कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न
जगदीश सैन पनावड़ा
बायतु/कानोड़ । गिड़ा क्षेत्र के कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न गुरुवार को मुख्य अथिति प्रियंका मेगवाल जिला प्रमुख बाड़मेर की उपस्थिति में हुआ । तीन दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतयोगिता में 42 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं जिनमे दो सौ छात्र और एक सौ छात्राएं अपने खेल का दम दिखाएंगे ।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख ने कहा की बच्चे अपने और अपने क्षेत्र का नाम खेल और पढ़ाई में रोशन करें इससे आने वाली पीढ़ी भी खेल और पढ़ाई की और आकर्षित होंगे । आप ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कुल भेजे बालिकाओं को पढ़ाने में रूचि ले जिससे दोनों पीढ़ी में उजियारा फैलेगा । आप सभी भमशाओ के सहयोग से समय समय पर ऐसे खेलकूद के आयोजन करने से आपस में भाईचारा बना रहेगा और बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी ।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल,गिड़ा प्रधान लक्षमनराम डेलू,पूर्व प्रधान बायतु सिमरथाराम बेनीवाल,सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित,मोहन सिंह भवरिया समाज सेवी,लक्ष्मण सिंह गोदारा युथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष,बालाराम चौधरी ए बी इ इ ओ बायतु, के साथ कई गणमान्य नागरिक और शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
जगदीश सैन पनावड़ा
बायतु/कानोड़ । गिड़ा क्षेत्र के कानोड़ स्थित मोहबताणीं पुरोहितों की ढाणी में 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतोयोगिता का उद्धघाट्न गुरुवार को मुख्य अथिति प्रियंका मेगवाल जिला प्रमुख बाड़मेर की उपस्थिति में हुआ । तीन दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतयोगिता में 42 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं जिनमे दो सौ छात्र और एक सौ छात्राएं अपने खेल का दम दिखाएंगे ।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख ने कहा की बच्चे अपने और अपने क्षेत्र का नाम खेल और पढ़ाई में रोशन करें इससे आने वाली पीढ़ी भी खेल और पढ़ाई की और आकर्षित होंगे । आप ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कुल भेजे बालिकाओं को पढ़ाने में रूचि ले जिससे दोनों पीढ़ी में उजियारा फैलेगा । आप सभी भमशाओ के सहयोग से समय समय पर ऐसे खेलकूद के आयोजन करने से आपस में भाईचारा बना रहेगा और बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी ।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल,गिड़ा प्रधान लक्षमनराम डेलू,पूर्व प्रधान बायतु सिमरथाराम बेनीवाल,सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित,मोहन सिंह भवरिया समाज सेवी,लक्ष्मण सिंह गोदारा युथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष,बालाराम चौधरी ए बी इ इ ओ बायतु, के साथ कई गणमान्य नागरिक और शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें