शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

जयपुर।राजस्थान विधानसभा; सदन में हंगामे के चलते कुछ विधायक दुखी



जयपुर।राजस्थान विधानसभा; सदन में हंगामे के चलते कुछ विधायक दुखी


राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को लगातार ​तीसरे दिन भी कांग्रेसी विधायक सदस्यो के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही में गतिरोध से कुछ विधायक दुखी नजर आए। अपने क्षेत्र की समस्याए आैर जनहित के मुददे नही उठा पाने से दुखी विधायको ने गतिरोध के लिये कांग्रेस विधायको को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी पीडा जतार्इ।

विधायक हीरालाल नागर आैर शंकर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कांग्रेस के हंगामे के चलते वे जनहित के मुददे सदन में नही उठा पा रहे है।विधायको ने कहा कि यदि सदन में हंगामा नही होकर प्रश्नकाल आैर शून्यकाल में चर्चा होती तो कर्इ समस्याआे का बेहतर तरीके से हल हो सकता थागौरतलब है राजस्थान विधानसभा के 14 वीं विधानसभा के पांचवें सत्र में पिछले तीन दिन से कांग्रेस विधायको ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने से प्रश्न काल आैर शून्य काल में विधायक चर्चा में शामिल नही हो पा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें