बुधवार, 26 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी। आज की जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  आज की जालोर जिले की खबरें 

भामाशाह व विभागीय डाटाबेस सीडिंग कार्य की वीसी से समीक्षा


जालोर 26 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भामाशाह डाटाबेस व विभागीय डाटाबेस की सीडिंग के सम्बन्ध में जिला स्तर पर वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की ।

वीसी में जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबन्धक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भामाशाह प्लेटफाॅर्म से नरेगा, पेंशन एवं राशन वितरण की सेवा निर्धारित तिथि 31 अगस्त से शुरू करने के लिए लाभार्थियों से नरेगा, राशनकार्ड नम्बर, पी.पी.ओ. नम्बर, भामाशाह नामांकन संख्या, आधार संख्या एवं बैंक खाता विवरण सम्बन्धित जानकारी घर-घर जाकर एकत्रित की जा रही हैं। यह जानकारी एकत्रित कर सीडिंग-2 के माध्यम से भामाशाह एवं विभागीय डाटाबेस से जोडी जायेगी ताकि अगले माह से इन लाभार्थियों को भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ दिया जा सकें।

जिला भाामाशाह अधिकारी मनीष भाटी ने भामाशाह डाटाबेस व सीडिंग-2 के लिए निर्धारित सर्वे प्रपत्रा के विभिन्न बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी वही सहायक प्रभारी अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि सीधे लाभ हस्तान्तरण के लिए लाभार्थियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए निर्धारित प्रपत्रा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक, रोजगार सहायक व लिपिक आदि के माध्यम से घर-घर जाकर सूचनाऐं एकत्रित की जायेगी। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम., शिक्षा प्रेरक व कृषि पर्यवेक्षक का सहयोग लिया जायेगा। जिन लाभार्थियों का भाामाशाह व आधार नामांकन नहीं हुआ हैं वे नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर अपना नामांकन करवा सकेंगे। वीसी में अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत में कार्यरत कार्मिकों के द्वारा अधिकतम प्रचार-प्रसार कर इसकी उपयोगिता के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।

वीडियो कांफ्रेन्स के दौरान उपस्थित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी, सूचना सहायक व ई-मित्रा समन्वयक को योजना की क्रियान्विति के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

---000---

साठ दिवस मंे 60 ग्राम पंचायतें होगी खुले में शौच से मुक्त
जालोर 26 अगस्त - जिले की 60 ग्राम पंचायतों को आगामी 60 दिवसों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर मिशन स्तर पर कार्य प्रारम्भ किया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की 60 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी 60 दिनों मंे खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा इसके लिए पंचायत समिति पर कार्ययोजना बनाई गई हैं। आहोर पंचायत समिति की अगवरी, भैंसवाडा, बाला, चवरछा, भूमि, भंवरानी,भोरडा व दयालपुरा, जालोर पंचायत समिति की बादनवाडी, बाकरा रोड, चूरा, देबावास, डूडसी, ओडवाडा, सांथू व सियाणा, सायला पंचायत समिति की वालेरा, दादाल, केशवणा, मेंगलवा, तिलोडा, थलवाड, तालियाणा, उम्मेदाबाद, बिशनगढ व ऊनडी, भीनमाल पंचायत समिति की बागोडा, बाली, धुम्ब्डिया, कालेटी, दासपां, भागलसेफ्टा, कावतरा व कोटकास्तां, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की सोमता, थुर, माण्डोली, खानपुर, पुरण, मुडतरासिली, सावीदर व तातोल, रानीवाडा पंचायत समिति की रानीवाडा खुर्द, मालवाडा, रोपसी, आलडी, सेवाडा, जाखडी, रानीवाडा कल्लां, बडगांव, धानोल व रतनपुर, सांचैर पंचायत समिति की कारोला, धमाणा, डबाल, किलवा, प्रतापपुरा, सरवाणा, बिजरोल खेडा व विरोल बडी तथा चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, सिवाडा, ईटादा, देवडा, रणोदर, परावा, गोमी व आकोली को आगामी 60 दिवसों में खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में निगरानी कमेटियों का गठन किया जा रहा हैं। खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्राम पंचायतों में सकारात्मक वातावरण निर्माण करने के लिए ट्रिगरिंग, फाॅलोअप, संन्ध्या चैपाल, वार्ड सभा व ग्राम सभाऐं सहित अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूर्व में दस ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया जिनमें से पालडी, दहीपुर, दांतिया खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं। इसके साथ ही गोदन, वेडिया, तवाव, आंवलोज व झाब में प्रयास जारी हैं।

---000---

बहिने बांधेगी तम्बाकु मुक्त के लिए शपथ युक्त राखियां
जालोर 26 अगस्त -जालोर जिले की बहिन बेटियां पहली बार रक्षाबंधन पर्व पर तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां बांधेगी। राखियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। राखि के साथ एक शपथ पत्रा जिसमें तम्बाकु का किसी भी प्रकार का कोई सेवन नहीं करने की शपथ भाई के द्वारा ली जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जी.एस.देवल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व पर बहिने अपने भाई को तम्बाकु का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाने के लिए पहली बार राखी के साथ एक शपथ पत्रा भी भरवाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्पूर्ण जिले में तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां सभी ब्लाॅकों में भिजवा दी गई हैं। तथा सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां का प्रसार प्रचार करें एवं अधिक से अधिक संख्या में शपथ पत्रा भरवाकर तम्बाकु से होने वाले नुकसानों से भाईयों को बचाने का प्रयास करें तथा समस्त भरे हुये शपथ पत्रों को जिला स्तर पर आगामी 5 सितम्बर 2015 तक भिजवाना सुनिश्चित करायें ताकि राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाली 5 बहिनों में जालोर जिले की बहिनों का नाम भी शामिल हो सकें।

राज्य स्तर पर 5 बहिने होगी सम्मानित
जिले में रक्षाबंधन पर्व पर तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां के साथ बहिने अपने भाईयों तम्बाकु का सेवन नहीं करने का शपथ पत्रा भरवाएगी तथा उन शपथ पत्रों को जिला मुख्यालयों पर एकत्रित कर राज्य स्तर पर भिजवाया जायेगा। राज्य स्तर पर सम्पूर्ण राज्य के सभी शपथ पत्रों में से ड्राॅ निकालकर 5 बहिनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

---000---

3 हजार 200 बहिनों ने बांधी राखियाॅं
जालोर 26 अगस्त - देश के प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् पर रक्षाबन्धन पर भाईयों द्वारा बहिनों को उपहार स्वरूप जीवन सुरक्षा का लाभ दिए जाने के तहत आज आहोर पंचायत समिति परिसर में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख वन्नेसिंह की उपस्थिति में 3 हजार 200 बहिनों ने आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के हाथों पर राखियाॅं बांधी ।

आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देश के प्रधान मंत्राी के आहवान् पर आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर एवं जालोर प्रधान सुश्री संतोष के विशेष प्रयासों से हुए इस अभिनव कार्यक्रम के लिए 3 हजार 740 बहिनों ने अपना पंजीयन करवाया था जिसमें से 3200 बहिनों ने उपस्थित होकर राखियाॅं बांधी वही जीवन सुरक्षा योजना के तहत एक वर्ष का बीमा उनको उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

---000--

उम्मेदपुर में जन सूचना अभियान के पोस्टर का विमोचन

जालोर 26 अगस्त - भारत सरकार के पत्रा सूचना कार्यालय जोधपुर की ओर से आहोर के उम्मेदपुर ग्राम में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसके तहत पूर्व प्रचार के लिए तैयार किये गये पोस्टर का विमोचन जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल व उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पत्रा सूचना कार्यालय के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडने में भागीदार बनने का आह्वान किया। आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्र्रवाल एवं विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित ने सम्बन्धित विभागों को अपनी प्रचार सामग्री एवं अन्य सामान के साथ अभियान के स्टाॅल लगाने के लिए निर्देशित किया।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जालोर 26 अगस्त - भारत सरकार के क्षैत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर द्वारा आहोर तहसील क्षेत्रा के उम्मेदाबाद व मौकनी खेडा ग्राम में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी  ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत उम्मेदाबाद व मोकनी खेडा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं -बेटी पढाओं, सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधान मंत्राी जन-धन योजना आदि योजनाओं की ग्रामीणजनों को जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि उम्मेदाबाद ग्राम में नरेगा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आहवान् पर श्रमिकों को तम्बाकू व गुटखा छोडनें का आग्रह किया गया जिसमें मौके पर फूली देवी व लक्ष्मी ने भविष्य में गुटखा नही खाने की शपथ ली । इसी प्रकार मोकनी खेडा में राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम प्रधानाध्यापक राममोहन व वार्ड पंच छोगालाल व शंकराराम की उपस्थिति में भी बालक व बालिकाओं को केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना भी साथ थें।

---000--

वन महोत्सव के तहत पौधों का रोपण
जालोर 26 अगस्त - जिला वन महोत्सव के तहत राजकीय कार्यालयों व परिसरों में 23 अगस्त से 26 अगस्त तक विभिन्न प्रजापतियों के 102 पौधे लगाये गये।

जिला वन महोत्सव के अन्तर्गत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 23 अगस्त को जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व उप वन संरक्षक द्वारा सर्किट हाऊस प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के कुल 51 पौधे लगाये गये जिनमें 25 नीम, 8 बोगनवेलिया, 5 केसीश्यामा, 8 करौंदा व 5 जामुन के पौधे लगाये गये वही 24 अगस्त को राजकीय बालिका छात्रावास जालोर में 21 पौधे लगाये गये जिनमें 11 नीम, 5 जामुन व 5 सिरस के पौधे लगाये गये।

इसी प्रकार 25 अगस्त को मूक बधिर विद्यालय परिसर में वन महोत्सव के तहत कुल 20 पौधे लगाये गये जिनमें 10 नीम, 6 जामुन व 4 सिरस के पौधे लगाये गये वही 26 अगस्त को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रीडा स्थल में कुल 10 पौधे लगाये गये जिनमें 5 नीम व 5 जामुन के पौधे लगाये गये ।

सहायक वन संरक्षक ने बताया कि इसी प्रकार वन महोत् 27 अगस्त को शाह पंूजाजी गेनाजी क्रीडास्थल में 20 पौधे, 28 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवास पर 10 पौधे तथा 29 अगस्त को वन मण्डल कार्यालय जालोर में 5 पौधे लगाये जायेंगे तत्पश्चात् वन महोत्सव व वृक्षारोपण सप्ताह का समापन किया जायेगा।

---000---

उम्मेदपुर में जन सूचना अभियान 2 सितम्बर से

जालोर 26 अगस्त - आमजन को जागरूक करने के लिए पत्रा सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा आगामी 2 से 4 सितम्बर तक आहोर ब्लाॅक के उम्मेदपुर ग्राम में जन सूचना अभियान आयोजित किया जायेगा जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रमों, गैर सरकारी संगठन व स्वयं सहायता समूहों के लगभग 30 सेवा केन्द्र स्टाॅल लगाकर ग्रामीणजनों को अपनी सेवाएं देंगे।

अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस बहुउदृेशीय जन चेतना अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ व बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सामाजिक सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, उन्नत खेती एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के साथ उद्यमियता विकास जैसी योजनाओं पर दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यशाला और संगोष्ठी व अन्य जानकारीपरक कार्यक्रम तथा ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को विस्तृत व उपयोगी जानकारी देने के लिए इनमें कार्यान्वयन विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से भी जीवन विकास का प्रेरक संदेश दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा निःशुल्क रोग जांच शिविर व दवाईयों का वितरण, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो तथा टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर का सजीव प्रदर्शन तथा विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की पे्ररक प्रदर्शनी जैसे कई स्टाॅल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस अभिनव पहल से सर्वाधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए अन्य मीडिया इकाईयाॅं द्वारा विभागीय शैली से अभियान स्थल एवं आस-पास के गांवों में पूर्व प्रचार भी किया जाएगा। इसमें प्रचार वाहन द्वारा प्रचार सामग्री वितरण करने, मौखिक संवाद के माध्यम से लोगों को अभियान में आकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आकाशवाणी व दूरदर्शन अपने कार्यक्रम और प्रसारण में इस अभियान के समाचार प्रसारित करने में सहयोग करेंगे। अभियान के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकार दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, डाक विभाग, रेलवे, काजरी, सेना भर्ती कार्यालय, भारतीय वनस्पती सर्वेक्षण, बैंक और बीमा कंपनियों की सेवाएं भी आमजन को मिलेंगी। इसके अलावा पंचायत समिति, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान एवं ग्राम पंचायत भी अभियान में स्टाॅल लगाकर आमजन को सेवाएं प्रदान करेंगे।

जैसलमेर तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ



जैसलमेर 26 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा ग्राम लूणार, सम, डेढा, काणोद बीरमा, रावलतोन में भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं- साल एक शुरूआत अनेक, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, स्वस्छ भारत अभियान, स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु, टीकाकरण एवं तम्बाकु निषेद्व पर कई प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, जेसलमेर के सहयोग से आयोजित कर आम-जन को जागरूक किया गया।


इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, काणोद में बालक-बालिकाओं की संगोष्ठी को सम्बोधित करते के0 आर0 सोनी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवानी हैं । साथ ही सोनी से तम्बाकू के होने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की।


इसी अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार मीना ने तम्बाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन अभियान में जागरूकता के कार्य के साथ-साथ स्कुल के सभी बालक-बालाकिओं को से अपील की इस रक्षा बंधन के पर्व पर सभी बहिने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधने के साथ ही अपने भाइ्रयों से रक्षा के साथ-साथ तम्बाकू छोड़ने व तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ लेनी होगी तभी हमारा यह प्रचार अभियान सफल होगा।


कार्यक्रम के दौरान सोनी ने टीकाकरण पर जानकारी प्रदान करने के साथ ही बेटी-बचाओं बेटी पढाओं पर जानकारी देते हुऐं कहा कि बेटियो की शिक्षा एवं बचाने के लिये सरकार बेहद गंभीर हैं यह तभी संभव होगा जब आम जन बेटी बचाओ, बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेगा बेटीयो के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगो में अब जागरूकता बढती जा रही हैं बचीयो की शिक्षा से दो घरो में शिक्षा की रोशनी फैलती हैं साथ ही विभाग द्वारा लगाई गयी फैलेक्सी बैनर प्रदर्शनी के माध्यम से स्कुली छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयी तथा बालिकाओं ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी ली।


कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, के0 आर0 सोनी से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरें कचहरी परिसर से 2

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरें  कचहरी परिसर से 2 


जिला कलक्टर शर्मा ने धायसर रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रास्तों के कटाण की जांच कर आवष्यक कार्यवाही के दिए निर्देष



जैसलमेर ,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्रामपंचायत धायसर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनको निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे अपने घर में शौचालय बनाने के एक आवष्यकता महसूस करें एवं जिस प्रकार हम मोबाईल फोन,टीवी,फ्रीज को आवष्यकता महसूस करके लेते हैं, उसी प्रकार उन्हें अपने महिलाओं की शान एवं बुर्जगों की आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी सूरत में अपने घर में शौचालय बनावें। उन्होंने सरपंच को कहा कि वे स्वच्छता मिषन अभियान में जिन परिवारों के घर में शौचालय नहीं बने हैं, उनको प्रेरित करके शौचालय बनावें।
रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ,तहसीलदार धरमराज गुजर के साथ ही जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल,विधुत,चिकित्सा,षिक्षा इत्यादि सेवाओं की उनसे जानकारी ली। वार्डपंच ने जावन्द नई की दक्षिणी दिषा में गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने, अबासखां ने रमजानखां की ढांणी का आबादी कटाण कराने, तनेरावसिंह ने खेत के रास्ते का कटान कराने,हैदरखां ने ढांणी का कटाण कराने, भाखरराम ने भौजका में बेलदारों की ढांणी में आबादी भूमि का कटाण कराने, ग्रामदानी गांव डेलासर में भूमाफियों द्वारा सरकारी व गौचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही इनकी जांच करवा के आवष्यक कार्यवाही करावें।
रात्रि चैपाल के दौरान धायसर के ग्रामीणों ने भैरवा जीएसएस पर वीसीबी लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वे सुचारु विधुत आर्पूिर्त कें लिए वीसीबी लगावें। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भैरवा जीएसएस के चार फीडर पर सात दिवस में वीसीबी लगा दी जाएगी। वहीं थ्रीफेज का कनेक्षन पन्द्रह दिवस में कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर जावन्दजूनी व नई को घरेलू विधुत आपूर्ति के लिए सिंगलफेज फीडर अलग से करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता विधुत को फटकार लगायी कि वे ग्रामीणों के साथ अपना व्यवहार सद्भावी रखें।
रात्रि चैपाल में जावन्दजूनी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक लगाने की मांग की इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देष पर षिक्षाधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वा ने एक अध्यापक लगाने के मौके पर ही आदेष जारी कर दिये। सरपंच भैरवा मगनखां, अध्यक्ष ग्रामदानी गांव शेरखां ने चांधन से भैरवा तक क्षतिग्रस्त सड़क व चांधन से धायसर तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने, धायसर में जीएसएस खोलने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इन सड़कों की मरम्मत करावें।
रात्रि चैपाल में जावन्दजूनी में लगी एएनएम मंजूबाला ने कहा कि गांव के समेखां,रहीमखां,बरसेखां उनको परेषान करते है कि जिला कलक्टर के समक्ष फरियाद की। इस संबंध में उन्होंने पुलिस कांस्टेबल को निर्देष दिए कि वे मंजूबाला की षिकायत पर एफआईआर दर्ज करें। ग्रामीणों ने मंजूबाला के खराब व्यवहार की बात कही तो जिला कलक्टर ने डाॅ.बी.एल.बुनकर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करें। धायसर ग्रामीणों ने बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिये।
ग्रामीणों ने भैरवा में दोनों जीएलआर जो क्षतिग्रस्त हैं उसकी मरम्मत कराने ,प्रहलादसिंह की ढांणी में हैंडपम्प खुदवाने ,अमरसिंह की ढांणी में हैंडपंप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने इस संबंध में अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमूद माथुर को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में जावंदजूनी के लोगों ने महानरेगा में कार्य चालू करने की मांग की। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने कहा कि वे फार्म नम्बर 6 भर कर देदें ताकि तत्काल ही कार्य स्वीकृत किए जा सकें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


--आगामी नहर क्लोजर को ध्यान में रखते हुए नहरी क्षेत्र में पानी के स्टोरेज के लिए
अधिक से अधिक डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें - जिला कलक्टर शर्मा


जैसलमेर ,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि जिले में नहर क्लोजर के दौरान पीने के पानी की कमी नहीं रहे इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने नहरी क्षेत्र में पीनी स्टोरेजे के लिए अधिक से अधिक डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव बनावें। उन्होंने कहा कि हमें पोकरण व जैसलमेर के साथ ही अन्य नहरी क्षेत्र में इस प्रकार का पानी संग्रहण की व्यवस्था करनी हैं कि 80-90 दिवस तक यदि नहर क्लोजर रह जावें ताकि पीने के पानी की समस्या नहीं रहे।
जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को इस संबंध में नहर परियोजना व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर पानी संग्रहण व्यवस्था के लिए की जाने वाली कार्ययोजना पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल,अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करनसिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता इ.गा.न.प देषराज मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी व्यास के साथ ही नहर एवं जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे नहर परियोजना द्वारा जो 23 स्थान बताए गए हैं उनके साथ ही जलदाय विभाग द्वारा प्रस्तावित डिग्गियों,देवा माईनर पर बड़ी डिग्गी व चिन्नू व घंटियाली स्कैप चैनल के पास डिग्गी के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र पेष करें ताकि उनको राज्य सरकार को भिजवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि डिग्गियों के प्रस्ताव इस प्रकार से तैयार किए जावें कि कम से कम उसमें 70-80 दिन का पानी स्टोरेज हो सकें। उन्होंने नाचना एवं मोहनगढ़ क्षेत्र में चक आबादियों में भी डिग्गियों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर पेष करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्धेष्य नहरबंदी के दौरान जिले में पीने के पानी की कमी नहीं आए इसके लिए किस प्रकार से कार्ययोजना तैयार की जाकर पानी का स्टोरेज किया जा सकें। उन्होंने सागरमल गोपा कैनाल के पास पानी स्टोरेज के लिए प्लान तैयार करने के भी निर्देष दिए।
बैठक में मुख्य अभियंता मीणा ने कहा कि नहर क्लोजर के दौरान नहरों की मरम्मत करनी होती हैं इसलिए बार नहर में पानी संग्रहित नहीं किया जाएगा इसलिए जितनी अधिक डिग्गियों के प्रस्ताव बनेगें तो वे पानी स्टोरेज के लिए लाभदायी होगें। उपायुक्त अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वे स्वीकृत चक आबादियों की सूची भी उपलब्ध करवा देगें।
जिला कलक्टर ने मुख्य अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे नहरों में आयी मिट्टी को समय पर निकालने की कार्यवाही करें एवं जिन काष्तकारों ने मोगों का आकार बड़ा कर लिया हैं उसकी भी जांच करवा कर निर्धारित मापदंड के अनुरुप मोगों की साईज करावें ताकि टेल तक के किसानों को पानी पहुंच सकें। उन्होंने नहरी क्षेत्र के खालों को भी कवरिंग कराने की चर्चा की एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस संबंध में ग्रामपंचायतों से ऐसे कार्यो को करावें एवं इसके लिए छूट प्राप्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखावें।
----
जिला कलक्टर ने उपनिवेषन क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध काष्त एवं अतिक्रमण को
हटाने के निर्देष दिए ,पटवारियों से क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें


