रामदेवरा। जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने प्रदर्षनी का किया अवलोकन
रामदेवरा ,18 सितम्बर । लोकसभा सांसद जोधपुर-पोकरण ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र एवं राज्य सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, एवं विकास प्रदर्षनी का अवलोकन किया और केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं पर आधारित प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया।
शेखावत ने विकास प्रदर्षनी में प्रदर्षित किए गए मुख्यमंत्री महोदया की विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , मुख्यमंत्री की विद्यालयों में की गई यात्राओं के साथ ही जिले के विकास योजनाओं, मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।
इस मौके पर ग्राम पंचायत रामदेवरा उप-सरंपच चतुरसिह तंवर, डी0एफ0पी0 के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी, सहायक सूचना एवं जन-सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधपुर नेमीचंद मीना, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नायाणसिह तंवर, उम्मेदसिह, षिक्षक नेता, राणीदानसिह भूटटो, सामाजिक कार्यक्रता एवं समाजसेवी जीवराजसिह तंवर, रघुवीरसिंह तंवर, दूर्गसिह हमीरा, सवाईदमामी, प्रेमसिह तंवर, कूलदीपसिह सिरसा, ग्राम सेवक, रामदेवरा मोतीराम के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जेसलमेर-जोधपुर के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने फलैक्स प्रदर्षनी के माध्यम से जानकारी दी।
रामदेवरा ,18 सितम्बर । लोकसभा सांसद जोधपुर-पोकरण ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र एवं राज्य सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, एवं विकास प्रदर्षनी का अवलोकन किया और केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं पर आधारित प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया।
शेखावत ने विकास प्रदर्षनी में प्रदर्षित किए गए मुख्यमंत्री महोदया की विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , मुख्यमंत्री की विद्यालयों में की गई यात्राओं के साथ ही जिले के विकास योजनाओं, मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।
इस मौके पर ग्राम पंचायत रामदेवरा उप-सरंपच चतुरसिह तंवर, डी0एफ0पी0 के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी, सहायक सूचना एवं जन-सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधपुर नेमीचंद मीना, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नायाणसिह तंवर, उम्मेदसिह, षिक्षक नेता, राणीदानसिह भूटटो, सामाजिक कार्यक्रता एवं समाजसेवी जीवराजसिह तंवर, रघुवीरसिंह तंवर, दूर्गसिह हमीरा, सवाईदमामी, प्रेमसिह तंवर, कूलदीपसिह सिरसा, ग्राम सेवक, रामदेवरा मोतीराम के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जेसलमेर-जोधपुर के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने फलैक्स प्रदर्षनी के माध्यम से जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें