गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

भीलवाड़ा। जिंदगी ने साथ छोड़ा तो प्रेमिका को खाई में धकेला

भीलवाड़ा। जिंदगी ने साथ छोड़ा तो प्रेमिका को खाई में धकेला

भीलवाड़ा। पहले प्यार किया। साथ रहने के लिए परिवार छोड़ा। जिंदगी से विदाई हुई तो खाई में धकेल कर प्रेमी भाग गया। फिल्मी कहानी की तरह हुए घटनाक्रम से पर्दा प्रतापनगर थाना पुलिस की सजगता से बुधवार रात उठ गया। स्थानीय पुलिस ने किशोरी का शव चित्तौडग़ढ़ जिले में खोजकर प्रेमी को हिरासत में ले लिया। भैसरोडग़ढ़ थाना क्षेत्र से लापता होने पर किशोरी का शव और प्रेमी को वहां की पुलिस को सौप दिया गया। इस सम्बंध में देर रात भैसरोडग़ढ़ थाना पुलिस कार्रवाई में लगी हुई थी।

चार माह से किराए पर रह रहे थे

प्रतापनगर थानाप्रभारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि आरोली (सिंगोली) निवासी हेमंत गर्ग चार माह पूर्व भैंसरोडग़ढ़ क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को प्यार के जाल में उलझा कर भीलवाड़ा ले आया। यहां पुलिस लाइन स्थित गायत्रीनगर में किराए का मकान लेकर रहने लग गए। किशोरी की मंगलवार रात को हालत बिगड़ गई। उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत बताया। कार्रवाई के डर से उसने पुलिस को सूचना तक नहीं दी।

हड़बड़ाहट में फेंका शव

परिजनों के मना करने के बाद हेमंत हड़बड़ा गया। उसने वैन चालक को गांव ले जाने की बात कहकर चित्तौडग़ढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में मायरा घाटा के जंगल में ले गया। वहां चालक के मना करने के बावजूद शव को खाई से धकेल दिया। उसके बाद वैन चालक को रवाना करके भाग गया।

चालक ने खोला राज

चालक ने घर पहुंच कर अन्य किराएदार को इस बारे में बताया। इस पर किराए वैन चालक को साथ लेकर बुधवार को प्रतापनगर थाने पहुंचा। थानाप्रभारी चौधरी की अगुवाई में सिपाही आेमप्रकाश चौधरी, शंकरलाल, अनिरूद्ध, दीवान हरिश, प्रभुसिंह घाटे पर पहुंचे। इस दौरान भैसरोडग़ढ़ थानाप्रभारी और मृतका के परिजनों को भी वहां बुला लिया गया। उनके सामने रात में शव खाई से बरामद किया।

चार माह पूर्व कराया था मामला दर्ज

प्रतापनगर थाने की एक टीम ने हेमंत को निम्बाहेड़ा से धरदबोचा। उसे भी मौके पर लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि चार माह पूर्व किशोरी के मामा ने हेमंत के खिलाफ उसकी भांजी का अपहरण का मामला भैसरोडग़ढ़ थाने में दर्ज कराया था। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर भैंसरोडग़ढ़ में ही कार्रवाई करने की बात कहीं। इस पर प्रतापनगर थाना पुलिस शव और आरोपित को भैंसरोडग़ढ़ थाना पुलिस को सौपकर वहां से रवाना हो गई। मेडिकल जांच में सामने आया कि किशोरी गर्भवती थी।

गांव ले जाने की कहकर हुआ रवाना

संदिग्ध हालात में हुई किशोरी की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार गांव में करने की बात कहकर हेमंत किराए पर वैन लेकर चित्तौडग़ढ़ के लिए रवाना हो गया। हेमंत ने अपने परिजनों से बात की तो उसने उससे सम्बंध नहीं होने की बात कहकर मोबाइल बंद कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें