गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे 

अतिक्रमण के मामलों में सख्ती से बेदखली करें- कलेक्टर

राजस्थान सम्पर्क शिविर में 35 परिवादियों ने रखी अपनी समस्याएॅ


जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्व अधिकारी जिले में अतिक्रमण के मामलों में अधिकाधिक तत्परता बरतते हुए उन्हें नियमानुसार बेदखल करवायें तथा इसमें यदि पुलिस इमदाद की आवश्यकता होतो सीधे ही अपने क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से पुलिस सहायता ली जानी सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र से राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर के तहत जिले की सभी पंचायत समितियों के अधिकारियों को वीडियो कान्फे्रस के द्वारा निर्देशित कर रहे थें। इस दौरान जालोर जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड भी उपस्थित थी। राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत आयोजित शिविर में 35 परिवादियों से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित सभी पंचायत समिति कार्यालयों में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित ब्लांक स्तरीय अधिकारियों से सीधा संवाद करवाया गया तथा परिवादियों ने भी अपनी समस्याओ के सम्बन्ध में अपनी समस्याएॅं रखी जिनमें से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक परिवादी को बकायदा उचित सम्मान से बैठाकर उनकी समस्या को सीधे सुना जाकर आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा, जसवन्तपुरा, सांचैर एवं चितलवाना में स्थित आईटीआई केन्द्रो से जोडा गया तथा जिला कलेक्टर ने तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान सांचैर व रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे बाढ व अतिवृष्टि के सर्वे से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी तत्काल जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट भिजवायें वही सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही करते हुए उन्हे हटाया जाना सुनिश्चित करें तथा नामान्तकरण के मामले बकाया नही रहे इसकी भी सुनिश्चितता करें।

उन्होनें कहा कि जालोर जिले के निकटवर्ती जिलों से अन्दर की तरफ आने वाले प्रमुख सडक मार्गो से उनके किनारें बबूल आदि की कटिंग करते हुए सफाई आदि करवायें। उन्होनें कहा कि डिटिटल राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, मिशन इन्द्रधुनष, नवीन राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तथा कार्यालयों में समय की पाबन्दी आदि की पुख्ता पालना भी करें।

शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

-सतर्कता समिति की बैठक में 2 मामलों का निस्तारण

जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में स्थानीय जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 12 मामलों की समीक्षा के उपरान्त 2 मामलों का निपटारा किया गया।

जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की मौजूदगी में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले सभी मामलों में शिकायत के सभी बिन्दुओं की विस्तृत जांच करते हुए इनकी पालना रिपोर्ट तत्काल भिजवायें वही समिति में ज्यादातर अतिक्रमण के मामले दर्ज होते है इसलिए अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरतें। बैठक में 12 मामलों की समीक्षा करने के उपरान्त 2 मामलो का निपटारा किया गया।

बैठक के प्रारभ्भ में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने भेड निष्क्रमणन एवं उॅटों के विकास व संर्वधन के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी जिस पर जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा एवं अपने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भेड पालकों को आवश्यक रूप से जागरूक करें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 8 अक्टूम्बर - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 55 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि अधिकारी सेवा निवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों में मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए प्राथमिकता से उनका निस्तारत करें तथा पेंशन विभाग के क्षैत्राीय कार्यालय से लम्बित पेंशन प्रकरणांे में चाही गई जानकारी बिना किसी विलम्ब में भिजवाना सुनिश्चित करें वही इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही बरतें। बैठक में कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी ने लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कार्मिक के 2 वर्ष पूर्व ही सेंवा पंजिका आदि की जांच कर वांछित दस्तावेज आदि पूर्ण कर लेवें ताकि बाद में अनावयश्क विलम्ब नही हों।

बैठक में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने कहा कि पेंशन विभाग के क्षेत्राीय कार्यालय द्वारा कुछ प्रकरणों में तीन-तीन बार आक्षेप किया जाना न्यायोचित्त नही है वही 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के पेंशन मामलों में राज्य स्तर से नीति निर्धारण अपेक्षित है। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के वरिष्ठ लेखाकार देवीदान साहू ने जोधपुर कार्यालय से निस्तारित प्रकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्राीय कार्यालय से जिले के बकाया प्रकरणों में तत्परता बरती जायेगी। बैठक में समीक्षा के दौरान जालोर जिले से सम्बन्धित 55 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया वही शेष प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही चल रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पी.आर. चुण्डावत, उपवन संरक्षक लक्ष्मण परमार, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष धन्नराज दवें, तहसीलदार (भू.अ.) सुश्री ममता लहुआ, तहसीलदार अर्जुनसिंह देथा, होमगार्डस के अमृत दहिया एवं कलेक्ट्रेट के लेखाकार बंसत शाहजी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थें।

----000---

बालवाडा की कनिष्ठ लिपिक निलम्बित
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी जवाहर चैधरी ने बालवाडा के अटल सेवा केन्द्र की कनिष्ठ लिपिक श्रीमती संतोष दवे द्वारा केन्द्र नही खोलने तथा स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिल कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा गुरूवार को दोपहर 12.00 बजे बालवाडा के अटल सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जहाॅ सेवा केन्द्र बन्द पाया गया तथा श्रीमती संतोष दवे कनिष्ठ लिपिक स्वैच्छिक अनुपस्थित पाई गई जिस पर श्रीमती संतोष को प्रशासनिक कारणों से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करते हुए निलम्बन काल मुख्यालय पंचायत समिति सायला रखा गया है। इस प्रकरण में जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

----000---

विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारी के लिए शुक्रवार को बैठक
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम प्रांगण के बहुउद्देशीय हाॅल में 17 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाले विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 9 अक्टूम्बर शुक्रवार को सांयकाल 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत जिला मुख्यालय पर स्टेडियम प्रांगण स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में 17 अक्टूम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 9 अक्टूम्बर को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

जीर्ण शीर्ण चिकित्सा भवनों को गिराने की स्वीकृति
जालोर 8 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भीनमाल व सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसरों मंे बने पुराने भवन को गिराने की विधि सम्मत कार्यवाही के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्मित अस्पताल व आवासीय क्वार्टर (पुराने राजकीय अस्तपाल व चिकित्सक आवास) बहुत पुराने होने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से जिले की गठित कमेटी के निर्णयानुसार प्रस्ताव लेकर उसको गिराने के लिए प्रस्ताव भिजवायें है जिन्हें स्वीकृत किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें