मंगलवार, 25 अगस्त 2015

हार्दिक पटेल को पुलिस ने घेरा, अफ़रा-तफ़री मची



अहमदाबाद में पटेल समुदाय की आरक्षण की मांग पर मंगलवार को हुई रैली के बाद जीएमडीसी मैदान में उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब पुलिस ने पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को घेर लिया.

पटेल समुदाय का नेतृत्व कर रहे 22 वर्षीय हार्दिक पटेल ने रैली की जगह से तब तक न जाने की घोषणा की जब तक मुख्यमंत्री आनंदीबेन वहाँ आकर प्रदर्शनकारियों से मांगपत्र नहीं लेती हैं. उन्होंने 48 घंटे तक रैली के स्थल पर डटे रहने की बात कही थी.

स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन के मुताबिक ख़ासी संख्या में पुलिसवालों ने रैली के स्थल पर पहुँचकर हार्दिक पटेल को घेर लिया, स्टेज से वहाँ मौजूद लगभग 700-800 लोगों को शांत रहने की अपील की है.

अंकुर जैन के मुताबिक रैली के बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं और मीडियाकर्मियों के वाहन भी पुलिस कार्रवाई की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद पुलिस हार्दिक पटेल को वहां से किसी अज्ञात स्थान पर ले गई. पुलिस से बात करने के प्रयास विफल रहे और फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं कि उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं.

इससे पहले दिन में रैली में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया था.
'2017 चुनाव आ रहा है'

पटेल समुदाय की इस रैली को महा-क्रांति रैली कहा गया जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हार्दिक ने रैली में कहा, "यदि आप हमें हमारा अधिकार नहीं दोगे तो हम इसे छीन लेेंगे. पटेलों पर वही राज करेगा जो पटेलों के हित की बात करेगा. गुजरात में हमने 1985 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था और अब 2017 का चुनाव आ रहा है. कमल कीचड़ में नहीं खिलेगा....वो कभी नहीं खिलेगा. यदि हमारे हितों की बात करोगे, तभी कमल खिलेगा."

ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पहले ही पटेल समुदाय को आरक्षण देने के अनुरोध को ठुकरा चुकी हैं और उन्होंने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का भी हवाला दिया था.
दंगा पुलिस और वाहन

इस रैली के लिए अहमदाबाद में 20,000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. साथ ही दंगा पुलिस और ख़ास वाहन भी वहां मौजूद है.

जीएमडीसी मैदान जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिए गए थे और शहर में प्रदर्शनकारी जगह जगह नारे लगाते और पैदल चलते नज़र आए.

आयोजनकर्ताओं ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2500 कार्यकर्ता तैनात किए हैं.

सोमवार को पटेलों के नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें