मंगलवार, 8 सितंबर 2015

जैसलमेर।अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित

जैसलमेर।अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित



जैसलमेर, 08 सितंबर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर परियोजनाओं एवं व्यवसायियों के लिए ऋण आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके लिए अनुजा वर्ग के लिए 19 एवं अजजा वर्ग के लिए 11 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

news के लिए चित्र परिणाम

उन्होंने बताया कि विभिन्न परियोजना एवं व्यवसायों के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक व्यक्ति जो जिले के मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वे ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित अथवा 20 हजार रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा। ऋण आवेदन पत्र कार्यालय अनुदान निगम कलेक्टेªट परिसर जैसलमेर से 10 रूपयें शुल्क जमा करवाकर कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2015 है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें