सोमवार, 15 अगस्त 2011

राष्ट्र विरोधी गतिविधयों में लिप्त रासुका आरोपी सहित भ्रष्ट लोग सम्मानित



राष्ट्र विरोधी गतिविधयों में लिप्त रासुका आरोपी सहित भ्रष्ट लोग सम्मानित



बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर 65 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर के हाथों आज राष्ट्र विरोधी गतिविधयों में लिप्त रासुका आरोपी सहित भ्रष्ट लोग सम्मानित होने से आजादी के इस जश्न पर सवालिया निशान लग गयें।जिला प्रशासन नें बाडमेर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालें लगभग पांच दर्जन लोगों को सम्मानित किया हैं।जिसमें खलीफा की बावडी के सरपंच रोशन खान भी शामिल हैं।यह रोशन खान वही हैं जिसे खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसीयों की रिपोर्ट पर रासूका के तहत कार्यवाही कर जेल में डाला था।वहीं रोशन खान पर आई एस आई का ऐजेण्ट होने का भी आरोप हैं।

रोशन खान जब पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह कें साथ पाकिस्ताान हिंगलाज यात्रा पर गया था तब पूरे देश में बवाल मचा था।रोशन खान की गतिविधियों पर तमाम सूरक्षा और खुफिया ऐजेसीया नजरें रखती।जब जब सरहद पर राष्ट्र विरोधी गतिविधयों की हलचल होती हैं सबसे पहले रोशन खान को उठाया जाता हैंजिला प्रशायन द्धारा रासूका के आरोपी को आजादी के मुख्य समारोह में सम्मानित करने पर बवाल मच गया हैं। जबकि खुफिया एजेसी आई बी नें रविवार को ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार को रोशन खान की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने तथा रासुका में बन्दी रहने के साथ उसकी समस्त रिपोर्ट भेज दी थी।इधर जिला प्रशासन द्धारा तीस लाख रूप्ये के गबन के आरोपी बलाउ जाटी ग्राम पंचायत कें ग्राम सेवक एगबन के आरोप में इसह साल निलम्बित हुऐ विकास अधिकारी चौहटन को सम्मानित करने पर भी सवाल खडे हुऐ हैं।बलाउ जाटी के ग्राम सेवक को सम्मानित करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रसाशन से स्पष्टी करण मांगा हैं।इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर गौरव गोयल नें बताया कि जिला प्रशासन नें ग्राम पंचायत को सम्मानित किया हैं।सरपंच को नही।सरपंच रासुका में बन्दी रहा इसका सम्मान के साथ जोडकर नही देखा जा सकता।पुलिस अधाक्षक संतोष चालके ने बताया कि जिला प्रशासन नें पुलिस विभाग से रोशन खान के बारे में कोई सत्यापन नही मांगा।ऐसा हुआ हैं तो ये जॉच का विषय हैं।

कवास को खाली करने के लिए मुनादी

 कवास को खाली करने के लिए मुनादी 

,बाड़मेर जिला प्रशास्सन ने पिछले चार दिनों से सरहदी क्षेत्रो में हो रही भरी बारिश के चलते एहतियात के तौर पर कवास को खाली करने के लिए मुनादी फिराई हें ,पुरे गाँव को अगले दश दिनों तक खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी हें जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की सरहदी क्षेत्रो के गाँवो में भरी बारिस के कारण पानी भर गया हें ,बरसात निरंतर चलने से पिच्छाली बाढ़ की तरह इस क्षेत्र का पानी रोहिली नदी से कवास पंहुंचने की आशंका के चलते कवास को एहतियात के तौर पर खाली करने के लिए ढोल बजाकर ग्रामीणों को चेतावनी दी हें की अगले दस दिनों तक वे कवास खाली कर सुरक्षित स्थानों पैर चले जाए,सरहदी क्षेत्रो में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा ,गडरा ,रामसर गडरा शिव का सड़क संपर्क आज भी टूटा रहा भारी बरसात के कारण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात ठप्प हो गया ,प्रशासन ने अधिकारियों के दल बना कर पानी से घिरे गाँवो में राहत के लिए भेजे हें,सोमवार को बाड़मेर शहर में अच्छी बारिश हुई जिसके चलते पुरे शहर की कच्ची बस्तियों में पानी भर गया,

धमोली की धूम आज

। अखंड सुहाग की कामना के लिए महिलाएं व सुयोग्य वर की मनोकामना के लिए शहर की युवतियां मंगलवार को बड़ी तीज का व्रत रखेंगी। वहीं सोमवार को बड़ी तीज से पहले शहर में धमोली की धूम रहेगी। तीजणियां सिंजारा ग्रहण कर धमोली मनाएंगी।

सोमवार को शहर की महिलाएं धमोली मनाएंगी। शाम को घर की महिलाएं व कन्याएं सिंजारा ग्रहण करेंगी। जिसमें सास व बुजुर्ग महिलाएं उन्हें विशेष पकवान परोसेंगी। रात को तीजणियां अपने पति के साथ पीहर जाएगी तथा अपने हाथों में मेहंदी रचाकर उपवास का संकल्प लेंगी। मंगलवार तड़के तीजणियां पीहर में भोजन ग्रहण करेंगी। मंगलवार को बड़ी तीज के पर्व पर वे दिन भर उपवास के बाद रात चंद्र पूजन कर पारणा करेंगी। शहर में रक्षा बंधन के बाद बड़ी तीज की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

घर की बुजुर्ग महिलाओं के मार्गदर्शन में युवतियों ने सत्तू बनाए तो कुछ महिलाओं ने दुकानों से गेहूं, चने व चावल के सत्तू खरीदे। बी रोड स्थित मेहंदी की अस्थाई स्टालों पर महिलाओं व युवतियों द्वारा हाथों पर अलग-अलग डिजाइन में मेहंदी रचाने का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए शहर के कई ब्यूटी पार्लर में मेहंदी की आकर्षक डिजाइन बनाने वाले व्यस्त हो गए हैं। बाजारों में सोमवार को धमोली के मद्देनजर धमचक रहेगी। शहर के भीतरी क्षेत्रों में इस मौके अस्थाई दुकानें लगेंगी तथा तीजणियां इन दुकानों से खरीदारी करेंगी। इन दुकानों में रियायती दर पर पकवान बेचे जाएंगे। बड़ी तीज की तैयारियों में रविवार से बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है।

पाक से आए भाई-बहन, लेकिन सूनी रह गई कलाई

जोधपुर। भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से जोधपुर पहुंची। इसके चलते रक्षाबंधन मनाने आए भाई-बहनों को खासी निराशा हुई। थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान से 144 यात्री शनिवार रात 11:50 के स्थान पर रविवार सुबह 10:50 बजे जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर पहुंचे। इन यात्रियों को लेने आए रिश्तेदारों के लिए हर पल गुजारना भारी लग रहा था। जैसे ही यात्री भगत की कोठी स्टेशन से बाहर आए, अपने रिश्तेदारों को देख उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

बहनों का मिलन, छलके आंसू

बड़ी और छोटी बहन का मिलन देख यहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। सीमा असलम कराची से आई थीं और उन्हें मुंबई से लेने छोटी बहन आई थीं। सीमा जैसे ही रेलवे स्टेशन से बाहर आई दोनों ही बहनें गले लगकर सुबकने लगी। सीमा ने कहा ट्रेन के देरी से आने से एक-एक पल भारी लग रहा था। सीमा इस बार ईद पीहर में ही मना कर जाएगी।

21 साल बाद आया था राखी बंधवाने

मीरपुर खास के मथुरादास 21 साल से भारत नहीं आ पा रहे थे। वे बताते हैं कि उनकी बहन अहमदाबाद में रहती हैं। हर साल वीजा नहीं मिलने से राखी का दिन भारी पड़ता था। इस बार एक सप्ताह पहले बहन की राखी मिली और दूसरे दिन वीजा मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उम्मीद थी बहन से रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाएंगे, लेकिन अब सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंच कर राखी बंधवा पाऊंगा।

भाई की मौत के तीन साल बाद आए

सिंध प्रांत से आए बुजुर्ग बीरमदास ने बताया बाड़मेर में उनके बड़े भाई रहते थे। उनकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। वीजा नहीं मिलने से वे भाभी को सांत्वना देने नहीं आ पाए। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर भतीजे की बहू ज्योत्सना लेने आई हैं। बीरमदास बताते हैं कि वे अपनी पत्नी मीरादेवी व बेटी सुशीला को लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 14 साल पहले भतीजे की शादी पर आना था, लेकिन उस वक्त भी वीजा नहीं मिल पाया था।

43 साल बाद देखा मौसी को

पाकिस्तान की मोहिनी स्टेशन से बाहर आईं तो उनकी बड़ी बहन बाड़मेर निवासी 63 वर्षीय देवी ने गले लगा दिया। देवी ने जब मोहिनी को अपने 43 वर्षीय पुत्र खेमचंद से मिलाया तो मौसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। मोहनी पहली बार खेमचंद से मिल रही थीं।

43 साल बाद देखा मौसी को

पाकिस्तान की मोहिनी स्टेशन से बाहर आईं तो उनकी बड़ी बहन बाड़मेर निवासी 63 वर्षीय देवी ने गले लगा दिया। देवी ने जब मोहिनी को अपने 43 वर्षीय पुत्र खेमचंद से मिलाया तो मौसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। मोहनी पहली बार खेमचंद से मिल रही थीं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया झंडारोहण

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया झंडारोहण

जयपुर । स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ। सुबह 9:05 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेडियम पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद गहलोत ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं खिलाडियों को सम्मानित किया। स्टेडियम के बाद वे शासन सचिवालय गए, जहां कर्मचारी संघ के समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भ्रष्टाचार बड़ी समस्या
गहलोत ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले सूचना का अधिकार लागू हुआ है। मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण योजनाओं के जरिए गरीबों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। प्रदेश सरकार ने आम लोगों के लिए आवसीय योजना शुरू की। आम आदमी को राहत देने के लिए घरेलू गैस पर सब्सिडी दी। मुख्यमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया गया। शहरी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रशासन शहरों के संग शुरू किया। सरकार नई भूमि अवाप्ति नीति बनाने जा रही है।

मंत्रियों ने किया झंडारोहण
जयपुर से बाहर 25 जिलों में जिला स्तरीय समारोह में मंत्री तथा 7 जिलों में कलक्टरों ने तिरंगा फहराया। एसएमएस स्टेडियम जाने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले गहलोत ने प्रात: 6.30 बजे 8, सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास तथा 7.30 बजे बड़ी चौपड़ पर झण्डारोहण किया।

सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण

विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने विधानसभा भवन के प्रांगण में प्रात: 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में प्रात: 8.30 बजे स्वाधीनता दिवस समारोह हुआ। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बी.डी.कल्ला ने प्रात: 8.30 बजे वित्त भवन पर ध्वजारोहण किया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर ने प्रात: 8 बजे और संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता ने प्रात: 8.20 बजे मिनी सचिवालय में ध्वजारोहण किया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 7 बजे प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान, भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9 बजे प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सुबह 8 बजे शहर अध्यक्ष सलीम कागजी ने तिरंगा फहराया।

चोरी के खुलासे के डर से साथी का गला घोटा

जयपुर। सिरसी रोड पर मीणावाला के समीप गुरुवार को साथी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हुए दो आरोपियों को करणीविहार पुलिस ने रविवार को सीकर जिले में पाटन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने चोरी के षड्यंत्र का खुलासा करने के डर से साथी की हत्या की थी।

डीसीपी (पश्चिम) शरत कविराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दौलतसिंह उर्फ डीडी (25) निवासी मानपुर माचेड़ी, चंदवाजी तथा अजीतसिंह उर्फ जीतू (24) है। इनमें दौलत सिंह शेखावत कॉलोनी, मीणावाला में रहता है। आरोपियों ने मीणावाला के रामफूल मीणा (28) के साथ 10 अगस्त को सिरसी रोड पर मोबाइल की एक दुकान में चोरी का षड्यंत्र रचा था। देर रात 1 बजे तीनों ने दुकान की छत पर बैठकर शराब पी, फिर ताला तोड़ने लगे। रामफूल एक अन्य दुकान के ताले तोड़ने लगा तो उसकी दोनों से कहासुनी हुई। चिल्ला रहा रामफूल कहने पर भी चुप नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसके सिर में नकब मार दिया। रामफू के होश में नहीं आने पर चोरी के षड्यंत्र का खुलासा होने के डर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

फिर वहां से भाग निकले। अगले दिन दुकान की छत पर रामफूल की लाश मिलने पर एडीसीपी योगेश गोयल व थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पड़ताल में पुलिस को आरोपियों के पाटन (सीकर) में होने की जानकारी आई।

शराब पीकर साथियों के साथ घर गया था: पुलिस के अनुसार 10 अगस्त की रात को रामफूल दोनों साथियों दौलत व अजीत के साथ शराब पीकर अपने घर पहुंचा था। उसे नशे में देखकर परिजनों ने डांटकर घर से भगा दिया इसके बाद तीनों मिलकर दुकान में चोरी की योजना बनाई। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। इससे पुलिस को उनकी तलाश थी।

पीएम ने कहा,अनशन न करें अन्ना

पीएम ने कहा,अनशन न करें अन्ना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इस समस्या को काबू करने के लिए कोशिशें कर रही है। देश की आजादी की 64 वीं सालगिरह पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार एक मजबूत लोकपाल चाहती है। इसके लिए सरकार ने संसद में बिल पेश कर दिया है।

ससंद ही तय करेगी कि किस तरह का लोकपाल कानून बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग सरकारी लोकपाल बिल से सहमत नहीं हैं वे अपनी राय संसद, राजनीतिक दलों व प्रेस के सामने रखें। प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में समाजसेवी अन्ना हजारे से अनशन व भूखहड़ताल न करने को कहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लालकिले पर 8 वीं बार झंडारोहण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।


न्यापालिका लोकपाल के दायरे में न हों
प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायपालिक को लोकपाल के दायरे में नहीं लाया जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायपालिका की जवाबदेही तय करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिक की जवाबदेही के लिए सरकार नया कानून बना रही है।

सरकार के पास नहीं है जादुई छड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार के पास जादुई छड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक बड़े कदम से भ्रष्टाचार से खत्म नहीं हो सकता। इसके लिए कई मोर्चो पर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है।
 

हैण्डलूम में फिर भभकी आग

हैण्डलूम में फिर भभकी आग 
 

जोधपुर। नेशनल हैण्डलूम में आग लगने का क्रम जारी है। सरदारपुरा गांधी मैदान के पास स्थित हैण्डलूम में रविवार सुबह आग लगने से भारी नुकसान हो गया। नगर निगम की नौ दमकलों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। ऎहतियात के चलते सेना की एक दमकल को भी घटनास्थल बुलाया गया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला।

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार हैण्डलूम के अण्डर ग्राउण्ड में रविवार सुबह करीब पौने नौ बजे आग लगने से वहां रखा डिपार्टमेन्टल स्टोर का सामान चपेट आ गया। हैण्डलूम के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते पूरा अण्डर ग्राउण्ड धुएं से भर गया। हालात बेकाबू देख उन्होंने पहले शो रूम संचालक और फिर पुलिस व अग्निशमन केन्द्र को जानकारी दी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेश थानवी, अग्निशमन अधिकारी हरीश थानवी, फायरमैन हेमराज शर्मा, मोहनलाल चितारा, प्रशांत सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि वहां दमकलों के साथ पहुंचे और पानी डालने लगे, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खिड़की व दीवारें तोड़कर डाली बौछारें
अण्डर ग्राउण्ड में घुसने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों को खिड़की व दीवारें तोड़नी पड़ी। इससे वहां से धुआं बाहर निकल गया। फिर दमकलकर्मी अन्दर गए और आग पर काबू पाया।

इसी बीच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्योतिस्वरूप शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) नारायण सिंह व थाना प्रभारी सुभाष्ा शर्मा भी वहां आ गए। आस-पास रहवासीय क्षेत्र में आग के फैलने की आशंका के चलते सेना के जवानों को भी दमकल के साथ वहां बुलाया गया।

ग्राउण्ड फ्लोर तक फैली आग
आग के कारण अण्डर ग्राउण्ड में रखा सामान जलने लगा। इससे तेज लपटें नहीं निकल पाई, लेकिन धुआं ही धुआं हो गया। आग की कुछ लपटें ग्राउण्ड फ्लोर तक फैल गई। वहां रखा सामान व कपड़े भी जल गए।

छात्रा का आरोप, मेरे साथ वार्डन ने की ज्यादती

जोधपुर। सूरसागर के चौखा क्षेत्र में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने वार्डन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सूरसागर पुलिस ने दिल्ली से मिली बिना नंबरी एफआईआर के आधार पर ज्यादती व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से मिली एफआईआर के अनुसार शाहबाद डेयरी थानांतर्गत खेडा खुर्द गांव में रहने वाली सोलह वर्षीय एक छात्रा ने चौखा स्थित आईआईएचटी हॉस्टल में जुलाई माह में ही प्रवेश लिया था। छात्रा का आरोप है कि गत 26 जुलाई की रात हॉस्टल के वार्डन ब्रिजेश कुमार ने उससे ज्यादती की। इस घटना के बाद वह हॉस्टल में ही रहने वाले अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली चली गई। वहां पहुंच कर उसने परिजनों को इस बारे में बताया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने 11 अगस्त को मामला जोधपुर पुलिस को भेज दिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस के अनुसार हॉस्टल वार्डन पिछले 8-9 साल से परिवार सहित हॉस्टल परिसर में रह रहा है। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही ग्यारह अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन उसमें वार्डन के खिलाफ कोई बात नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।