मंगलवार, 8 सितंबर 2015

जयपुर।वित्त विभाग ने दी मंजूरी,निकायों में 1947 पदों पर होगी भर्ती



जयपुर।वित्त विभाग ने दी मंजूरी,निकायों में 1947 पदों पर होगी भर्ती

स्वायत्त शासन विभाग में लम्बे समय से अटकी भर्ती की राह खुल गई है। स्वायत्त शासन विभाग में नगर निकायों ​के लिए 1 हजार 947 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है।



आॅनलाईन होगी परीक्षा

विभित्र संवर्गों के 1947 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के आवेदन और परीक्षा दोनों ही ऑनलाइन होगी।

मार्च 2016 से पहले सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वित्त विभाग ने इसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।







प्रमुख शासन सचिव डीएलबी मनजीत सिंह ने बताया कि नगरपालिकाओं,नगरपरिषदों एवं नगर निगमों में विभिन्न संवर्गो के पदों पर नियुक्ति राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक, तकनीकी, अधीनस्थ एवं मत्रांलयिक)

सेवा चयन आयोग की माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर किया जाएगा। इसके लिए संस्था का चयन किया जाएगा।



इन पदों पर होगी भर्ती

अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ-47,स्वास्थ्य अधिकारी साधारण वेतनमान-26,सहायक अभियन्ता (पर्यावरण व ठोस कचरा प्रबन्धन)-50,राजस्व निरीक्षक-73 पद,लिपिक ग्रेड-द्वितीय-500,फायरमैन-610,वाहन चालक फायर-193,सहायक नगर नियोजक-20,राजस्व अधिकरी-द्वितीय-20,सहायक अभियंता सिविल-50,सहायक अभियन्ता विद्युत-16 पद,सहायक अभियन्ता यांत्रिकी-9,सहायक राजस्व निरीक्षक-92,सहायक अग्निशमन अधिकारी-19,सफाई निरीक्षक-78,कनिष्ठ लेखाकार-118,वरिष्ठ प्रारूपकार-26 पदो पर भर्ती के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा (वित्त विभाग) जारी कर दी है।

अहमदाबाद।कुर्सी पर बैठाकर बांधे हाथ, प्यार में अंधी लड़की ने भाई के साथ किया खौफनाक काम



अहमदाबाद।कुर्सी पर बैठाकर बांधे हाथ, प्यार में अंधी लड़की ने भाई के साथ किया खौफनाक काम

गुजरात के अमरेली शहर में एक नाबालिग ने ही कथित तौर पर उसके प्रेम संबंधों में बाधा बनने वाले अपने इकलौते भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गुजरात पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।



गले और छाती पर धारदार हथियार से हमला

पुलिस ने बताया कि शहर के चितला रोड के आसोपालव सोसायटी निवासी वकील रमेशभाई दाफडा की नाबालिग पुत्री के शोर मचाने पर सोमवार को उसके घर से उसके 23 साल के भाई सिद्धार्थ का खून से सना हुआ शव बरामद किया गया था। उसके गले और छाती पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे।







कुर्सी पर बैठाकर के आंख और हाथ बांधे

कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार देर रात लडकी ने पुलिस को बताया कि हत्या उसने ही की है। उसने अपने भाई को खेल खेलने के बहाने से कुर्सी पर बिठा उसके आंख और हाथ को पट्टी से बांध दिया था।







क्या थी हत्या की वजह

लड़की ने बताया कि उसका भाई उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रहा था इसी वजह से उसने एक षडयंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की विस्तृत तफ्तीश कर रही है।

मुंबई।शीना मर्डर केस: राकेश मारिया ही रहेंगे इन्वेस्टिगेशन टीम के हेड, महाराष्ट्र सरकार का आदेश



मुंबई।शीना मर्डर केस: राकेश मारिया ही रहेंगे इन्वेस्टिगेशन टीम के हेड, महाराष्ट्र सरकार का आदेश

शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे राकेश मारिया को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाने के बाद उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने फैसला लिया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक राकेश मारिया ही इन्वेस्टिगेशन हेड रहेंगे।



राकेश मारिया को पद से हटाए जाने के मामले में महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रटरी ने मंगलवार को कहा, 'शीना मर्डर केस की जांच पूरी होने तक राकेश मारिया ही केस के इन्वेस्टिगेशन हेड रहेंगे।' इससे पहले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर जावेद अहमद ने भी सफाई दी।



इससे पहले मुंबई पुलिस के नए आयुक्त जावेद अहमद ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे दल को जांच से अलग कर दिया गया है।



अहमद ने मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा,'संयुक्त पुलिस आयुक्त स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि दल (शीना बोरा हत्याकांड की जांच करने वाले) को जांच कार्य से अलग नहीं किया गया है। मामले के सभी पहलुओं चाहे वित्तीय या कुछ और, सभी की सही तरीके से जांच की जाएगी। उन्होंने हालांकि कहा कि पुलिस विभाग की कौन-सी शाखा या दल मामले की जांच करेगा, यह विभाग का आंतरिक मामला है।







शीना मर्डर केस में मामले की जांच सही तरीके से हो

अहमद ने कहा, 'हमारे सामने मुद्दा यह है कि मामले की जांच और सबूत इकट्ठा करने का काम सही तरीके से किया जाए, ताकि जब सुनवाई शुरू हो, तो यह पूर्ण रूप से एक मामले में तब्दील हो जाए।' गौरतलब है कि मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया को प्रोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) बना दिया गया है। उनकी जगह जावेद अहमद को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है।







नए पुलिस कमिश्नर ने दी सफाई

नए पुलिस आयुक्त की प्रतिक्रिया मीडिया के उन सवालों को लेकर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि राकेश मारिया के साथ ही मामले की जांच कर रहे दल को भी जांच कार्य से अलग तो नहीं कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले की जांच एक टीमवर्क होता है और मामले के आरोपी -इंद्राणी मुखर्जी व उसका चालक श्यामवर राय अब पुलिस हिरासत में हैं। अहमद ने कहा कि हम सही तरीके और पेशेवर ढंग से जांच की निगरानी करेंगे और जांच में सामने आए तथ्यों से मीडिया को रूबरू कराते रहेंगे।







पुलिस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना होगी प्राथमिकता

नए पुलिस प्रमुख के तात्कालिक एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना, महिला व बाल सुरक्षा, पुलिस सेवा सुनिश्चित करना और लोगों की परेशानियों के समाधान के लिए पुलिस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों को इस बात से भी आश्वस्त किया कि पुलिस का उद्देश्य 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव तथा बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना होगा।







मारिया, शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की सक्रियता की वजह से हाल के दिनों में चर्चा में रहे हैं। उन्हें 30 सितंबर तक प्रोन्नत किया जाना था। लेकिन, त्योहारों के मौसम में पुलिस अफसरों को अपनी नई नियुक्तियों में जमने देने के लिए इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया।

जोधपुर विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा बरकरार



जोधपुर विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा बरकरार


जर्मन महिला के साथ जोधपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म के दस साल पुराने बहुचर्चित मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील खारिज करते हुए आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी है।

उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश विजय बिश्नोई की खण्डपीठ ने घटना को संगीन अपराध ठहराते हुए अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) संख्या-1 जोधपुर प्रवीण भटनागर के फैसले की पुष्टि की।

यह वही मामला है, जिसमें पुलिस ने महज 3 दिन में अनुसंधान और कोर्ट ने 16 दिन में ट्रायल पूरा कर फैसला देते हुए त्वरित न्याय की दिशा में मिसाल कायम की थी।

खण्डपीठ ने इस फैसले को विधि सम्मत बताते हुए कहा कि आरोपियों ने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म कर ना केवल देश की छवि को धूमिल किया है, बल्कि समाज के साथ भी अपराध किया है।

32 पृष्ठ के विस्तृत फैसले में कोर्ट का मानना था कि भारतीय संस्कृति में अतिथि देवो भव: यानी अतिथियों को देवता के समान माना जाता है। ऐसे में अतिथि के साथ इस तरह के दुराचार के मामले में सजा कम भी नहीं की जा सकती। मामले में राज्य सरकार की ओर से उपराजकीय अधिवक्ता जे.पी. भारद्वाज ने पैरवी की।

यह था मामला

जर्मनी की एक महिला जोधपुर भ्रमण पर आई थी। 11 मई, 2005 को उसने होटल ताज हरि महल से खाना खाया और हवेली गेस्ट हाउस जाने के लिए रिक्शा लिया। रिक्शे में दो व्यक्ति शंकरलाल व राकेश सवार थे।

वे उसे सुनसान रास्ते ले गए और जोधपुर-पाली हाइवे पर जोजरी नदी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेघवालों की ढाणी के कुछ लोग वहां आए, तो आरोपी वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने महिला की मदद की फिर उसने शास्त्रीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

कौशल प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट को प्राथमिकता दें: शर्मा



कौशल प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट को प्राथमिकता दें: शर्मा
बाड़मेर, 08 सितंबर। युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे कौशल प्रशिक्षण देने के बाद उनके प्लेसमेंट को प्राथमिकता दी जाए। प्रशिक्षण लेने वाले युवाआंे की आगामी पांच साल ट्रेकिंग की जाए कि उनको स्थाई रूप रोजगार मिल गया अथवा नहीं। कौशल विकास राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसको गंभीरता से लिया जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक मंे कही।

जिला कलक्टर ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम वाले क्षेत्रांे मंे अधिकाधिक युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाया जाए। इस दौरान जोधपुर मंे संचालित हो रहे केयर्न के सेंटर आफ एक्सीलेन्स को बाड़मेर मंे स्थानांतरित करने पर चर्चा की गई। ताकि स्थानीय युवाआंे को इसका अधिकाधिक फायदा मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जिले मंे संचालित हो रहे कौशल विकास केन्द्रांे का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ इसके जरिए अधिकाधिक युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करें। बैठक मंे कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने बताया कि तीन कौशल विकास केन्द्र संचालित किए जा रहे है। साथ ही दो नए सेंटर खोले जा रहे है। इस दौरान खाली सरकारी विद्यालयांे एवं सरकारी भवनांे का कौशल प्रशिक्षण केन्द्रांे के लिए उपयोग मंे लेने समेत कई मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान केयर्न इंडिया के ध्रुवप्रसाद, एसबीबीजे आरसेटी के प्रबंधक, महिला मंडल, श्योर, प्रज्ञान रिचर्स इंस्टिटयूट, आईआईएनईआरएम समेत विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे ने कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे मंे सुझाव दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कौशल विकास संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बाड़मेर शहर एवं अन्य मुख्य स्थानांे पर केयर्न इंडिया को होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयांे एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर अधिकाधिक युवाआंे को ऐसे प्रशिक्षणांे से लाभांवित कर प्लेसमेंट दिलवाएं। इस दौरान अवगत कराया गया कि सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए पांच-पांच बीघा भूमि आवंटन कर दी गई है। कौशल विकास समिति की बैठक मंे विभिन्न विभागांे के अधिकारियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित सुझाव दिए।

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की खबरे 

जालोर शहर के 5 स्थान नो-पार्किंग जोन घोषित

जालोर 8 सितम्बर -जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर शहर में लोक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से तथा यातायात सुविधा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 5 स्थानों के आस-पास की सीमाओं को नो-पार्किंग जोन घोषित किया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला यातायात प्रबन्धन समिति की अनुशंषा व जालोर शहर में लोक सुरक्षा व सुविधा की दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान मोटर यान नियम, 1990 के नियम 8.1 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 5 स्थानों के आस-पास की सीमा को नो पार्किंग जोन घोषित किया हैं। उन्होंने बताया कि नो पार्किंग जोन वाले स्थानो के तहत हरिदेव जोशी सर्किल के चारो तरफ 50-50 मीटर तक, हाॅस्पीटल चैराहे से सूरजपोल तक, कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर परिसर के सहारे-सहारे पूरी दूरी तक, काॅलेज तिराहे के तीनो साईड में 50-50 मीटर तक तथा भीनमाल बाईपास तिराहे के तीनो साईड 50-50 मीटर तक की सीमा नो पार्किंग जोन घोषित की गई हैं।

---000---

जन संख्या स्थायित्व के तहत 10 संस्थाओं को किया जायेगा सम्मानित

जालोर 8 सितम्बर - जिले में जनसंख्या स्थायित्व क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 10 संस्थाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 10 सितम्बर को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.सी.पुंसल ने बताया कि जिले में जनसंख्या स्थायित्व क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 10 संस्थाओं का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा किया गया हैं जिनको 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला प्रमुख वन्नेसिंह व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा पुरस्कार राशि के चैक व प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित संस्थाओं मंे जसवन्तपुरा पंचायत समिति को 4 लाख रूपये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला, आहोर पंचायत समिति की भूति ग्राम पंचायत, जालोर पंचायत समिति की डूडसी ग्राम पंचायत, सायला पंचायत समिति की केशवना ग्राम पंचायत, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पुनगकल्लां ग्राम पंचायत, भीनमाल पंचायत समिति की डूंगरवा ग्राम पंचायत, रानीवाडा पंचायत समिति की दहीपुर ग्राम पंचायत, सांचैर पंचायत समिति की जाखल ग्राम पंचायत तथा चितलवाना पंचायत समिति की सुथडी ग्राम पंचायत को 1-1 लाख रूपयों की पुरस्कार राशि के चैक व प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। चयनित संस्थाओं के प्रधान व सरपंच को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

आरपीएमएफ की बैठक सम्पन्न

जालोर 8 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना (आर.पी.एम.एफ.) की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 49 पेंशनरों के चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सीमा बढाई गई।

समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना के तहत सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के ईलाज के लिए वित्तीय सीमा बढाने के लिए आयोजित बैठक में 49 प्रकरणों पर आवश्यक विचार-विमर्श किया जाकर 4 लाख 45 हजार रूपयों की सीमा बढाई गई।

---000---




प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रमान्तर्गत 53 बेरोजगारों का चयन

जालोर 8 सितम्बर - प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारो के साक्षात्कार आयोजित किये गये जिसमें 53 बेरोजगारों का चयन किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए बेरोजगारों के साक्षात्कार आयोजित किये गये जिसमें 101 आवेदनकत्र्ताओं में से 80 आवेदक उपस्थित रहे इनमें से 53 का चयन प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रमान्तर्गत ऋण के लिए किया गया। जिला उद्योग केन्द्र को प्राप्त 69 आवेदकों में से 59 उपस्थित रहे जिनमें से 39 आवेदकों का चयन किया गया। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 29 आवेदकों में से 20 आवेदक उपस्थित रहे जिनमें से 12 आवेदकों का चयन किया गया। इसी प्रकार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को 3 आवेदक प्राप्त हुए जिनमें से 2 आवेदको ने साक्षात्कार में भाग लिया जिन्हें ऋण के लिए चयनित किया गया।

साक्षात्कार में जिला उद्योग अधिकारी दिनेश धाकड, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कमलकिशोर राठी, खादी एवं ग्रामोद्येाग आयोग के यशपालसिंह, आरसेटी के निदेशक आर.आर.चन्दाणी, जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती अरूणा कंवर सहित अन्य उपस्थित थे।

---000---

57 आंगनवाडी केन्द्रों को दानदाताओं ने गोद लिया

जालोर 8 सितम्बर - जिले में नन्द घर योजना के तहत 57 आंगनवाडी केन्द्रों को दानदाताओं ने गोद लिया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में सामुदायिक सहयोग से प्रोत्साहन देने के लिए नन्द घर योजना योजना संचालित की जा रही हैं । इस योजना के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा से जिले के 57 आंगनवाडी केन्द्रों को गोद लेने के लिए दानदता सहमत हुए । जिले में सायला पंचायत समिति के 18, जालोर के 12, जसवन्तपुरा के 10, भीनमाल के 7, आहोर के 5 व रानीवाडा के 5 आंगनवाडी केन्द्रों के लिए दानदाता आवश्यक रूप से वित्तीय सहयोग करेंगे जिससे इन आंगनवाडी केन्द्रों को नन्द घर (आदर्श आंगनवाडी केन्द्र) के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत दानदाताओं द्वारा आंगनवाडी केन्द्र को 5 वर्ष तक गोद लिया गया हैं जिसमें प्रथम वर्ष लगभग 30 हजार रूपये की राशि तथा अगले 4 वर्षो तक 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष राशि वित्तीय सहयोग के रूप में व्यय करेंगे। दानदाता राशि को खर्च स्वयं करके आंगनवाडी केन्द्रों को सामग्री दान करेंगे। दानदाताओं का नाम आगनवाडी केन्द्र के शिलालेख या बोर्ड पर लिखा जायेगा।

---000---

जिला आयोजना समिति की बैठक 10 को

जालोर 8 सितम्बर - जिला प्रमुख वन्नेसिंह की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक 10 सितम्बर को जिला परिषद के सभा कक्ष में दोपहर 1.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें जिला वार्षिक योजना 2015-16 का अनुमोदन किया जायेगा।

जैसलमेर पोक्सोे एक्ट के तहत बलात्कारी हुई दस साल की सजा



जिला पुलिस की केश आॅफिसर स्कीम के तहत कार्यवाही

जैसलमेर पोक्सोे एक्ट के तहत बलात्कारी हुई दस साल की सजा

दिनंाक 25.02.2014 की रात्रि को मुल्जिम शिशपालसिंह उर्फ पाला पुत्र मानसिंह जाति रावणा राजपुत नि0 रामगढ सैठान पु0 था0 सिकर द्वारा नाबालिग लड़की को रामदेवरा से भगाकर ले गया था। जिस पर पुलिस थाना रामदेवरा मे मु0स0 16 दिनांक 04.03.2014 धारा 363,366,376,120 बी भादस व 3/4,5(एल)/6 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर बाद चालान श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायालय जैसलमेर में चालान किया जाकर उस मुकदमें में गवाहो को समझाकर जल्दी जल्दी ब्यान करवाने हेतु केश आॅफिसर नियुक्त किया गया, ताकि उक्त मुकदमें में मुल्जिमो को सजा हो सके । जिस पर श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेंर ने मुल्जिम शिशपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र मानसिंह रावणा राजपुत नि0 रामगढ सैठान को पोक्सो एक्ट के तहत 10 वर्ष का कारावास व 35000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

बाड़मेर दो बाइक की टक्कर में 5 घायल



बाड़मेर दो बाइक की टक्कर में 5 घायल



बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के गुडीसर गांव में मस्जिद के पास रोड की गोलाई में दो मोटरसाईकल की जबरदस्त भिड़ंत में 5 जने घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस बाड़मेर के ईएमटी लीलाराम सेजु और पायलट डालूराम ने सभी घायलो को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे में एक का हाथ टूट गया ,एक के नाक की हड्डी टूट गई और बाकि के सर और हाथ पांव में छोटे आई।घायलो में भींयाराम पुत्र जोराराम 25 और जोराराम पुत्र दुर्गाराम 45 जाट निवासी बोला और दूसरी बाइक पर सगताराम पुत्र साधाराम 28 भील निवासी-दरुड़ा,डूंगराराम पुत्र मंगलाराम 30 भील निवासी-जुनापत्रासर,भूराराम पुत्र देराराम 25 भील निवासी-गुडीसर घायल हो गए। घटना सभी अभी शाम की हँ।

जैसलमेर।अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित

जैसलमेर।अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित



जैसलमेर, 08 सितंबर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर परियोजनाओं एवं व्यवसायियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके लिए अनुजा वर्ग के लिए 19 एवं अजजा वर्ग के लिए 11 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

news के लिए चित्र परिणाम

उन्होंने बताया कि विभिन्न परियोजना एवं व्यवसायों के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक व्यक्ति जो जिले के मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वे ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित अथवा 20 हजार रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा। ऋण आवेदन पत्र कार्यालय अनुदान निगम कलेक्टेªट परिसर जैसलमेर से 10 रूपयें शुल्क जमा करवाकर कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2015 है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।