सोमवार, 15 अगस्त 2011

चोरी के खुलासे के डर से साथी का गला घोटा

जयपुर। सिरसी रोड पर मीणावाला के समीप गुरुवार को साथी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हुए दो आरोपियों को करणीविहार पुलिस ने रविवार को सीकर जिले में पाटन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने चोरी के षड्यंत्र का खुलासा करने के डर से साथी की हत्या की थी।

डीसीपी (पश्चिम) शरत कविराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दौलतसिंह उर्फ डीडी (25) निवासी मानपुर माचेड़ी, चंदवाजी तथा अजीतसिंह उर्फ जीतू (24) है। इनमें दौलत सिंह शेखावत कॉलोनी, मीणावाला में रहता है। आरोपियों ने मीणावाला के रामफूल मीणा (28) के साथ 10 अगस्त को सिरसी रोड पर मोबाइल की एक दुकान में चोरी का षड्यंत्र रचा था। देर रात 1 बजे तीनों ने दुकान की छत पर बैठकर शराब पी, फिर ताला तोड़ने लगे। रामफूल एक अन्य दुकान के ताले तोड़ने लगा तो उसकी दोनों से कहासुनी हुई। चिल्ला रहा रामफूल कहने पर भी चुप नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसके सिर में नकब मार दिया। रामफू के होश में नहीं आने पर चोरी के षड्यंत्र का खुलासा होने के डर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

फिर वहां से भाग निकले। अगले दिन दुकान की छत पर रामफूल की लाश मिलने पर एडीसीपी योगेश गोयल व थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पड़ताल में पुलिस को आरोपियों के पाटन (सीकर) में होने की जानकारी आई।

शराब पीकर साथियों के साथ घर गया था: पुलिस के अनुसार 10 अगस्त की रात को रामफूल दोनों साथियों दौलत व अजीत के साथ शराब पीकर अपने घर पहुंचा था। उसे नशे में देखकर परिजनों ने डांटकर घर से भगा दिया इसके बाद तीनों मिलकर दुकान में चोरी की योजना बनाई। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। इससे पुलिस को उनकी तलाश थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें