शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

तस्कर मुबारक ने एटीएस की पूछताछ में मौन साध लिया


बाड़मेर  सीमा पार से हथियारों और आरडीएक्स की खेप मंगाने वाले तस्कर मुबारक ने एटीएस की पूछताछ में मौन साध लिया है। गौरतलब है कि दो साल पहले सदर थानाधिकारी रमेश शर्मा ने मारुडी सरहद से भारी मात्रा में हथियारों और बारुद की खेप बरामद की थी। 
सीमा पार से तस्करी के आरोप में एक के बाद गिरफ्त में आ रहे तस्करों से जारी पूछताछ में एटीएस को फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में हाल ही में जैसलमेर पुलिस की ओर से पकड़े गए तस्कर मुबारक से बाड़मेर में एटीएस पूछताछ कर रही है।
पहले करता था, अब नहीं
सूत्रों के मुताबिक एटीएस की पूछताछ में तस्कर मुबारक ने बीस साल पहले तस्करी में लिप्त होने की बात तो स्वीकार की है लेकिन वर्ष 09 में पाकिस्तान से आई आरडीएक्स व हथियारों की खेप में खुद का हाथ होने से साफ इंकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व में मुबारक पास पोर्ट के आधार पर पाकिस्तान जा चुका है।
क्या क्या मिला
 
8 सितंबर 2009 को तत्कालीन एसपी नवज्योति गोगाई के निर्देश पर सदर थानाधिकारी रमेश शर्मा ने जिले के मारुड़ी सरहद में दबिश देकर पाकिस्तान से लाई गई आरडीएक्स, विदेशी पिस्टल, डेटोनेटर, टाइम डिवाइस, कॉरडेक्स वायर सहित एक हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किए थे। 
उर्दू में लिखा फार्मूला
सदर पुलिस को पाकिस्तान से आए विस्फोटक और हथियारों की खेप के साथ उर्दू जुबां में लिखा एक कागज भी मिला था। खेप भेजने वालों ने आरडीएक्स और वायर को जोडऩे के तरीके भी लिख कर भेजा था। यकीनन पुलिस को सफलता नहीं मिलती तो देश में कहीं बड़ा धमाका करने में यही खेप काम आती।
 
ये आए गिरफ्त में
हथियारों और आरडीएक्स की खेप के मामले में अब तक नजीर, सोढ़ा उर्फ लुणिया, नजीर, जगमोहन, खानू खां उर्फ खानिया, कला खां, मुबारक, गुला खां, रमदा खां व मुसा खां को पुलिस और एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है।
ञ्चपूछताछ जारी है लेकिन अभी इसे लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है।
राजेंद्र ओझा, डीएसपी, एटीए

पंचमुखी हनुमान ऊं पंचवक्त्राय हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा ॥


पंचमुखी हनुमान

ऊं पंचवक्त्राय हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा ॥





मान्यता है कि भक्तों का कल्याण करने के लिए ही पंचमुखी हनुमान का अवतार हुआ। इस वर्ष यह तिथि 10 नवंबर है।

ेहनुमानजी का एकमुखी, पंचमुखी और एकादशमुखी स्वरूप प्रसिद्ध है। चार मुख वाले ब्रह्मा, पांच मुख वाली गायत्री, छह मुख वाले कार्तिकेय, चतुर्भुज विष्णु, अष्टभुजी दुर्गा, दशमुखी गणेश के समान पांच मुख वाले हनुमान की भी मान्यता है। पंचमुखी हनुमानजी का अवतार मार्गशीर्ष कृष्णाष्टमी को माना जाता है। शंकर के अवतार हनुमान ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं। इसकी आराधना से बल, कीर्ति, आरोग्य और निर्भीकता बढ़ती है। आनंद रामायण के अनुसार, विराट स्वरूप वाले हनुमान पांच मुख, पंद्रह नेत्र और दस भुजाओं से सुशोभित हैं। हनुमान के पांच मुख क्रमश: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और ऊ‌र्ध्व दिशा में प्रतिष्ठित हैं। पंचमुख हनुमान के पूर्व की ओर का मुख वानर का है। जिसकी प्रभा करोड़ों सूर्यो के समान है। पूर्व मुख वाले हनुमान का स्मरण करने से समस्त शत्रुओं का नाश हो जाता है। पश्चिम दिशा वाला मुख गरुड़ का है। ये विघ्न निवारक माने जाते हैं। गरुड़ की तरह हनुमानजी भी अजर-अमर माने जाते हैं। हनुमानजी का उत्तर की ओर मुख शूकर का है। इनकी आराधना करने से सकल सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।

भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए हनुमान भगवान नृसिंह के रूप में स्तंभ से प्रकट हुए और हिरण्यकशिपु का वध किया। यही उनका दक्षिणमुख है। उनका यह रूप भक्तों के भय को दूर करता है।

श्री हनुमान का ऊ‌र्ध्वमुख घोड़े के समान है। ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर उनका यह रूप प्रकट हुआ था। मान्यता है कि हयग्रीव दैत्य का संहार करने के लिए वे अवतरित हुए। कष्ट में पड़े भक्तों को वे शरण देते हैं। ऐसे पांच मुंह वाले रुद्र कहलाने वाले हनुमान बड़े दयालु हैं। हनुमत महाकाव्य में पंचमुखी हनुमान के बारे में एक कथा है। एक बार पांच मुंह वाला एक भयानक राक्षस प्रकट हुआ। उसने तपस्या करके ब्रह्माजी से वरदान पाया कि मेरे रूप जैसा ही कोई व्यक्ति मुझे मार सके। ऐसा वरदान प्राप्त करके वह भयंकर उत्पात मचाने लगा। सभी देवताओं ने भगवान से इस कष्ट से छुटकारा मिलने की प्रार्थना की। तब प्रभु की आज्ञा पाकर हनुमानजी ने वानर, नरसिंह, गरुड़, अश्व और शूकर का पंचमुख स्वरूप धारण किया।

मान्यता है कि पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना से सभी देवताओं की उपासना का फल मिलता है। हनुमान के पांचों मुखों में तीन-तीन सुंदर आंखें आध्यात्मिक, आधिदैविक तथा आधिभौतिक तीनों तापों को छुड़ाने वाली हैं। ये मनुष्य के सभी विकारों को दूर करने वाले माने जाते हैं। शत्रुओं का नाश करने वाले हनुमानजी का हमेशा स्मरण करना चाहिए।

गुरुवार, 11 अगस्त 2011

अध्यापिका ने छात्र के साथ किया सेक्स और बनाई वीडियो

लॉंग आइसलैंड की एक महिला अध्यापक को अपने 16 वर्षीय विद्यार्थी से बलात्कार करने और वीडियो फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



लॉंग आइसलैंड स्थित बेयशोर की 33 वर्षीय तारा ड्रिसकोल को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब पुलिस को उसके द्वारा अपने स्टूडेंट का बनाया सेक्स टेप हाथ लगा।



छानबीन में सामने आया कि ड्रिसकोल अपने छात्र को एक होटल में ले गई, जहां उसने छात्र के साथ सेक्स किया और साथ ही इसे फिल्माया भी।



पुलिस ने आरोपी अध्यापिका को थर्ड डिग्री बलात्कार और आपारधिक गतिविधि के आरोप में गिरफ्तार किया है। वो पिछले पांच साल से उस स्कूल में टीचर है।

राजेश यादव समेत 7 आईएएस का तबादला

राजेश यादव समेत 7 आईएएस का तबादला
जयपुर। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव समेत सात आईएएस की तबादला सूची गुरूवार देर रात जारी की गई। आदेशों के अनुसार पीएल अग्रवाल को सदस्य सचिव वित्त आयोग, अखिल अरोड़ा को सचिव वित्त एवं बजट, अर्पणा को कमिश्नर पंचायती राज, आलोक गुप्ता को निदेश माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, नवनीत जैन को कमिश्नर सेटलमेंट लगाया गया है। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव का नाम तबादला सूची में है मगर उन्हें कहां लगाया जाएगा इसका उल्लेख नहीं है।

यादव पर भारी पड़ी मेयर
जयपुर नगर निगम में तैनात राजेश यादव फिलहाल छुटि्टयों पर चल रहें हैं। गौरतलब है कि यादव और नगर निगम की चैयरमेन ज्येति खंडेलवाल के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। उनके स्थानांतरण को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यादव छुटि्टयों पर हैं तथा वे आते ही टे्रनिंग के लिए मंसूरी जा सकते हैं

सर्दी हो या एचआईवी, बस एक गोली

सर्दी हो या एचआईवी, बस एक गोली

लंदन। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऎसी चमत्कारिक दवाई की खोज की है जो सर्दी जुकाम से लेकर एचआईवी संक्रमण के वायरस पर असरकारक साबित होगी। यह गोली हर तरह के वायरस के खिलाफ रिएक्शन करेगी।

अमरीका के मैसाचुएट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने ड्रैको नाम की इस दवा को खोज निकाला है। यह फॉर्मूला संक्रमति कोशिका में जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर देता है और वायरस को दूसरी कोशाओं में नहीं फैलने देता। यह मैजिकल दवाई सर्दी जुकाम के वायरस राइनोवायरस पर तीव्र असर करती है। इसके अलावा फ्लू, पोलियो, पेटदर्द, आंत्रशोध,जानलेवा डेंगू बुखार को पल में ठीक कर सकती है।

वैज्ञानिकों ने यहां तक दावा किया है कि ड्रैको दवाई जर्मन मीजल्स, रेबीज और एचआईवी के वायरस के खिलाफ भी बहुत असरदार साबित हो सकती है। मुख्य शोधकर्ता माइक राइडर ने बताया कि ऎसा वारस भी संभव हो सकता है जिस पर ड्रैको असर न करे लेकिन अभी तक ऎसा कोई वायरस हम नहीं खोज पाए हैं।

हरियाणा में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश

हरियाणा में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश

चंडीगढ़। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने बुधवार को दस लड़कियों और पांच दलालों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरूवार को यहां बताया कि कुरूक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक पारूल कुश जैन ने शहर में चल रहे सैक्स रैकेट की सूचनाएं मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह को हूडा सैक्टर तीन के कृष्णा नगर, सलारपुर रोड और जांसा रोड स्थित कुछ मकानों में छापे मारने के निर्देश दिए। छापे के दौरान दस लड़कियों सहित पांच दलालों को गिरफ्तार कियाा गया।

उन्होंने बताया कि जिस्मफरोशी में संलिप्त ये लड़कियां नेपाल, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, मुम्बई और दिल्ली से ठेके पर लाई जाती थीं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 19 मोबाइल फोन के अलावा दो वाहन भी बरामद किए हैं जो लड़कियों को उनके ग्राहकों के पास लाने और ले जाने के लिये इस्तेमाल किए जाते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय नें प्रमुख शासन सचिव को सौंपी जॉच



प्रशासन की भूमाफियो से मिलीभगत..सरकारी जमीनोंपर करवा रहे हें अतिक्रमण

मुख्यमंत्री कार्यालय नें प्रमुख शासन सचिव को सौंपी जॉच

बाडमेर सीमावतीबाडमेर जिलें में जिला प्रशासन के आला अधिकारी के द्घारा जिले के भू माफियों कें साथ मिल कर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध तरीके से कृशि भूमि का आवासीय भूमि में रूपान्तरण करा सरकार को करोडों रूप्यों का चूना लगानें कें मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय नें गम्भीरता सें कार्यवाही करते हुऐ पूरे मामलें की जॉच प्रमुख शासन सचिव राजस्व को सुपुर्द की हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव वी एस ने बताया कि मामले की जॉच प्रमुख शासन सचिव राजस्व को सौंपी हैं।गौरतलब हैंकि बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में जिला प्रशासन के आला अधिकारी की जिले के भू माफियो के साथ गहरी दोस्ती के चलते राज्य सर्कार को करोडो रुपयों की चपत लग गई है भू माफिया आला अधिकारी की दोस्ती की आड़में करोडो रुपयों की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध नियमन करा कोलोनियो के रूप में बेच रहे है ,सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले में निजी कंपनियों द्वारा भूमि अधिग्रहित करने के बाद जमीनों के दाम आसमान छु रहे हें ,चालीस गुना साथ का एक प्लाट की कीमत चालीस से पचास लाख रुपये तक हो जाने से भू माफियो की चंडी हो गई है ,हालांकि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा तीन आवासीय कोलोनियो को खालसा करने के आदेश भी जारी किये ,इन आदेशो के बाद जिला अधिकारी पर शक की सुइन्य घूमनी शुरू हुई की वार्स २००८ में जिन आवासीय कोलोनियो को भूमि रूपांतरण कराये बिना आवासीय उपयोग करने पर नोटिस जारी किये थे उन कोलोनियो को आज तक खालसा घोषित क्यों नहीं किया गया ,हाल ही में सिटी सेंटर परियोजना से जुड़े भू माफियो की एक कोलोनी महाबार गाँव केसमीप काटी गयी जो एक सौ दस बीघा में है के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि इस परियोजना क स्कीम से जुड़े भू माफिया जिले के आला अधिकारी के ख़ास लोग हें साथ ही पुख्ता सबूत हे की इश सी स्कीम में जिला अधिकारी की परोक्ष अपरोक्ष भागीदारी है .उक=नके रिश्तेदार इस स्कीम में भागीदार है जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भूमि रूपांतरण की पच्चासो फाईलो को भूमि रूपांतरण के लिए राज्य सरकार को भेजने की बजाय आपतिया लिख रोक के राखी हें जबकि सिटी सेंटर स्कीम सी की भूमि रूपांतरण हाथों हाथ कैसे हो गया यह रहस्य किसी को समझ में नहीं आ रहा सूत्रों की माने तो बाड़मेर में रिंग रोड की काल्पनिक चर्चा करा नाकसे सोची समझी रणनीति के तहत समछार पत्रों में प्रकाशित करा भू माफियो को रिंग रोड के चारों और सक्रिय कर दियाबाड़मेर में भू माफियो को जिला प्रशासन द्वारा खुला सरंक्सन देने के कारण राज्य सरकार को करोडो रुपरो के राजस्व का नुक्सान हो रहा है,राज्य सरकार को चाहिए की पुरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाये ताकि एक बहूत बड़ा भूमि घोटाला सामने आये,जिला प्रशासन की भू माफियो के साथ सीधी सांठ गांठ इंगित कराती हें की आला अधिकारियो की भू माफियो के साथ भागीदारी हें जिसका खुलासा किया जाना जरूरी हें


राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के मुद्दे पर बैठक में हंगामा बरपा




राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के मुद्दे पर बैठक में हंगामा बरपा


बाड़मेर से हमारे संवाद दाता दुर्ग सिंह राजपुरोहित की खास रिपोर्ट


बाड़मेर भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाए क्यों अमली जामा पहन नहीं पाती इसका बड़ा उदाहरण बाड़मेर में देख सकते हैं ! यहाँ राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के 209 करोड़ रूपए ना जाने कहा फ़ना हो गए ! ना तो लोगो को रौशनी की कोई हकीक़ती किरन मयस्सर हो सकी और नाही अँधेरे में जीवन बिताने से निजात मिली ! यहाँ के विधायक ही अब सरकार के खिलाफ आ खड़े हुए हैं ! राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के मामले में बाड़मेर के बायतु इलाके के विधायक सोना राम चौधरी तो पानी के मुद्दे पर पूर्व पंचायती राज राज्य मंत्री अमीन खान सरकार को इन समस्याओं का कारण बता रहे हैं !

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाई) भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2005 में चालू की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य देश में ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान को गति प्रदान करना है। ऊर्जा मंत्रालय इस योजना को क्रियान्वित करने वाली नोडल एजंसी बनाई गयी ताकि राष्ट्रीय सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम “नेशनल कामन मिनिमम प्रोग्राम (एनसीएमपी) के तहत सन 2010 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को अनिवार्य रूप से हासिल किया जा सके।
योजना आयोग ने इस योजना को “भारत निर्माण” कार्यक्रम का भी हिस्सा बनाया और योजना की समय अवधि को दो साल के लिए और बढा दिया लेकिन इस योजना को लागू करने की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार अब इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में शामिल करने के बारे में सोच रही है।
ये तो थी इस योजना की बात... बाड़मेर राजस्थान का वो जिला जहा पर इंसान की मूलभूत सुविधाओं का टोटा रहता हैं.. ऐसा नही हैं की सरकार बदल जाने पर समस्याए खत्म हो गई हो .. उल्टा समस्याओं में बढ़ोतरी हुई हैं .. केंद्र से जो पैसा बाड़मेर के लोगो की सहूलियतो को मयस्सर करने की खातिर आता हैं वो कहा फ़ना हो जाता हैं कोई नही जानता ! बाड़मेर में राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के नाम पर 209 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए थे वो रूपए तीस फीसदी भी कारगर साबित नही हुए और लोग अंधेरो के दरमिया ज़िन्दगी बिता रहे हैं ! बाड़मेर में जिला परिषद् की बैठक के दौरान तो जिला प्रमुख मदन कौर ने यह कह कर सभी के कान खड़े कर दिए की कुछ अधिकारियों ने इस योजना का बेडा गर्क कर डाला हैं ! यही कुछ कहना हैं बायतु के विधायक कर्नल सोना राम चौधरी का ... चौधरी के अनुसार सरकार की मोनिटरिंग भी प्रभावी नही हैं और योजना का बर्बाद होना ही हैं ! उन्होंने इसका दोषी राज्य सरकार को बताया !


दूसरा मुद्दा पानी का हैं .. बाड़मेर में ऐसे सैकड़ो गाँव हैं जहा पानी के लिएर इतनी परेशानिया बनी हैं की कई सरकारे इस मुद्दे पर बनी और गिर भी गई .. लेकिन समस्या ऐसी हैं की खत्म नही होती और कहा यह भी जाता हैं की अगर यह मुद्दा खत्म हुआ तो बाड़मेर के नेताओ को दूसरा चुनावी मुद्दा ढूंढना पड़ेगा !
पानी के मामले में राष्ट्रपति पर अभद्र टिपण्णी कर अपनी लाल बत्ती गँवा चुके पूर्व पंचायती राज राज्य मंत्री अमीन खान भी सरकार को कोस रहे हैं .. उनका कहना हैं की पानी की समस्या का मुख्य कारण कर्मचारियों की संख्या कम होना हैं और लोगो को कोसो दूर से पानी लाना पड़ रहा हैं !


राज्य की अशोक गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेस के सत्ता रूढ़ विधायको का ही आवाज़ बुलंद कर देना अब गहलोत की मुश्किलों को बढाने का काम कर सकता हैं .. और दोनों मुद्दे आम जन से जुड़े हैं इसलिए इसको जनसमर्थन भी कुछ ज्यादा मिलेगा !

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


जिला परिषद की बैठक 
योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन में जन 
प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान 

बाडमेर, 11 अगस्त। जिला परिषद की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का आहवान किया गया। 
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विशेष योजनाओं की बारीकियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कलस्टर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व सम्मति से काम अच्छे होते है तथा उनके बेहतर परिणाम मिलते है। 
जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं से अवगत कराया जाए ताकि जन प्रतिनिधि योजनाओं से वाकिफ होने के साथ इनका प्रभावी कि्रयान्वयन करवा सकें। उन्होने कहा कि बैठक में उठाये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को अधिकारी गम्भीरता से ले तथा उनकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होने योजनाओं का संक्षिप्त नोट बनाकर सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की शेष स्वीकृतियां को निकाल कर समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने प्रत्येक पंचायत समिति में एकएक मॉडल आवास बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना का कार्य तीव्र गति से करने तथा पेयजल आपूर्ति पर विस्तृत चर्चा की गई। 
बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के साथ पारदिर्ता सुनिचत करने को कहा। ं उन्होने पेयजल योजनाओं पर 12 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने को कहा। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों की कि्रयान्विति हो।बैठक में विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, अमीन खां ने योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन पर जोर दिया। वहीं सदस्यों ने पिछली बैठक के दौरान अपने 15 सूत्राी मांग पत्रा पर कार्यवाही के बारे में जानना चाहा। 
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने पिछली बैठक की कार्यवाही तथा उस पर किए गए अमल से अवगत कराया। बैठक में उप जिला प्रमुख गफूर अहमद तथा प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


-2- 
बाडमेर में पर्यटन विकास की 
संभावना तलाशने पर जोर 
बाडमेर, 11 अगस्त। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में पर्यटन विकास से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ चर्चा की गई। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बाडमेर जिले में पर्यटन की संभावना तलाशने तथा यहां पर्यटन का विकास करने एवं पर्यटन के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु पर्यटन अधिकारी का पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करने के लिए कहा। 
पुरोहित ने थार महोत्सव को मरू समारोह जैसलमेर से जोडते हुए आगामी वर्षो की अग्रिम तिथियां तय करने के संबंध में सहायक निदेशक पर्यटन विभाग जैसलमेर को पूर्ण विवरण अंकित करते हुए तिथियां प्रस्तावित करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक देशीविदेशी पर्यटक महोत्सव में शामिल हो सकें। उन्होने देशी विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की कला, संस्कृति, खान पान, वेशभूषा, तीज त्यौहार आदि से रूबरू करने के उदृेश्य से हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में शुरू की गई पेईग गेस्ट आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आवास योजना के तहत आवासों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इसी तरह पर्यटन विभाग की पधारो सा: वे साईड फेसेलिटी स्कीम के तहत नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर यूनिट्स विकसित करने के संबंध में निर्धारित मापदण्डों का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण के साथ कार्य योजना भेजने के निर्देश दिए। 
बैठक में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच 
बारह कार्मिक अनुपस्थित 
बाड़मेर, 11 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रामावि मांजीवाला (बालोतरा) अध्यापक प्रवीणसिंह राठौड, बाबुलाल प्रजापत, श्रीमती कविता व्यास, श्रीमती यशोदा परिहार व प्रबोधक श्रीमती राधा परिहार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राप्रावि मूठली में अध्यापक श्रीमती सुनिता यादव, रासीमावि मूठली में व्याख्याता उमरावसिंह चारण, उप स्वास्थ्य केन्द्र थापन में एएनएम श्रीमती वीरमती, स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में संविदा चिकित्सक दुर्गेशसिंह भाटी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सिवाना परिचारक राकेश भाटी तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम सिवाना में कनिष्ट लिपिक पुनमपुरी व च.श्रे.कर्म. भगवती देवी अनुपस्थित पाए गए। 
0- 




-3-
स्वाधीनता दिवस 
बाड़मेर में जिला कलेक्टर 
गोयल ध्वजारोहण करेंगे 
बाडमेर, 11 अगस्त। स्वाधीनता दिवस 2011 पर बाडमेर जिला मुख्यालय पर झण्डारोहण के लिए अधिकृत राजस्व मंत्राी हेमाराम चौधरी के अस्वस्थ होने के कारण अब जिला कलेक्टर गौरव गोयल ध्वजारोहण करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालयों पर झण्डारोहण के लिए मंत्रिगणों को अधिकृत किया गया था, जिसमें बाडमेर जिले में राजस्व मंत्राी हेमाराम चौधरी को अधिकृत किया गया था। उनके अस्वस्थ होने के कारण बाडमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल ध्वजारोहण करेंगे। 
0-