग्राम सेवक को हटाने हेतु लिखूगी।

धरणा स्थल पर भील समाज के जिलाध्यक्ष भूराराम भील बसपा अध्यक्ष नारायणराम गर्ग देवराज कालूडी, किसन कागा,टाउराम बोचिया,रामाराम बामणिया जूसा खा समेजा अमरा राम बिरधाराम कोडेचा अणदाराम भील,वार्डपंच बच्चूराम उप सरपंच देवी चन्द तगराज नामा जोगाराम पुखराज वीरचन्द मूलाराम गेहूॅ तोगाराम नारूराम ठाराराम आसलिया, हवादेवी,ठाकराराम ओढाना,जागिर कोली,मन्नूराम कानाराम,जुम्मा खां अब्बास समेजा हुसैन पटेल, चेलाराम मन्सुरिया,ने भाग लिया।