गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से समय पर निस्तारित करें- जिला कलक्टर

बैठक मे अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देष

समिति में दर्ज 72 प्रकरणो पर विस्तार से समीक्षा, 14 प्रकरण निस्तारित



जैसलमेर, 8 अक्टूबर /जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को अधिकारियों द्धारा गंभीरता से नहीं लेने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कडे निर्देष दिए कि इस उच्च स्तरीय समिति में दर्ज प्रकणों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय पर इनका निस्तारण करके परिवादी को राहत दिलावें । उन्होंने जिन अधिकारियों द्धारा प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही के लिए प्रगति प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करने को भी गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि अधिकारी दर्ज प्रकरणों में व्यक्तिगत रूचि लेकर समय पर पालना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि जो अधिकारी बैठक मेें अनुपस्थित रहें है उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पूछों ।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में ये कडे निर्देष दिए । बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करणसिंह, उपखंड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विस्तार से प्रकरणो पर समीक्षा, दिये निर्देष

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में समिति में दर्ज 72 प्रकरणों के संबंध में एक -एक करके विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्धारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 14 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण किया गया एवं इनको समिति में प्रकरण दर्ज करने के कारण राहत मिली है। जिला कलक्टर ने कहा कि माह के दूसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम एवं सतर्कता समिति की बैठक निर्धारित है इसलिए कोई भी अधिकारी दूसरे गुरूवार को न तो भ्रमण पर रहेंगे एवं न ही विभाग स्तर पर कोई बैठक आयोजित करेंगे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बैठक में अपने विभाग से संबंधित दर्ज प्रकरण के मामले में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होवें।

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी जगदीष नारायण, श्रीमती रामेष्वरी देवी के पेंषन एवं अन्य भुगतान के मामले मे अधिषाषी अभियंता इगानप को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही उन्हें भुगतान करवाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए । उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोडा को श्रीमती अकलो देवी एवं रमण सिंह के मामले मे आगामी बैठक से पूर्व कार्यवाही करने के निर्देष दिए इसके साथ ही उन्होंने यंह निर्देष दिए कि जिन मामलो मे कोर्ट का स्टे हैं उसकी प्रति परिवादी को उपलब्ध करावें।

उन्होंने परिवादी सूर्यदेव शर्मा एवं डाॅ राजेष यादव के मामले में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिए कि वे इन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करावें। उन्होंने परिवादी देवीसिंह एवं उदयसिंह के मामले में अधिषाषी अभियंता आईडब्ल्यूएमपी को निर्देष दिए कि वे इन षिकायत कर्ताओं से संतुष्टि पत्र प्राप्त पेष करें ताकि इनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणों मे शीघ्र ही आवष्यक कार्यवाही करावें । उन्होंने परिवादी जुंझार सिंह के बईया पंचायत में नरेगा में धांधली की जांच के मामले में मस्टरोल में मृतक व्यक्ति का नाम लिखने के लिए विकास अधिकारी को संबंधित के खिलाफ पुलिस मे एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

ये प्रकरण हुए निस्तारित



जिला कलक्टर ने बैठक में परिवादी आदेष कुमार गुप्ता के बकाया भुगतान संबधित विभाग द्धारा कियंे जाने पर समिति स्तर से यह मामला निस्तारित कर दिया गया । इसी प्रकार महेष कुमार के मामले में दोहरे आवंटन को निरस्त करने पर यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार जीवण दान के मामले मे अधीक्षण अभियंता सुखडिया ने बताया कि ढाणियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में ले लिया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी घनष्याम के मामले में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन ने बताया कि जब सामान्य आवंटन होगा तब ही उसे आवंटन करने की कार्यवाही की जा सकती है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित किया गया। परिवादी करनेल सिंह के मामले में फोतेदगी म्युटेषन भरे जाने के कारण यह प्रकरण भी निस्तारित किया गया। परिवादी सुदरलाल के मामले में लाठी में भू- खंड की पैमाईष कर राजीनामे कराने के कारण यंह प्रकरण भी निस्तारित किया गया।


बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने समिति में दर्ज एक -एक को विस्तार से रखा।



----000-----

जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने सुने लोगों के अभाव अभियोग, प्राप्त किये प्रार्थना पत्र

राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज हुए परिवादियों के प्राप्त प्रार्थना पत्र, अधिकारी करें समय पर निराकरण


जैसलमेर, 8 अक्टूबर / आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए गुरूवार, को जिला कलक्टर विष्मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं उनके अभाव अभियोंग सुने एवं संबधित अधिकारियों को इन मामलों मे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण के साथ ही परिवादी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादी गजेन्द्र सिंह चैहान पूर्व पार्षद ने दर्जी पाडा में महिला सुलभ शौचालय जो बंद पडा है उसको चालू करने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद बोडा को इसे चालू करने के निर्देष दिए। परिवादी जेठू सिंह ने प्लाॅट से अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इसके लिए अधिषाषी अभियंता को जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। परिवादी गोपींिकषन भाटिया ने षिव रोड के पीछे सार्वजनिक रास्ता खुलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इसके लिए नगरीय निकाय के अधिकारी को न्यायालय के स्टे की काॅपी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई में स्वरूप सिंह भाटी ने नलकूप के विद्युत कनेक्षन दिलाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि प्राथमिकता के क्रम में नलकूप को विद्युत कनेक्षन करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रार्थी जबर ंिसह ने चंक एमजीडी के 60 आरडी से 80 आरडी तक माईनर की मिटटी निकलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर विभाग के अभियंताओं निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही नहरों से मिटटी हटवाने की कार्यवाही करावें। सवाईसिंह ने हमीरा वाया रिदवा से एनएच 15 तक सडक नवीनीकरण कराने का आग्रह किया इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को इसके जांच करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई में जैनाराम सत्याग्रही ने चचेरी माईनर के टेल तक पानी पहुंचाने एवं चक समिति का चुनाव निरस्त कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने नहर अभियंता को टेल तक पानी पहंुचाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

संपर्क पोर्टल मे दर्ज प्रकरणों को समय सीमा मे निस्तारित करें

जिला कलक्टर शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की एवं कहा कि राज्य सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी अधिकारी इसको गंभीरता से लें एवं पोर्टल मे दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन एडोपटर द्धारा पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सत्यापन नहीं किया है उसे भी गंभीरता से लिया एवं उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिन अधिकारियों के संपर्क पोर्टल में ज्यादा प्रकरण दर्ज थे एवं उसमें कार्यवाही नहीं करने पर उन्हें भी नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। बैठक में एपीसी हरिषंकर अग्रवाल ने पोर्टल में दर्ज एवं बकाया प्रकरणों के बारे मे विस्तार से अवगत कराया।

---000----

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में बैठक शुक्रवार को


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में रखी गई है। जिला युवक समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने यह जानकारी दी। ष्

---000----

परियाजना निदेषक नवीन महाजन 15 अक्टूबर को आरयूआईडीपी के कार्यों की समीक्षा बैठक लेगें
जैसलमेर 8 अक्टूबर/ परियोजना निदेषक आरयूआईडीपी राजस्थान जयपुर नवीन महाजन की अध्यक्षता में जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी के तहत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 15 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टेªट सभागार मे रखी गई है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, के साथ ही अधीक्षण अभियंता जलदाय, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी , नगरपरिषद व सहायक अभियंता नगरपरिषद को बुलाया गया है।

---000----



स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिला मुख्यालय पर स्वच्छता मैराथन दौड शनिवार को

जिला कलक्टर शर्मा ने मैराथन दौड की सभी तैयारियां समय पर करने के दिये निर्देष


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिला मुख्यालय पर स्वच्छता मैराथन दौड का आयोजन शनिवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे किया जाएगा। यह मैराथन दौड गडसीसर चैराहे से एअर फोर्स चैराहा, एसबीबीजे, हनुमान चैराहा, विजय स्तंभ होती हुई इंडोर स्टेडियम पहुचेगी। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वच्छता मैराथन दौड से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहते सभी तैयारी पूरी कर ले एवं इस दौड में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देेष दिएं कि वे अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस मैराथन दौड में शामिल होंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मैराथन दौड के आॅल ओवर प्रभारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण होंगे। उन्होंने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस दौड के लिये सभी तैयारियां समय पर सुनिष्चित कर लें एवं जिन विभागों को दौड के लिए जो कार्य एवं दायित्व सौंपे है उनका समय पर निर्वहन करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस दौड में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यर्थियों को शामिल करें साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्यं को खिलाडी, एनसीसी, एनएसएस, को शामिल करने के निर्देष दिए। उन्होंने खेल अधिकारी को मषाल की व्यवस्था करने के साथ ही बास्केटबाल अकादमी के खिलाडियो व खेल संघों के पदाधिकारियों की सहभागिता दर्ज कराने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गडसीसर चैराहे से इंडोर स्टेडियम तक दौड रूट की समुचित सफाई व्यवस्था कराने, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल करें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दौड के साथ एबुलेस मय स्टाफ दवाईयो के साथ उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।



---000----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 9 व 10 अक्टूबर को जैसलमेर दौरे पर, करेंगे जनसुनवाई


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री राजस्व उपनिवेषन, पुर्नवास व देवस्थान श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर, रामदेवरा, नाचना, व मोहनगढ व फतेहगढ आ रहे है वे यहां पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री 9 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे रामदेवरा आ रहे है। वे वहां जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रभारी मंत्री चैधरी शुक्रवार को रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे नाचना पहुचेंगे एवं वहां भी जनसुनवाई करेंगंे। वे नाचना से रवाना होकर दोपहर 3 बजे मोहनगढ, आएंगे एवं वहां भी जनसुवाई करेंगे। वे उसी दिन मोहनगढ से रवाना होकर सांय जैसलमेर सर्किट हाउस पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। वे शनिवार को जैसलमेर से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे फतेहगढ पहुंचेेंगे एवं वहां भी जनसुनवाई करेंगे। वे वहां से षिव बाडमेंर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000----

देवनारायण गुरूकुल योजनान्तर्गत कक्षा 6 में प्रवेष के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


जैसलमेर 8 अक्टूबर/ देवनारायण गुरूकुल योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में विषेष पिछडा वर्ग के बी.पी.एल. परिवार,परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओ के विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेष हेतु राज्य के सरकारी /गैर सरकारी विद्यालयो से कक्षा 5 में उतीर्ण छात्र-छात्राओ से निम्नांकित योजना के अनुरुप आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। तथा कक्षा 5 में न्यूनतम ब ग्रेड से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा ही आवेदन के पात्र होगे। छात्र-छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना चाहीए। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट ूूूण्जंकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद/जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेंर/समस्त संस्था प्रधान से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें