शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

रामदेवरा मेले में जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने की सफाई दिया स्वच्छता का संदेष

रामदेवरा मेले में जोधपुर-पोकरण सासंद शेखावत ने की सफाई दिया स्वच्छता का संदेष


रामदेवरा ,18 सितम्बर । लोकसभा सांसद जोधपुर-पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान मिषन के तहत जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा प्रांगण के आगे अपने हाथों से झाड़ू निकाल कर सफाई की एवं कचरे को सड़क से हटवाया। उन्होंने मेले में आने वाले मेलार्थियों के साथ ही रामदेवरा वासियों को इस रुणैचा नगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेष भी दिया एवं सीख दी कि वे श्रमदान करके सफाई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं रुणैचा नगरी को एकदम स्वच्छ बनाए रखें।

13.jpg दिखाया जा रहा है

इस सफाई अभियान के दौरान जोधपुर’-पोकरण लोकसभा संासद गजेन्दसिह शेखावत के साथ ही ग्राम पचांयत रामदेवरा के उप-सरंपच चतुरसिह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर के0 आर0 सोनी, समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नायाणसिह तंवर, उम्मेदसिह, षिक्षक नेता, राणीदानसिह भूटटो, सामाजिक कार्यक्रता एवं समाजसेवी जीवराजसिह तंवर, रघुवीरसिंह तंवर, दूर्गसिह हमीरा, सवाई दमामी, प्रेमसिह तंवर, कूलदीपसिह सिरसा, ग्राम सेवक, रामदेवरा मोतीराम के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगणो ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं क्षेत्र को साफ-सुथरा किया। उन्होंने श्रमदान कर बाबा रामेदवरा मेलें में लाखो पैदलयात्रीयो/श्रृद्वालूओं/आमजन को स्वच्छता का संदेष दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें