शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

जयपुर।राजस्थान विधानसभा; सदन में हंगामे के चलते कुछ विधायक दुखी



जयपुर।राजस्थान विधानसभा; सदन में हंगामे के चलते कुछ विधायक दुखी


राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को लगातार ​तीसरे दिन भी कांग्रेसी विधायक सदस्यो के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही में गतिरोध से कुछ विधायक दुखी नजर आए। अपने क्षेत्र की समस्याए आैर जनहित के मुददे नही उठा पाने से दुखी विधायको ने गतिरोध के लिये कांग्रेस विधायको को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी पीडा जतार्इ।

विधायक हीरालाल नागर आैर शंकर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कांग्रेस के हंगामे के चलते वे जनहित के मुददे सदन में नही उठा पा रहे है।विधायको ने कहा कि यदि सदन में हंगामा नही होकर प्रश्नकाल आैर शून्यकाल में चर्चा होती तो कर्इ समस्याआे का बेहतर तरीके से हल हो सकता थागौरतलब है राजस्थान विधानसभा के 14 वीं विधानसभा के पांचवें सत्र में पिछले तीन दिन से कांग्रेस विधायको ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने से प्रश्न काल आैर शून्य काल में विधायक चर्चा में शामिल नही हो पा रहे है।

बाड़मेर,वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 22 सितंबर तक



बाड़मेर,वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 22 सितंबर तक

बाड़मेर,18 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालयांे मंे 22 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। तीर्थ यात्रा के लिए 5 अक्टूबर को लाटरी के जरिए वरिष्ठ नागरिकांे का चयन किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकांे को 11 तीर्थ स्थानांे की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके तहत बाड़मेर जिले से 285 तीर्थ यात्रियांे को तीर्थ यात्रा पर भिजवाया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों से 7 सितंबर से उपखंड स्तर पर आवेदन लिए जा रहे है। तीर्थ यात्रा के लिए पहली रेलगाड़ी 26 अक्टूबर को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काशी, अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ और शिरडी में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाएगी।

तीर्थ यात्रा के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत यात्रा के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह आयकरदाता नहीं हो। इस योजना मंें पहले यात्रा नहीं की होने के संबंध में उसे घोषणा पत्र देना होगा। वरिष्ठ नागरिक को किसी संक्रामक रोग ग्रसित नहीं होने के साथ यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित दस दिवसीय यात्रा के लिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ एवं सक्षम है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र व राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारी व उनके जीवन साथी योजना में पात्र नहीं होंगे।

आवेदन की प्रक्रियाः इच्छुक वरिष्ठ यात्री तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन उपखंड अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं अथवा देवस्थान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ स्टांप साइज का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर लगाना होगा। आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिए मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रतिलिपि लगानी होगी। आवेदन में अपनी पसंद के दो तीर्थ स्थलों का वरीयता से उल्लेख करना होगा। तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिक की आयु 70 वर्ष से अधिक होने पर वह अपने साथ एक सहायक ले जा सकेगा। आवेदन मंे इसकी भी फोटो चस्पा करनी होगी। सहायक के रूप मंे वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन साथी को भी ले जा सकेंगे। जिला कलक्टर की ओर से चयनित यात्रियों की सूची राज्य सरकार की ओर से निर्धारित एजेंसी को सौंपी जाएगी। एजेंसी यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की व्यवस्था करेगी। यात्रियों के साथ बतौर एस्काॅर्ट देवस्थान विभाग, पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भेजा जाएगा।

जैसलमेर। तीन दिवसीय फाउंडेशन कोर्स शिविर संपन्न

जैसलमेर। तीन दिवसीय फाउंडेशन कोर्स शिविर संपन्न



जैसलमेर स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में चल रहे तीन दिवसीय फाउंडेशन काेर्स सीसीआरटी का समापन माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी हरिप्रकाश डेंडोर की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक जेठुसिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

resized_DSC_0027.jpg दिखाया जा रहा है

प्रथम सत्र में जिला संदर्भ व्यक्ति देवकिशन चारण ने क्षेत्रीय भाषााअों के गीतों का संभागियों से अभ्यास कराया। चारण ने मराठी, उडिया, भोजपुरी, पंजाबी भाषाओं के गीतों का प्रस्तुतीकरण दिया। इसके उपरांत प्रशिक्षण सहायक गोपाल कृष्ण द्वारा संभागियों द्वारा अर्जित जानकारी को परखने के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी संभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चारण द्वारा संभागियों से भारतीय संस्कृति को समावेशित करते हुए शिक्षण योजना का निर्माण करया गया एवं उनका मार्गदर्शन किया गया। गोपाल कृष्ण द्वारा इसी क्रम में जिला स्तरीय परंपरागत सांस्कृतिक स्त्रोतों के अंतिम सूचीकरण में स्थानीय दर्शनीय, पर्यटन स्थलों, मेले, त्यौहारों, ग्रामीण परंपराओं रीति रिवाज व लोकगीत, लोकनाट्य का संग्रह कराया गया।

resized_DSC_0004.jpg दिखाया जा रहा है

माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित संभागियों को संबाेधित करते हुए कहा कि शिक्षक बनना एक गुरूत्तर दायित्व है। शिक्षक अपने आचरण द्वारा विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का संचार करता है। डेंडोर ने संभागियों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यार्थियों को नौ रस से परिपूर्ण कर मनाव बनाएं। संस्था प्रधान जेठुसिंह माली ने भी उपस्थित शिक्षकों से अपील की कि वे छात्र-छात्राओं को स्थानीय सांस्कृतिक स्त्रोतों का लाभ लेते हुए अच्छे संस्कारों से युक्त सुयोग्य नागरिक बनाएं।

बाड़मेर। मातृ मृत्यु दर रोकने को गर्भवती महिलाआंे की होगी ट्रेकिंग

बाड़मेर। मातृ मृत्यु दर रोकने को गर्भवती महिलाआंे की होगी ट्रेकिंग


बाड़मेर, 18 सितंबर। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अब गर्भवती महिलाओं की प्रसव के बाद 42 दिन तक निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए अक्टूबर माह से कुशल मंगल योजना प्रारंभ होगी। गर्भवती महिलाआंे की हाई रिस्क एवं अन्य बीमारियांे की पहचान के लिए ममता कार्ड पर लाल एवं पीला स्टीकरण चस्पा किया जाएगा।


गर्भवती महिलाआंे को जोखिम से सुरक्षा दिलाने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कुशल मंगल की समेकित योजना बनाई है। इसमंे पहले से चल रही चार योजनाआंे को शामिल किया गया है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई जाएगी। जांच के बाद चिह्नित हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं के नाम दर्ज किए जाएंगे। गर्भवती महिलाआंे की जोखिम से सुरक्षा के लिए गर्भधारण से प्रसव के बाद 42 दिन तक मोनेटरिंग की जाएगी। कुशल मंगल योजना में मुख्य भूमिका आशा सहयोगिनियों, एएनएम की रहेगी। योजना में प्रसव पूर्व जांच एवं उपचार के लिए नियमित फॉलोअप किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर बीसीएमएचओ एवं जिला स्तर पर आरसीएचओ मोनेटरिंग करेंगे।
ऐसे होगा हाई रिस्क ट्रेकिंग प्रबंधनः आशा सहयोगिनी गर्भवती महिला का पंजीयन करेगी। जिससे गर्भधारण के पूर्व की तिमाही में महिलाओं मे जटिलताओं की पहचान की जा सके। इसके बाद सूचीबद्ध महिलाओं का डाक्टर की सलाह से जांच एवं उपचार किया जाएगा।
सुविधाआंे की मिलेगी जानकारीः रजिस्टर में दर्ज रिकार्ड को साफ्टवेयर में अपडेट करने के बाद राज्य स्तर पर 104 काल सेंटर के जरिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रसव के बाद एएनएम महीने में निर्धारित शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच के लिए एएनएम प्रेरित करेगी और केस का फॉलोअप करेगी।
लाल एवं पीले स्टीकर से होगी पहचानः गर्भवती महिलाआंे की हाई रिस्क एवं अन्य बीमारियांे की पहचान के लिए ममता कार्ड पर लाल एवं पीला स्टीकरण चस्पा किया जाएगा। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक
गर्भवती महिलाआंे मंे 10 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर की दिक्कत, गर्भाशय में शिशु उल्टा होना आदि को हाई रिस्क में रखा जाता है। 10 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन वाली महिलाओं के ममता कार्ड पर लाल स्टीकर लगाया जाएगा। जबकि शूगर, बीपी, थायराइड आदि से ग्रसित महिलाओं के ममता कार्ड पर पीला स्टीकर लगाया जाएगा। लाल स्टीकर वाले ममता कार्ड को देखकर महिला को हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाएगा। वहीं पीले कार्ड वाली महिलाओं को उनके रोग के मुताबिक ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाएगा।
महिलाआंे को करेंगे जागरूकः कुशल मंगल योजना के तहत बीस वर्ष की आयु के बाद गर्भधारण, दूसरी बार गर्भधारण में 3 साल का अंतर तथा 35 साल के बाद गर्भधारण को टालने के लिए जागरूकता का कार्य किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की जांच के दौरान उन्हें 108 एंबुलेंस 104 जननी एक्सप्रेस के नंबर दिए जाएंगे, ताकि डिलेवरी के लिए वे समय पर अस्पताल पहुंच सके। उन्हें आशा सहयोगिनी, एएनएम संबंधित डाक्टर के नंबर भी दिए जाएंगे, ताकि परेशानी होने पर वह संपर्क कर सके। हाई रिस्क प्रेगनेंसी का संस्थागत प्रसवः प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए 104 जननी एक्सप्रेस, 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। आपात स्थिति में निजी वाहन से पहुंचने पर भुगतान होगा। प्रसव के बाद आशा एएनएम 7, 28 औैर 42 वें दिवस पर प्रसूता और नवजात शिशु का फॉलोअप करेंगी। खतरे के लक्षण मिलने पर तुरंत रेफर किया जाएगा।

कुशल मंगल योजना के तहत महिलाआंे की मातृ दर मंे कमी लाने के लिए छह सूत्रीय एजेंडे पर कार्य किया जाएगा। योजना की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है।
-मधुसूदन शर्मा, जिला कलक्टर, बाड़मेर

मातृ-शिशु दर पर अंकुश लगाने के लिए कुशल मंगल योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत हाई रिस्क वाली प्रसूताएं निगरानी में रहेंगी। इसकी एएनएम, आशा मॉनिटरिंग करेगी। प्रसूताआंे को कईं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
-एस.के.बिष्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर

बाड़मेर। टिकाऊ आजीविका के लिए गरीब परिवारांे को मिलेगा प्रशिक्षण

बाड़मेर। टिकाऊ आजीविका के लिए गरीब परिवारांे को मिलेगा प्रशिक्षण


आईपीपीआई-द्वितीय चरण के तहत गरीब परिवारांे को उनकी प्राथमिकता एवं संसाधनांे के आधार पर टिकाऊ आजीविका दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।



बाड़मेर, 18 सितंबर। आईपीपीआई-द्वितीय के जरिए गरीब परिवारांे को उनकी जरूरत के मुताबिक स्थाई रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में जरूरतमंद परिवारांे का सर्वे करने के साथ विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। ब्लाक स्तर पर ब्लाक रिसोर्स टीम चयनित कर 24 सितंबर से पहले प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए है।


जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि आईपीपीई द्वितीय चरण के तहत बाड़मेर समेत प्रदेश के 22 जिलों एवं 84 पंचायत समितियांे में गरीब परिवारांे को टिकाऊ आजीविका दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे चयनित चार सदस्यीय ब्लाक प्लानिंग टीम के माध्यम से ग्रामवार जरूरतमंद परिवारांे का सर्वे किया जाएगा। इसमंे महात्मा गांधी नरेगा का श्रम बजट और निसहाय परिवारांे की आजीविका का नियोजन होगा। उन्हांेने बताया कि आईपीपीई के द्वितीय चरण के लिए 2 अक्टूबर से ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ग्राम पंचायतांे में जोब कार्ड एवं पास बुक श्रमिकांे को सौंपने तथा दीवार लेखन संबंधित निर्देशांे के अनुरूप सूचनाएं अंकित करने को कहा गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि आईपीपीई द्वितीय के क्रियान्वयन का पूर्ण उत्तरदायित्व ब्लाक स्तर पर विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी का होगा। इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए गए है।

25 अक्टूबर तक सर्वे कराने के निर्देशः ब्लाक प्लानिंग टीमांे को 25 अक्टूबर तक सर्वे का कार्य पूर्ण करवाकर ग्राम सभा में वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित कराने के निर्देश दिए गए है। ब्लाक एवं जिला स्तर पर वार्षिक कार्य योजना 20 दिसंबर तक तैयार की जानी है।

बाड़मेर। नरेगा श्रमिकों के खातो का भामाशाह पोर्टल में इन्द्राज करने के निर्देश

बाड़मेर। नरेगा श्रमिकों के खातो का भामाशाह पोर्टल में इन्द्राज करने के निर्देश 




बाड़मेर, 18 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों के खाते कोर बंैकिंग सुविधा युक्त बैंकांे में खुलवाकर भामाशाह पोर्टल में इन्द्राज करवाने के निर्देश दिए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत किए जा रहे भुगतान को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। नरेगा साफ्ट में प्रविष्ट कराए जा चुके आधार नंबर का लिकेंज लाभार्थी के सीबीएस आधारित बैंक खातांे के साथ कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि जिन श्रमिकों के आधार नंबर किसी बैंक खाते से जुड़े हुए नहीं है अथवा आधार नंबर नहीं है एवं उस श्रमिक का भामाशाह कार्ड मंे सीबीएस आधारित बैंक खाता अंकित है, ऐसी स्थिति में सत्यापन उपरांत सीबीएस आधारित इस बैंक खाते को नरेगा साफ्ट में प्रविष्टि कराया जाए। उन्हांेने बताया कि यदि श्रमिक के पास आधार नंबर नहीं है अथवा आधार का लिकेंज सीबीएस बैंक खाते के साथ नहीं है तथा भामाशाह कार्ड एवं नरेगा साफ्ट दोनांे में अलग-अलग सीबीएस आधारित बैंक खाते को भामाशाह कार्ड में प्रविष्ट कराया जाए। भामाशाह कार्ड में एक व्यक्ति के एक से अधिक खाते जोड़े जाने का प्रावधान उपलब्ध है। 



जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत चयनित पंचायत समितियांे में कोर बैंकिंग सुविधा युक्त बैंक शाखाआंे में खाते खोलने के साथ इनका इन्द्राज 20 सितंबर तक अनिवार्य रूप से भामाशाह पोर्टल में करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि भामाशाह योजना में 31 दिसंबर 2015 तक नामांकन कराने वाले परिवार का नामांकन निःशुल्क किया जा रहा है। वर्तमान में यह सुविधा अटल सेवा केन्द्र तथा ई मित्र केन्द्रों पर स्थाई रूप से उपलब्ध हैं। जहां परिवार के सभी सदस्य एक साथ आधार कार्ड एवं कोर बैंकिंग खाता संख्या के अलावा कुछ आवश्यक जानकारी देकर नामांकन करा सकते हैं। किसी परिवार का कोर बैंकिंग खाता नहीं हो तो भी ई-मित्र केन्द्र पर खुलवाये जाने की सुविधा है। ई मित्र केन्द्र या भामाशाह योजना की वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाईन नामांकन भी कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि भामाशाह नामांकन में दर्ज सूचनाओं के सत्यापन के बाद परिवार की महिला मुखिया के नाम भामाशाह परिवार कार्ड बनाया जाता है। परिवार का कोई भी सदस्य अगर अपना व्यक्तिगत कार्ड बनवाने का इच्छुक हो तो वह 30 रुपये का शुल्क देकर बनवा सकता है। भामाशाह कार्ड बनवाने पर बीपीएल परिवार की महिला मुखिया को 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

रामदेवरा मेले में जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने की सफाई दिया स्वच्छता का संदेष

रामदेवरा मेले में जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने की सफाई दिया स्वच्छता का संदेष


रामदेवरा ,18 सितम्बर । लोकसभा सांसद जोधपुर-पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान मिषन के तहत जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा प्रांगण के आगे अपने हाथों से झाड़ू निकाल कर सफाई की एवं कचरे को सड़क से हटवाया। उन्होंने मेले में आने वाले मेलार्थियों के साथ ही रामदेवरा वासियों को इस रुणैचा नगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेष भी दिया एवं सीख दी कि वे श्रमदान करके सफाई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं रुणैचा नगरी को एकदम स्वच्छ बनाए रखें।

13.jpg दिखाया जा रहा है

इस सफाई अभियान के दौरान जोधपुर’-पोकरण लोकसभा संासद गजेन्दसिह शेखावत के साथ ही ग्राम पचांयत रामदेवरा के उप-सरंपच चतुरसिह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर के0 आर0 सोनी, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नायाणसिह तंवर, उम्मेदसिह, षिक्षक नेता, राणीदानसिह भूटटो, सामाजिक कार्यक्रता एवं समाजसेवी जीवराजसिह तंवर, रघुवीरसिंह तंवर, दूर्गसिह हमीरा, सवाई दमामी, प्रेमसिह तंवर, कूलदीपसिह सिरसा, ग्राम सेवक, रामदेवरा मोतीराम के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगणो ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं क्षेत्र को साफ-सुथरा किया। उन्होंने श्रमदान कर बाबा रामेदवरा मेलें में लाखो पैदलयात्रीयो/श्रृद्वालूओं/आमजन को स्वच्छता का संदेष दिया।

रामदेवरा। जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने प्रदर्षनी का किया अवलोकन

रामदेवरा। जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने प्रदर्षनी का किया अवलोकन



रामदेवरा ,18 सितम्बर । लोकसभा सांसद जोधपुर-पोकरण ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र एवं राज्य सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, एवं विकास प्रदर्षनी का अवलोकन किया और केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं पर आधारित प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया।

08.jpg दिखाया जा रहा है

शेखावत ने विकास प्रदर्षनी में प्रदर्षित किए गए मुख्यमंत्री महोदया की विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , मुख्यमंत्री की विद्यालयों में की गई यात्राओं के साथ ही जिले के विकास योजनाओं, मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।

इस मौके पर ग्राम पंचायत रामदेवरा उप-सरंपच चतुरसिह तंवर, डी0एफ0पी0 के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी, सहायक सूचना एवं जन-सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधपुर नेमीचंद मीना, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नायाणसिह तंवर, उम्मेदसिह, षिक्षक नेता, राणीदानसिह भूटटो, सामाजिक कार्यक्रता एवं समाजसेवी जीवराजसिह तंवर, रघुवीरसिंह तंवर, दूर्गसिह हमीरा, सवाईदमामी, प्रेमसिह तंवर, कूलदीपसिह सिरसा, ग्राम सेवक, रामदेवरा मोतीराम के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जेसलमेर-जोधपुर के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने फलैक्स प्रदर्षनी के माध्यम से जानकारी दी।

गुरुवार, 17 सितंबर 2015

जोधपुर कच्छा-बनियान गिरोह का सरगना नौ दिन रिमाण्ड पर

जोधपुर कच्छा-बनियान गिरोह का सरगना नौ दिन रिमाण्ड पर

कच्छा बनियान गिरोह के सरगना को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे नौ दिन की रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
उसे 26 सितम्बर को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे फरार चल रहे गिरोह के अन्य साथियों तथा चोरी का माल बरामदगी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बनाड़ थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि गिरोह के सरगना मध्यप्रदेश में गुना जिले के धरनावदा थानान्तर्गत बिलाखेड़ी निवासी रामावतार (32) पुत्र भैरोसिंह पारदी न सिर्फ राजस्थान बल्कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार कर चुका है।उसके खिलाफ चौदह मामलों में कोर्ट में चार्जशीट तक दाखिल हो चुकी है। हर बार वह जमानत पर रिहा हो जाता। आश्चर्य की बात यह है कि जमानत पर बाहर आते ही वह दुबारा कोर्ट की तरफ रुख भी नहीं करता है। वह एक भी पेशी पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ है। इन सभी मामलों में उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी हो रखे हैं।