गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

बाडमेर। दलितो का विशाल धरना चौथे दिन भी रहा जारी

बाडमेर। दलितो का विशाल धरना चौथे दिन भी रहा जारी 


बाडमेर। दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले दिनांक 5 अक्टूबर 15 से दो सूत्री मांगों को लेकर चल रहे बेमियादी धरने के प्रकरणों मे त्वरित एवं गंभीर कार्यवाही कर दलित समुदाय के पीडि़तों को राहत पहुंचाने के संबंध मे धरना एवं प्रदर्षन आज चोथे दिन भी जारी रहा। बलात्कार एवं महिला सरपंच के अधिकारो का हनन एवं प्रताडना के विरोध मे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बडी संख्या मे समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अटल सेवा केन्द्र के बाहर पहंुचे जहां पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जन सुनवाई कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन को ध्यान मे रखते हुए जिला कलेक्टर ने समिति के प्रतिनिधी मण्डल को बुलाया। 

news के लिए चित्र परिणाम

प्रतिनिधि मण्डल मे दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश सचिव डूगरलाल देपन परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल उप प्रधान कुटलाराम लो. ज. पा. जिलाध्यक्ष हरखाराम मेघवाल,सरपंच इन्द्रादेवी ,आचार्य रूपा राम नामा,थानाराम, जोगेन्द्रसिंह,मलूक चैहान व पिडीता हवादेवी सहित जिला कलेक्टर मधूसुदन शर्मा,पुलिस अधीक्षक पारिश देसमुख से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सांैपा बाद मे बिन्दूवार वार्ता शुरू हुई जो सकारात्मक व प्रभाव शाली रही।

दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर सरपंच,हाथमा बलात्कार प्रकरण व बालोतरा मे पोलाराम हत्या तीनो प्रकरणों मे वार्ता हुई पुलिस अधीक्षक ने पोलाराम हत्या के नामजद मुल्जीमो की गिरफ्तारी नही होने पर दलितो के रोष को जायज माना, लेकिन कहा कि पुलिस ने करीब 16 मुल्जीम माने है उसमे से 11-12 गिरफ्तार हो चुके है शेष को जल्दी गिरफ््तार करने मे लगी हुई है और पूरा भरोसा दिलाया कि जितना जल्दी हो सकेगाछिपे मुल्जीमो को गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्थिक सहायता राशि जारी की जा चुकी है।

मेघवाल ने बताया कि हाथमा बलात्कार प्रकरण मे जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिस्थितिया ऐसी बन गई कीसी0ओ0 को जांच दी वह पहले पोलाराम प्रकरण मे लगा दिया गया बाद मे जांच अधिकारी का स्थानान्तरण हो गया नयाअधिकारी आने के बाद उसे ट््रेनिग मे जाना पडा समय जरूर ज्यादा हुआ लेकिन जानबूझकर देरी नही हुई और एक सप्ताह से पूर्व मुल्जीम को 13 अक्टूबर तक गिरफ्तार कर लेगें ।

मेघवाल ने बताया कि निर्वाचित दलित महिला तालसर सरपंच को सरपंच होने के कारण मिले विधिक एवं संवैधानिक अधिकारो से न केवल जबरन महरूम रख रहे बल्की उसके अधिकारो पर अतिक्रमण कर बैइज्जत एवं अपमानजनक हालातो मे जीने हेतु विवश कर रखा है। जिसे जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने गम्भीरता से लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरडा को निर्देषित किया इस प्रकरण मे तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें लेकिन मुझे स्पष्ठ जबाब दे। मेघवाल ने बताया कि 2945425/रूपये का चैक सरपंच के बिना जानकारी व हस्ताक्षर करवाये , ग्राम सेवक ने विकास अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर राशि उठा ली गई इसे जिला कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को निर्देश प्रदान किये कि पूरे जिले मे पता करे कि कितने ऐसे प्रकरण है जिले मे जहां सरपंच के हस्ताक्षर न करवाकर ग्राम सेवक एवं विकास अधिकारी ने हस्ताक्षर की राशि का आहरण किया है। मेघवाल ने कहा कि ए0सी0बी0 मे दर्ज प्रकरण से 334/11 जिसमे गबन के आरोपी पूर्व सरपंच एवं उसके पुत्र रोजगार सहायक सूजाराम चैधरी नामजद मुल्जीम है। रोजगार सहायक को हटाने एवं उसकी सेवा समाप्त करने के आदेश तत्कालीन प्रमुख शासन सचिव सी0एस0राजन द्वारा 28 अगस्त 2011 को जारी किये गये है लेकिन उसकी पालना आज दिनांक तक भी नही की गई। ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी जो कभी भी पंचाायत मुख्यालय पर उपस्थित नही रहता है। ग्राम सेवक चेतनराम पिछले तीन महिनो मे मात्र दो बार 15 अगस्त व दो अक्टूबर को मात्र औपचारीकता पूर्ण करने के लिए आया।

आज धरणा स्थल पर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, ने पहुचकर सरपंच व हाथमा की पिडीता के हालचाल जाने और उन्हे पूरी मदद का भरोसा दिलाया। प्रमुख ने कहा कि चूनी हुई अनुसूचित जाति की महिला सरपंच द्वारा पूर्व मे शिकायत करने पर मैने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिये कि विवादित ग्राम सेवक को हटवाया लेकिन वापिस उनको कब लगाया इस बारे मे मेरी जानकारी मे नही लाया गया। मै पुनः मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तालसर ग्राम सेवक को हटाने हेतु लिखूगी।

धरणा स्थल पर भील समाज के जिलाध्यक्ष भूराराम भील बसपा अध्यक्ष नारायणराम गर्ग देवराज कालूडी, किसन कागा,टाउराम बोचिया,रामाराम बामणिया जूसा खा समेजा अमरा राम बिरधाराम कोडेचा अणदाराम भील,वार्डपंच बच्चूराम उप सरपंच देवी चन्द तगराज नामा जोगाराम पुखराज वीरचन्द मूलाराम गेहूॅ तोगाराम नारूराम ठाराराम आसलिया, हवादेवी,ठाकराराम ओढाना,जागिर कोली,मन्नूराम कानाराम,जुम्मा खां अब्बास समेजा हुसैन पटेल, चेलाराम मन्सुरिया,ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें