गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

आरएएसी जवान ने आत्महत्या की

आरएएसी जवान ने आत्महत्या की


बीकानेर. आरएसी तृतीय में कार्यरत जवान नरपतसिंह (40) पुत्र भगवानसिंह निवासी बादनवास-सीकर ने अपने मकान के कमरे में गुरुवार तड़के आत्महत्या कर ली।

खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। बीछवाल पुलिस ने मृतक के साले आरएसी जवान भंवरसिंह की सूचना पर धारा 174 में जांच शुरु की है।

परिजनों के अनुरोध पर शव बिना पोस्टमार्टम कराए सौंप दिया गया।

एएसआई विजयेन्द्रसिंह ने बताया कि नरपतसिंह आरएसी के सामने रीको आवासीय योजना में मकान में परिवार सहित रहता था।

पत्नी व दो लड़के बुधवार रात मकान में ही थे। नरपत वर्तमान में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर था। रात दस बजे मकान पर आया था और कमरा बंद कर लिया था।

तड़के चार बजे ध्यान गया तो पुलिस को सूचना दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें