गुरुवार, 27 अगस्त 2015

जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो देखिये

 जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो  देखिये ,सौजन्य  शिव स्टूडियो जैसलमेर 



























जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष,जैसलमेर का स्वर्णिम युग

जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष

जैसलमेर के स्थापना दिवस पर विशेष-👇
कलम चलावौ कविसरो, भलकावौ कुल भांण|
सोने जैसो चमकतो,जबरौ गढ जैसाण||
- महेन्द्रसिंह सिसोदिया(छायण)



जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ

महारावल श्री जवाहर सिंह शासनकाल ( 26-6- 1914 से 17-2-1949 )

जैसलमेर का स्वर्णिम युग

इतिहास की बातें सुनी जो बुजुर्गों से:--कुछ किताबों से


आप के शासनकाल में राज्य में शांति, राजकोष में बढ़ोतरी,

न्याय व्यवस्था में जनता का विश्वास रहा. राज्य में विकासात्मक कार्य प्रारंभ हुए आपने सिंहासन आरुढ़ होने के पश्चात् इस राज्य को जो कई पीढियां के कुप्रबंध के कारन अत्यंत स्थित हो रहा था | उससे मुक्ति दिलाकर आपने सुप्रबंध से शनैः -शनैः राज्य कोष में वृद्घि की तथा कई राज्योंन्नती व् जनहित में कार्य किये | जिससे आज जैसलमेर सब तरह से प्रगति शील कहा जा सकता हे | मूलसागर में एक सुन्दर महल बनवाया | पुस्तकालय के लिए एक विशाल भवन बनवाया | जिसको बिनढम लाइब्रेरी कहते हे | वर्तमान में उसमे कलेक्टर कार्यालय है | किले के तमाम महलों में आधुनिक चांदी का फर्नीचर बनवाया | सन १९३९से लगातार तीन साल अकाल पड़ने पर आपने मवेशी व् प्रजा के निर्वाहर्थ भरसक प्रयत्न किये शहर व् किले पर बिजली की रोशनी का प्रबंध किया तथा किले के जैसल कुए पर इंजन लगा कर उससे शहर में नलों द्वारा पानी की टूटीयो लगवाई बागों व् तालाबों पर जाने के लिए कई सड़के तेयार करने का इंजन मंगवाया था | परन्तु जल के अभाव के कारन काम स्थगित रहा | जैसलमेर से बाड़मेर की तरह अपनी सरहद में सडक बनाने की योजना बनवाई | रेलवे लाईन जैसलमेर होते हुए कराची तक ले जाने की योजना महाराजा बीकानेर के साथ तय हो चुकी थी | राजा व् प्रजा में पिता पुत्र का सम्बन्ध था | यदि वास्तविक रूप से देखा जाये तो यह था की श्री मान महारावल जी साहब के दरबार में हर व्यक्ति हर समय में जाकर आपने दुःख - दर्द दूर करने का प्रयत्न करते थे | प्रजा के छोटे बड़े झगड़े आप तहकीकात करके मिटा देते थे | और ऐसा निष्पक्ष निर्णय करते थे की जिससे दोनों पक्ष के लोग खुश होकर उनकी जय घोष करते हुए आपने घर जाते थे | इनकी आज्ञा थी की कोई भी दुःखरत को शयन के समय भी आकर आपको सजग करके अपना दुःख निवेदन कर सकता था | जैसलमेर में आपने एक आधुनिक ढंग का अस्पताल व् हाई स्कूल का निर्माण करवा ये | महारावल जवाहरसिंह जी द्वारा हाई स्कूल का निर्माण करवाकर उसका नाम श्री दरबार काल्विन हाई स्कूल जैसलमेर रखकर उसके ऊपर की मंजिल पर राज्य का चिन्ह व् विद्यालय के नाम का शिलालेख लगवाया | वर्तमान इस विद्यालयका नाम राज्य सरकार ने अमर शहीद सागर मल गोपा सीनीयर माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर रख दिया है | महारावल जवाहरसिंह के शासन काल को जैसलमेर का स्वर्ण युग कहा जा सकता है .

बुधवार, 26 अगस्त 2015

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया ,कुछ स्थो पर स्टाफ अनुपस्थित मिला तो कई स्थानो पर स्टाफ फिल्ड में बेहतर कार्य करते पाई गयी ,बिष्ट ने बताया की सनावड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर बारह में से छ का स्टाफ अनुपस्थित मिला ,केंद्र के चिकित्सक सहित सहाय्यक कर्मचारी भी कई दिनों से लगातार अनुपस्थित मिले। उन्होंने डॉ अशोक विश्नोई और डॉ जूंझाराम की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया ,उन्होंने बताया की चिकित्सको की लापरवाही के कारण ही सहायक स्टाफ केन्द्रो से गायब रहता हैं ,उन्होंने मांगता शोभला में केन्द्रो का निरीक्षण किया दोनों केन्द्रो की परिचारिकाएं कार्य करती मिली ,उदासर में अस्पताल बंद पाया गया ग्रामीणो ने बताया की अस्पताल कम ही खुलता हैं। इसी तरह उन्होंने लोहारवा में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया लोहारवा में आर एम आर इस कमिटी का गठन नही किया गया उन्होंने शीघ्र कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया ,धोरीमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया आयरन इंजेक्शन ,संस्थागत प्रसाद के सन्दर्भ में आयोजित आशा सहयोगिनियों की कार्यशाला में जानकारिया उपलब्ध कराई तथा संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए, आलम का टला में परिचारिका अनुपस्थित मिली तो आलू का टला की परिचारिका सुमन चौधरी पिछले से अनुपस्थित होने की जानकारी ग्रामीणो ने दी ,उन्होंने पोलियो वेक्सीन की भी जानकारी उपलब्ध कराई

चार जनों को तीन साल की कैद

चार जनों को तीन साल की कैद

बीकानेर रामपुरा गली संख्या बीस में आठ साल पहले एक जने के साथ मारपीट करने व उसकी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा देने के मामले में सुखाराम, भोमाराम, श्रवण व सोहनलाल को दोषी माना गया है।

इस आधार पर इन्हें तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक के पीठासीन अधिकारी सुशीलकुमार जैन ने यह निर्णय सुनाया।

इसमें आईपीसी की धारा 435 में तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। जुर्माना अदा न करने पर आरोपितों को एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

धारा 427, 341 व 323 में आरोपितों को एक-एक माह के कारावास की सजा सुनाई गई। परिवादी जयपाल बिश्नोई ने 22 अप्रेल 2007 को नयाशहर थाने में यह मामला दर्ज कराया था।

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत


कोटा। शहर के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चंद्रेसल के पास ट्रेन से कटकर चंद्रेसल निवासी चंद्रप्रकाश प्रजापत (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर खानपुर के किशनखेड़ी हाल संजय नगर निवासी नरेन्द्र सिंह (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया।

जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को


जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को 



प्रातः कालीन कार्यक्रम में जैसलमेर के महारावल श्री बृजराजसिंह द्वारा भाटियों की कुल देवी माँ स्वागिंया जी का पूजन किया जाऐगा, उसके पष्चात महरावल महल में स्वागिंया चैक में जैसलमेर की खुषहाली हेतु गायत्री यज्ञ करवाया जाएगा । दुर्ग राजमहल की छत पर ध्वज पूजन किया जाएगा । जैसलमेर षहर के विघालयों से आए बच्चों द्वारा ‘‘जैसलमेर का रियासत कालीन ध्वज/राज चिन्ह’’ षीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता एवं ‘जैसलमेर का गौरवषाली इतिहास’’ षीर्षक से पत्र-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘जैसलमेर विकास समिति’’ और इन्टैक के सामुहिक तत्वाधान में किया जाएगा ।

सांयकालीन कार्यक्रमों में दुर्ग के अखे प्रोल चैक में मुख्य समारोह अयोजित है । समारोह का षुभारंभ जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के पूजन से होगा ।

पिछले 35 वर्षो से मनाये जा रहे समारोहों का प्रतिवेदन पढा जाएगा । जिले के 37 प्रतिभाषाली छात्रों को ‘‘प्रतिभा पुरस्कार 2015’’ से नवाजा जाएगा । इसका प्रायोजन ‘‘स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया जैसलमेर षाखा’’ द्वारा प्राप्त हुआ हैं ।

समारोह का मुख्य आकर्षण जैसलमेर के 20 महानुभावों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया जाएगा ।

जैसलमेर के प्रत्येक नागरिकों से निवेदन है कि उक्त समारोह में भारी संख्या में पधार कर समारोह की गरिमा बढाऐं ।

बाड़मेर : दोनों कॉलेज में एन.एस.यू.आई. ने लहराया परचम

बाड़मेर : दोनों  कॉलेज में एन.एस.यू.आई. ने लहराया परचम


बाड़मेर. बाड़मेर के एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रा संघ चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव के दौरान कुल 1117 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि मतदान प्रतिशत 76.54 रहा।राजकीय महावद्यालय में एन  एस यु  आई के भूरा राम गोदारा जीते.

अध्यक्ष सहित तीन सीटों पर एन.एस.यू.आई. ने कब्जा जमाकर विजय पताका फहराई, जबकि ए.बी.वी.पी. को महासचिव की एक सीट से ही यहां संतोष करना पड़ा। मतगणना के बाद जारी परिणाम में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार उमा राठौड़ ने निकटतम प्रतिद्वन्दी सोनल डूंगरवाल को 49 मतों से पराजित किया।

उमा को 426 वोट व सोनल को 377 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी रूचिका मालू ने निकटतम प्रतिद्वन्दी पूजा को 170 मतों से शिकस्त दी। महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। विजयी प्रत्याशी प्यारी प्रजापत ने 415 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वन्दी चतु सारण को 28 वोटों से पराजित किया।

संयुक्त सचिव पद पर उषा ने 111 मतों से विजय हासिल कर निर्मला चौधरी को शिकस्त दी।

बाड़मेर बारूपाल ने सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला




बाड़मेर बारूपाल ने सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर के आदेश की पालना की पालना मंे मदन बारूपाल ने शुक्रवार को सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय मंे लंबे समय रिक्त होने तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के अवकाश अथवा अन्य कार्याें मंे व्यस्त रहने के कारण कार्य व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने के कारण मदन बारूपाल को सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभालने के निर्देश दिए थे। बारूपाल को अग्रिम आदेशांे तक कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।



बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई



बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई

बाड़मेर, 26 अगस्त। भामाशाह योजना के तहत बैंकर्स अनिवार्य रूप से समस्त खाते खुलवाना सुनिश्चित करें। भामाशाह योजना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भामाशाह योजनान्तर्गत लाभ हस्तातंरण के लिए आयोजित सीडिंग संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात कही।

कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि बैंकर्स खाते खोलने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ अतिशीघ्र यह कार्य संपादित करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक खाते खोलने की समय सीमा निर्धारित की है, ऐसे मंे विकास अधिकारियांे एवं बैंकर्स को समन्वित प्रयास करते हुए बैंक खाते खुलवाने की दिशा मंे प्रयास करने चाहिए। ताकि संबंधित लाभाथर््िायांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समितिवार कुल लाभार्थियांे, खोले गए खातांे,शेष रहे खातांे तथा सीडिंग के बारे मंे बिन्दूवार समीक्षा की। बिश्नोई ने कहा कि सिडिंग करने मंे दिक्कत हो रही हो तो सुबह एवं शाम के समय दो पारियांे मंे कार्य मंे कार्य करवाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करें तभी लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो सकेगा। बैठक के दौरान बैंकवार अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने खाते खुलवाने मंे ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवकांे से सहयोग लेकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने कहा कि भामाशाह योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं बैंक खातों के अभाव मंे हस्तांतरित नहीं हो पाएगी। ऐसे मंे समस्त लाभार्थियांे के बैंक खाते खुलवाना सुनिश्चित करवाएं।

बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे ने कई बैंकांे के पास खाता खोलने के आवेदन जमा कराने के बाद भी खाता खोलकर नंबर उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त बैंक अधिकारियांे को पाबंद किया कि वे यथाशीघ्र इस कार्य को संपादित करें। उन्हांेने कहा कि कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले बैंक अधिकारियांे एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। साथ ही जिनको पूर्व मंे कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके है उनके खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इस दौरान कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि बैंक मंे सीबीएस सिस्टम लागू हो चुका है। उनकी 24 शाखाएं है। वे ग्रामीण क्षेत्र मंे खाते खोलने के लिए तैयार है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के खाते यहां खुलवाने के निर्देश दिए। गडरारोड़ बैंक मंे लंबे समय से खाते नहीं खुलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक अधिकारियांे को तत्काल कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा बाबूलाल सेठिया, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग समेत कई बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

-0-










-2-




सतर्कता समिति की बैठक 28 को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टेट सभागार मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न प्रकरणांे पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष प्रस्तुत किए प्रकरणांे पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे से समस्त आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-