जैसलमेर,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि लोगों से ऐसी षिकायतें मिल रही है कि उपनिवेषन क्षेत्र में इस बार वर्षा अधिक होने के कारण सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा अवैध काष्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है इसलिए उन्होंने उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि वे पटवारियों से क्षेत्रवार सर्वे करवा कर यदि लोगों ने अवैध काष्त की हैं तो उनको हटाने की कार्यवाही करावें वहीं सरकारी भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया हो तो भी उन्हें हटाने की कार्यवाही करावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करनसिंह,उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा के साथ ही उपनिवेषन तहसीलदारो को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण के मामले में सख्ताई बरते एवं उन्हें हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे पटवारियों से यह प्रमाण-पत्र लेवें कि उनके पटवार मंडल क्षेत्र में कोई भी अतिक्रण नहीं हैं। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए।
उपायुक्त उपनिवेषन शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध काष्त एवं अतिक्रमण के मामले में उपनिवेषन तहसीलदारों को निर्देषित कर दिया कि वे पटवारियों से सर्वे करवा कर इसकी पूरी जांच पड़ताल करावें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन-चार दिवस में रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली जाएगी एवं पटवारियों से प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।
---

संभागीय आयुक्त लेंगे रामदेवरा मेले की बैठक 31 अगस्त को
जैसलमेर, 26 अगस्त। आगामी रामदेवरा मेले के सफल आयोजन एवं व्यस्थाओं आदि के संबंध में संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में 31 अगस्त को शाम 4 बजे बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को 9 अगस्त को ली गई बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट सहित बैठक में आने के निर्देष दिए हैं।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से 
देवा व नेहड़ाई में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएमए सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
जैसलमेरए 26 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मंगलवार को जिले के देवा तथा नेहड़ाई ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रमों में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देष दिए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रषासन इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ ग्रामीणों को मिले और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं से ग्रामीणजन वंचित नहीं हों। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेष में स्वच्छ भारत मिषन के चलते साफ.सफाई के प्रति एक बेहतर माहौल बना हुआ है। इसलिए ग्रामीण अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने की दिषा में काम करें और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।

इस दौरान ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा से गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनेए पेयजल व बिजली आपूर्ति सुचारू करनेए पशुओं में टीकाकरण करनेए मृत पषुओं का समुचित निस्तारण करनेए राषन कार्ड बनवाने सहित विभिन्न प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिस पर एडीएम ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। ग्राम पंचायत एडोप्टर ने बताया कि पंचायत से संबंधित बकाया 12 प्रकरणों में से 9 का निस्तारण कर दिया गया है। जलदाय एवं विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों के षिविर में उपस्थित नहीं होने पर एडीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पंचायत कलस्टर के एडोप्टर व कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक रणजीत सिंह सर्वाए प्रभारी चिकित्सकए ग्रामसेवकए पटवारीए पषु चिकित्साकर्मी सहित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद मौजूद रहे।

...

फसल कटाई प्रषिक्षण 31 को

जैसलमेरए 26 अगस्त। फसल कटाई प्रयोगों के के संपादन के लिए प्रषिक्षण का आयोजन 31 अगस्त को उपखंड कार्यालय जैसलमेर व 1 सितंबर को उपखंड कार्यालय पोकरण में आयोजित किया जाएगा।

कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सहायक निदेषक ;सांख्यिकीद्ध डाॅ बीएल मीना प्रषिक्षण देंगे। प्रषिक्षण में उपखंड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायकए राजस्व एवं उपनिवेषन तहसीलों के तहसीलदारए नायब तहसीलदारए सदर कानूनगोए कानूनगोए भू अभिलेख निरीक्षकए कृषि विभाग के अधिकारीए प्रगति प्रसार अधिकारी मौजूद रहेंगे।

..

न्यायिक प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के लिए प्रषिक्षण

जैसलमेरए 26 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों से सम्बंधित लम्बित न्यायिक प्रकरणों की सतत् मोनिटरिंग हेतु न्याय विभाग द्वारा स्थापित पोर्टल लाइटस ;लिटिगेषन इन्फाॅर्मेषन ट्रेकिंग एंड एवाॅल्युषन सिस्टमद्ध पर प्रकरणों को दर्ज करने के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभागए जैसलमेर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण शिवर में विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों को अपने विभाग से संबंधित न्यायिक प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रकरणों को पोर्टल पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्रों एफ.1 तथा एफ.2 सूचनाओं को भरने एवं विभिन्न रिपोर्टर्स जारी करने का प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अर्जुनराम द्वारा दिया गया। प्र्रशिक्षण में उपस्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री ने बताया कि जिन विभागों को यूजर आईण्डीण् अभी प्राप्त नहीं हुए हैं वे अपने भ्व्क्ध्प्रशासनिक विभाग से सम्पर्क कर तुरन्त प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्तर से इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए विभागीय अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज कराएं।

...

अहमदाबाद।आरक्षण की आग में जला गुजरात: रातभर भर हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी, सूरत-मेहसाणा-अहमदाबाद में कर्फ्यू



अहमदाबाद।आरक्षण की आग में जला गुजरात: रातभर भर हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी, सूरत-मेहसाणा-अहमदाबाद में कर्फ्यू

गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन ने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है। पटेल नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने मंगलवार देर रात तकजमकर आगजनी की और जमकर उत्पात मचाया। अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने जहां एक ओर गाडिय़ों को आग लगाई, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री रजनी पटेल के घर पत्थरबाजी और आगजनी की।



हिंसा और भड़कने के डर से पुलिस ने हार्दिक पटेल को रिहा कर दिया। लेकिन इसके बाद भी समर्थक शांत नहीं हुए। इस बीच सूरत में भी प्रदर्र्शनकारियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। सूरत के दो थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया है, जबकि कई शहरों में धारा-144 भी लागू है।



2002 के दंगों के बाद ये पहला मौका है जब गुजरात के कई शहरोंं में जमकर हिंसा हुई है और कई शहरों में कफ्र्यू लगाया गया है। भड़की हिंसा को काबू करने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकोंं को बीएसएफ के हवाले किया गया है।



वहीं दूसरी ओर पटेल नेता हार्दिक पटेल बुधवार को गुजरात बंद का आह्ववान किया है। सूरत के पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की है। प्रदेश के कई दूसरे इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शनों की भी खबर है। अहमदाबाद में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। राज्य के शि‍क्षा मंत्री ने बुधवार को सूरत और अहमदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।



मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी पुलिस हिरासत से रिहाई के बाद अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है।



दूसरी ओर, प्रदर्शन को देखते हुए राज्य परिवहन निगम की ओर से बसों की सेवाओं पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। इससे पहले पटेल समुदाय के आंदोलन ने सड़कों पर हिंसक रूप ले लिया और शहर के कई हिस्सों में झड़पें होने की खबरें हैं। यहां पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठीचाजज़् करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े।



लाठीचार्ज और हार्दिक की गिरफ्तारी से भड़के समर्थक

बताया जाता है कि जिस मैदान में पटेल समाज की महारैली आयोजित हुई थी उसे शाम तक खाली करने के लिए पटेल समाज को कहा गया था। लेकिन आंदोलनकारी वहीं जमे रहे। जब आंदोलनकारी वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेडऩा शुरु कर दिया।



जिससे आंंदोलनकारी भड़क गए, वहीं हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी ने इसमें घी का काम किया। जिसके बाद आंदोलकारियों ने अहमदाबाद सहित कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। हिंसा और भड़कने के डर से पुलिस ने पटेल नेता हार्दिक को रिहा कर दिया।



मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

इस बीच मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने लोगों से अपील की है कि 'मेरी गुजरात के लोगों से अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और कानून-व्यवस्था बाधित करने की गतिविधियों में शामिल नहीं हों।Ó उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे कोई अफवाह फैलाने और अफवाहोंं पर विश्वास करने से बचें तथा पूरे गुजरात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन का सहयोग करें।

आंदोलकारियों पर लाठी की होगी जांच

वहीं दूसरी ओर रैली मैदान पर आंदोलनकारियोंं पर हुए लाठीचार्ज की प्रशासन जांच कराएगा और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।



मीडियाकर्मियों को भी पीटा

रैली को कवरेज कर रहे पुलिस ने मीडिया वालों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठी चार्ज किया गया। इस लाठी चार्ज में कई पत्रकार घायल भी हो गए हैं। वहां खड़ी ओबी वैनों को भी निशाना बनाया गया।

आज गुजरात बंद का आह्वान

वहीं दूसरी ओर पटेल नेता हार्दिक ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज केे विरोध में आज गुजरात बंद का आह्वान किया है। अपनी रिहाई के बाद के हार्दिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने रैली स्थल पर लाठीचार्ज केे दौरान महिलाओं और बच्चों और मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा। लाठीचार्ज मे कई महिलाएं और बच्चे भी बुरी तरह घायल हुए हैं।

मंगलवार, 25 अगस्त 2015

जयपुर।राजस्थान ऊर्जा विकास निगम का गठन, 5 करोड़ लोगों के बनेंगे हेल्थ कार्ड



जयपुर।राजस्थान ऊर्जा विकास निगम का गठन, 5 करोड़ लोगों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रमुख तौर पर जिन प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाईं है उनमे बिजली क्रय-विक्रय के लिए ऊर्जा निगम का गठन, आरोग्य राजस्थान अभियान शुरू करने और सेवा नियमों में संशोधन करने सहित कई प्रस्ताव शामिल रहे।



बिजली क्रय-विक्रय के लिए ऊर्जा निगम का गठन

सरकार ने राज्य में आवश्यकता के अनुरूप लघु, मध्यम और दीर्घकालीन आधार पर सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्धत कराने की दिशा में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का गठन करने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है।



नई कम्पनी के गठन का मुख्य उद्देश्य विद्युत के शॉर्ट और लॉन्ग टर्म क्रय संबंधी कार्य के साथ ही वितरण निगमों के नियामक संबंधी कार्य, विद्युत उत्पादन, प्रसारण और वितरण निगमों में समन्वय स्थापित करना है।



प्रस्तावित कम्पनी की स्थापना 5 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी। ये कम्पनी पूर्णत:सरकारी होगी। इस कम्पनी की अंश पूंजी 500 करोड़ रुपये होगी जो 100 रुपये प्रति शेयर की दर से एकत्रित की जायेगी।



प्रदेश की पांचों विद्युत कम्पनियों की होल्डिंग नई कम्पनी के पास होगी। पांचों विद्युत कम्पनियों के प्रबंध निदेशक इस कम्पनी के डायरेक्टर होंगे और विद्युत विभाग के प्रमुख शासन सचिव इसके चेयरमैन होंगे।







आरोग्य राजस्थान अभियान दिसम्बर से

कैबिनेट ने इस साल के दिसम्बर से मार्च, 2016 तक आरोग्य राजस्थान अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया है।



इस अभियान से पहले 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक 48 हजार आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक करोड़ परिवारों के करीब 5 करोड़ सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार करेंगे। जिनका ई-मित्र के माध्यम से ऑन लाइन डाटा बेस तैयार होगा।







प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली अभिनव स्वास्थ्य बीमा योजना में इस डाटा बेस का उपयोग किया जायेगा।



अभियान के अन्तर्गत दिसम्बर माह से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का हैल्थ कार्ड तैयार किया जायेगा। जांच में सामने आने वाली बीमारियों के उपचार की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी।







विधानसभा सत्र सितम्बर के दूसरे सप्ताह में

कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का आगामी सत्र सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में आहूत किया जायेगा। जिसमें बजट सत्र के बाद जारी अध्यादेशों को कानूनीजामा पहनाया जायेगा। सत्र करीब एक सप्ताह चलेगा।



सेवा नियमों में संशोधन

कैबिनेट बैठक में राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकीय सेवा नियम-1999, राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा नियम-1970 और राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिक वर्गीय तथा अधीनस्थ सेवा नियम-1999 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।



इस संशोधन से समान पद के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कैडर्स में भर्ती हुए अभ्यर्थियों को सेवा के दौरान यदि कैडर परिवर्तन कर अन्य कैडर आवंटित किया जाता है तो पूर्व की परिवीक्षा अवधि नये कैडर में भी गणना योग्य होगी।







बैठक में राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (संशोधन) नियम-2013 की अनुसूची-।। में सहायक सचिव, जिला परिषद के साथ ही सहायक सचिव, पंचायत समिति का उल्लेख भी करने का निर्णय लिया गया। इससे सहायक सचिव, पंचायत समिति के शत-प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जा सकेंगे।



अलवर में मिनी सचिवालय भवन पूर्ण होगा

वहीं, अलवर में अपूर्ण मिनी सचिवालय भवन का कार्य पूरा करवाने का निर्णय लिया गया है। 85 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन के लिए पुराना स्लाटर हाउस, सिंचाई भवन, जिला प्रमुख का आवास एवं ग्राम बरखेड़ा के खसरा नं. 551 व 552 परिसम्पत्तियों का विक्रय कर राशि एकत्रित की जायेगी।







विशेष पेंशनरी अवार्ड

कैबिनेट ने राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत देय विशेष पेंशनरी अवार्ड के लिए पुलिस, आरएसी और आबकारी विभाग की निवारक शाखा के साथ अब कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त कार्यकारी मजिस्ट्रेट, खान, परिवहन और वन विभाग की रोकथाम एवं प्रवर्तन शाखा के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी शामिल किया है। इन नियमों में वर्णित परिस्थितियों में मृत्यु होने पर उनकी विधवा या विधुर को विशेष पेंशनरी अवार्ड देय होगा।



वन सेवा नियम-2015 बनाने का निर्णय

कैबिनेट में राजस्थान वन सेवा नियम-2015 बनाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में राजस्थान वन सेवा अधिनियम-1963 के अनुसार वन सेवा में अधीनस्थ कार्मिकों की सेवा का नियमन होता था।



नये नियमों के तहत भर्ती में कम्प्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स तथा इलेक्ट्रीकल्स, पर्यावरण, उद्यानिकी एवं पशु विज्ञान जैसे विषय सम्मिलित किये गये हैं। साथ ही वनपाल से क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के पद के लिये पदोन्नति अनुभव को 10 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष किया गया है।







इसी प्रकार सहायक वनपाल के पद से वनपाल के पद पर पदोन्नति के लिये अनुभव 5 वर्ष के स्थान पर 2 वर्ष किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों के अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों को भर्ती में शारीरिक मापदण्डों में शिथिलता दी गई है।



संत मावजी महाराज उ.मा.विद्यालय

कैबिनेट ने 18वीं सदी के महान संत मावजी महाराज की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साबला (डूंगरपुर) का नामकरण संत मावजी महाराज के नाम पर करने का निर्णय लिया है।



रूल्स ऑफ बिजनेस में परिवर्तन

भारत के संविधान के अनुच्छेद 166 के अधीन रूल्स ऑफ बिजनेस में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ग्रुप-1 में रीको, आरएफसी, बीआईपी एवं राजस्थान फाउण्डेशन के कार्य किये जायेंगे।

बाड़मेर मुंगेरिया में जान सुनवाई शुरू ।।रात्रि चोपाल में जनता समस्याए लेकर उमड़ी।



बाड़मेर मुंगेरिया में जान सुनवाई शुरू ।।रात्रि चोपाल में जनता समस्याए लेकर उमड़ी।




बाड़मेर शिव उप खंड के मुंगेरिया ग्राम में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने रात्रि चोपाल के दौरान आम जनता की समस्याओ को धैर्य से सुना ।।जिला कलेक्टर की मुंगेरिया में पहली रात्रि चोपाल हैं।इससे पहले कोई कलेक्टर मुंगेरिया नही पहुंचा।।जिला कलेक्टर के मुंगेरिया पहुँचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा उनका साफा पहना अभिनन्दन किया।शर्मा ने ग्रामीणों की एक एक कर जन समस्याओ को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियो को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट उप खण्ड अधिकारी चंद्र भान सिंह भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद।रात्रि चोपाल जारी।।कलेक्टर ने ग्राम के विकास को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर सुझाव भी मांगे।।BNT@#$

धर्म आधारित जनगणना के आंकड़ें में तेजी से बढ़ी मुसलमानों की तादाद, तीसरे नंबर पर सिख

धर्म आधारित जनगणना के आंकड़ें में तेजी से बढ़ी मुसलमानों की तादाद, तीसरे नंबर पर सिख


बीते दिनों केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना के आंकड़े नहीं जारी करने का ऐलान किया तो सियासी गलियारों में खूब हलचल मची, वहीं बिहार में‍ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी में किए गए अपने वादे को निभाते हुए मोदी सरकार ने धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में मुसलमानों की तादाद सबसे तेजी से बढ़ रही है, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या की वृद्धि‍ दर दूसरे नंबर पर है.

साल 2001 से 2011 के दशक पर आधारित इस जनगणना के मुताबिक, इस दशक में देश की कुल आबादी 17.7 फीसदी के रफ्तार से बढ़ी है. जबकि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या इस दौरान सबसे तेजी से 24.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है. इसके ठीक बाद हिंदुओं की जनसंख्या की वृद्धि‍ दर है, जो 16.8 फीसदी है. ईसाई समुदाय की जनसंख्या भी एक निर्धारित एक दशक में 15.5 फीसदी की दर से बढ़ रही है.




तीसरे नंबर पर सिख समुदाय

धर्म आध‍ारित जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हिंदू और मुसलमानों के बाद सिख समुदाय की जनसंख्या तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है, जबकि वृद्धि‍ दर के लिहाज से यह 8.4 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है.







सिखों के बाद देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जनसंख्या बौद्धों की है. 6.1 फीसदी वृद्धि‍ दर के साथ बौद्ध धर्म के लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहीं जैन धर्म के लोगों की संख्या भी 5.4 फीसदी के दर से बढ़ रही है.




किसकी कितनी आबादी

साल 2011 तक के जनसंख्या के आंकड़े के मुताबिक, देश की कुल आबादी 121.09 करोड़ है. इनमें हिंदुओं की जनसंख्या सबसे अधि‍क 96.63 करोड़ (79.8 फीसदी) है. मुसलमानों की आबादी 17.22 करोड़ (14.2 फीसदी), ईसाइयों की जनसंख्या 2.78 करोड़ (2.3 फीसदी) और सिख समुदाय के लोगों की संख्या 2.08 करोड़ (1.7 फीसदी) है. इसके अलावा बौद्ध धर्म के लोगों की कुल जनसंख्या 0.84 करोड़ है, जो देश की कुल आबादी का 0.7 फीसदी है. जैन धर्म के लोगों की जनसंख्या 0.45 करोड़ है और यह कुल आबादी का 0.4 फीसदी है.







रिपोर्ट के मुताबिक, कुल आबादी के मुकाबले 2011 में हिंदुओं की जनसंख्या में 0.7 फीसदी की गिरावट आई है. सिखों की जनसंख्या में भी 0.2 फीसदी की कमी आई है, जबकि मुसलमानों की आबादी में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.




नहीं जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े

सरकार ने सामाजिक, आर्थि‍क और जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जुटा लिए गए हैं, लेकिन उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. जुलाई महीने में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि जातिगत जनगणना के आंकड़ों से भारत की हकीकत जानने में मदद मिलेगी. जबकि इससे पहले जनवरी में ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनकी सरकार धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक कर सकती है. धर्म आधारति जनगणना महा पंजीयक और जनणना आयोग ने की है. यह विभाग गृह मंत्रालय के अधीन आता है.








हार्दिक पटेल को पुलिस ने घेरा, अफ़रा-तफ़री मची



अहमदाबाद में पटेल समुदाय की आरक्षण की मांग पर मंगलवार को हुई रैली के बाद जीएमडीसी मैदान में उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब पुलिस ने पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को घेर लिया.

पटेल समुदाय का नेतृत्व कर रहे 22 वर्षीय हार्दिक पटेल ने रैली की जगह से तब तक न जाने की घोषणा की जब तक मुख्यमंत्री आनंदीबेन वहाँ आकर प्रदर्शनकारियों से मांगपत्र नहीं लेती हैं. उन्होंने 48 घंटे तक रैली के स्थल पर डटे रहने की बात कही थी.

स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन के मुताबिक ख़ासी संख्या में पुलिसवालों ने रैली के स्थल पर पहुँचकर हार्दिक पटेल को घेर लिया, स्टेज से वहाँ मौजूद लगभग 700-800 लोगों को शांत रहने की अपील की है.

अंकुर जैन के मुताबिक रैली के बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं और मीडियाकर्मियों के वाहन भी पुलिस कार्रवाई की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद पुलिस हार्दिक पटेल को वहां से किसी अज्ञात स्थान पर ले गई. पुलिस से बात करने के प्रयास विफल रहे और फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं कि उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं.

इससे पहले दिन में रैली में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया था.
'2017 चुनाव आ रहा है'

पटेल समुदाय की इस रैली को महा-क्रांति रैली कहा गया जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हार्दिक ने रैली में कहा, "यदि आप हमें हमारा अधिकार नहीं दोगे तो हम इसे छीन लेेंगे. पटेलों पर वही राज करेगा जो पटेलों के हित की बात करेगा. गुजरात में हमने 1985 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था और अब 2017 का चुनाव आ रहा है. कमल कीचड़ में नहीं खिलेगा....वो कभी नहीं खिलेगा. यदि हमारे हितों की बात करोगे, तभी कमल खिलेगा."

ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पहले ही पटेल समुदाय को आरक्षण देने के अनुरोध को ठुकरा चुकी हैं और उन्होंने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का भी हवाला दिया था.
दंगा पुलिस और वाहन

इस रैली के लिए अहमदाबाद में 20,000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. साथ ही दंगा पुलिस और ख़ास वाहन भी वहां मौजूद है.

जीएमडीसी मैदान जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिए गए थे और शहर में प्रदर्शनकारी जगह जगह नारे लगाते और पैदल चलते नज़र आए.

आयोजनकर्ताओं ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2500 कार्यकर्ता तैनात किए हैं.

सोमवार को पटेलों के नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा था.