राजेश यादव समेत 7 आईएएस का तबादला
जयपुर। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव समेत सात आईएएस की तबादला सूची गुरूवार देर रात जारी की गई। आदेशों के अनुसार पीएल अग्रवाल को सदस्य सचिव वित्त आयोग, अखिल अरोड़ा को सचिव वित्त एवं बजट, अर्पणा को कमिश्नर पंचायती राज, आलोक गुप्ता को निदेश माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, नवनीत जैन को कमिश्नर सेटलमेंट लगाया गया है। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव का नाम तबादला सूची में है मगर उन्हें कहां लगाया जाएगा इसका उल्लेख नहीं है।
यादव पर भारी पड़ी मेयर
जयपुर नगर निगम में तैनात राजेश यादव फिलहाल छुटि्टयों पर चल रहें हैं। गौरतलब है कि यादव और नगर निगम की चैयरमेन ज्येति खंडेलवाल के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। उनके स्थानांतरण को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यादव छुटि्टयों पर हैं तथा वे आते ही टे्रनिंग के लिए मंसूरी जा सकते हैं
जयपुर। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव समेत सात आईएएस की तबादला सूची गुरूवार देर रात जारी की गई। आदेशों के अनुसार पीएल अग्रवाल को सदस्य सचिव वित्त आयोग, अखिल अरोड़ा को सचिव वित्त एवं बजट, अर्पणा को कमिश्नर पंचायती राज, आलोक गुप्ता को निदेश माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, नवनीत जैन को कमिश्नर सेटलमेंट लगाया गया है। जयपुर नगर निगम के सीईओ राजेश यादव का नाम तबादला सूची में है मगर उन्हें कहां लगाया जाएगा इसका उल्लेख नहीं है।
यादव पर भारी पड़ी मेयर
जयपुर नगर निगम में तैनात राजेश यादव फिलहाल छुटि्टयों पर चल रहें हैं। गौरतलब है कि यादव और नगर निगम की चैयरमेन ज्येति खंडेलवाल के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। उनके स्थानांतरण को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यादव छुटि्टयों पर हैं तथा वे आते ही टे्रनिंग के लिए मंसूरी जा सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें