सोमवार, 15 अगस्त 2011

छात्रा का आरोप, मेरे साथ वार्डन ने की ज्यादती

जोधपुर। सूरसागर के चौखा क्षेत्र में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने वार्डन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सूरसागर पुलिस ने दिल्ली से मिली बिना नंबरी एफआईआर के आधार पर ज्यादती व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से मिली एफआईआर के अनुसार शाहबाद डेयरी थानांतर्गत खेडा खुर्द गांव में रहने वाली सोलह वर्षीय एक छात्रा ने चौखा स्थित आईआईएचटी हॉस्टल में जुलाई माह में ही प्रवेश लिया था। छात्रा का आरोप है कि गत 26 जुलाई की रात हॉस्टल के वार्डन ब्रिजेश कुमार ने उससे ज्यादती की। इस घटना के बाद वह हॉस्टल में ही रहने वाले अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली चली गई। वहां पहुंच कर उसने परिजनों को इस बारे में बताया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने 11 अगस्त को मामला जोधपुर पुलिस को भेज दिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस के अनुसार हॉस्टल वार्डन पिछले 8-9 साल से परिवार सहित हॉस्टल परिसर में रह रहा है। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही ग्यारह अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन उसमें वार्डन के खिलाफ कोई बात नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें