सोमवार, 15 अगस्त 2011

कवास को खाली करने के लिए मुनादी

 कवास को खाली करने के लिए मुनादी 

,बाड़मेर जिला प्रशास्सन ने पिछले चार दिनों से सरहदी क्षेत्रो में हो रही भरी बारिश के चलते एहतियात के तौर पर कवास को खाली करने के लिए मुनादी फिराई हें ,पुरे गाँव को अगले दश दिनों तक खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी हें जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की सरहदी क्षेत्रो के गाँवो में भरी बारिस के कारण पानी भर गया हें ,बरसात निरंतर चलने से पिच्छाली बाढ़ की तरह इस क्षेत्र का पानी रोहिली नदी से कवास पंहुंचने की आशंका के चलते कवास को एहतियात के तौर पर खाली करने के लिए ढोल बजाकर ग्रामीणों को चेतावनी दी हें की अगले दस दिनों तक वे कवास खाली कर सुरक्षित स्थानों पैर चले जाए,सरहदी क्षेत्रो में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा ,गडरा ,रामसर गडरा शिव का सड़क संपर्क आज भी टूटा रहा भारी बरसात के कारण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात ठप्प हो गया ,प्रशासन ने अधिकारियों के दल बना कर पानी से घिरे गाँवो में राहत के लिए भेजे हें,सोमवार को बाड़मेर शहर में अच्छी बारिश हुई जिसके चलते पुरे शहर की कच्ची बस्तियों में पानी भर गया,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें