राष्ट्र विरोधी गतिविधयों में लिप्त रासुका आरोपी सहित भ्रष्ट लोग सम्मानित
बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर 65 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर के हाथों आज राष्ट्र विरोधी गतिविधयों में लिप्त रासुका आरोपी सहित भ्रष्ट लोग सम्मानित होने से आजादी के इस जश्न पर सवालिया निशान लग गयें।जिला प्रशासन नें बाडमेर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालें लगभग पांच दर्जन लोगों को सम्मानित किया हैं।जिसमें खलीफा की बावडी के सरपंच रोशन खान भी शामिल हैं।यह रोशन खान वही हैं जिसे खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसीयों की रिपोर्ट पर रासूका के तहत कार्यवाही कर जेल में डाला था।वहीं रोशन खान पर आई एस आई का ऐजेण्ट होने का भी आरोप हैं।
रोशन खान जब पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह कें साथ पाकिस्ताान हिंगलाज यात्रा पर गया था तब पूरे देश में बवाल मचा था।रोशन खान की गतिविधियों पर तमाम सूरक्षा और खुफिया ऐजेसीया नजरें रखती।जब जब सरहद पर राष्ट्र विरोधी गतिविधयों की हलचल होती हैं सबसे पहले रोशन खान को उठाया जाता हैंजिला प्रशायन द्धारा रासूका के आरोपी को आजादी के मुख्य समारोह में सम्मानित करने पर बवाल मच गया हैं। जबकि खुफिया एजेसी आई बी नें रविवार को ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार को रोशन खान की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने तथा रासुका में बन्दी रहने के साथ उसकी समस्त रिपोर्ट भेज दी थी।इधर जिला प्रशासन द्धारा तीस लाख रूप्ये के गबन के आरोपी बलाउ जाटी ग्राम पंचायत कें ग्राम सेवक एगबन के आरोप में इसह साल निलम्बित हुऐ विकास अधिकारी चौहटन को सम्मानित करने पर भी सवाल खडे हुऐ हैं।बलाउ जाटी के ग्राम सेवक को सम्मानित करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रसाशन से स्पष्टी करण मांगा हैं।इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर गौरव गोयल नें बताया कि जिला प्रशासन नें ग्राम पंचायत को सम्मानित किया हैं।सरपंच को नही।सरपंच रासुका में बन्दी रहा इसका सम्मान के साथ जोडकर नही देखा जा सकता।पुलिस अधाक्षक संतोष चालके ने बताया कि जिला प्रशासन नें पुलिस विभाग से रोशन खान के बारे में कोई सत्यापन नही मांगा।ऐसा हुआ हैं तो ये जॉच का विषय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें